35 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बंदी बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम छावनी पहलादपुर निवासी शातिर अपराधी रामशरण उर्फ मोदी पुत्र बदलू को अवैध 35 ग्राम स्मैक के साथ छावनी भट्टे के निकट सूचना के आधार पर बंदी बनाया गया।
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, बंदी बनाया गया रामशरण उर्फ मोदी एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों हरगांव, रामकोट, लहरपुर व कोतवाली सदर में 1 दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि रामशरण के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।
Mar 13 2023, 18:53