गिले शिकवे भुला कर प्यार से गले मिलने का पर्व है होली
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय बशर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आज रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक अरुण सिंह आचार्य थे, इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं रंगों का पर्व होली सभी गिले शिकवे भुला कर प्यार से गले मिलने का पर्व है।
इस मौके पर मैनेजर मोहम्मद जकी बशर ने होली के पर्व पर प्रकाश डाला और सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि अरुण सिंह आचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तरन्नुम, शाहिना, मुस्तकीम, अख्तर, अरशद अंसारी, शाहरुख, फैज, रियाज, नबीहसन दानिश, अयाज, जितेंद्र वर्मा, मौलाना अदनान, साइना मिर्जा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Mar 13 2023, 17:29