आपसी विवाद को लेकर सगे भाई ने भाई भतीजा पर किया जानलेवा हमला

रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत सबदला गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर एक परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हुई।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक भाई ने अपने बड़े भाई, भाभी और भतीजा को घर में हीं बंधक बनाकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

इस हमले में परिवार के चार सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ितों का आरोप है कि चाचा चाची ने घर में हीं बंधक बनाकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है।

बता दें कि एक परिवार के सगे भाइयों में किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच सोमवार को उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद छोटे भाई ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने भाई, भाभी और भतीजा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दिल्ली से डेड बॉडी लेकर लौट रहे एक हीं परिवार के पांच सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार मे मचा कोहराम

रोहतास : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां जिला मुख्यालय सासाराम के मोची टोला मुहल्ले में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की यूपी के अकबरपुर के समीप एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सासाराम निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ बब्लू के कैंसर पीड़ित 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एहसान का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत के पश्चात परिजन एक निजी वाहन से शव लेकर अपने पैतृक घर सासाराम लौट रहे थे। तभी यूपी के अकबरपुर के समीप एक डंफर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार तीन महिला समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में बबलू की पत्नी रुखसार परवीन, बहन सहीमा परवीन, बहनोई गुड्डू, सास जमीला परवीन एवं वाहन चालक शामिल है। 

वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए परिजन मुनव्वर हुसैन ने बताया कि दिल्ली से कैंसर पीड़ित बच्चे का शव लेकर लौट रहे उनके परिवार के पांच सदस्यों की यूपी के अकबरपुर के समीप एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। 

घटना तकरीबन 10 बजे के आसपास की है जिसकी सूचना पर कैंसर पीड़ित बच्चे के पिता मोहम्मद सलीम उर्फ बबलू अपने परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर घटनास्थल की ओर निकल गए हैं। 

बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे को लेकर परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। एक हीं परिवार के पांच सदस्यों की मौत से परिजन बेसुध पड़े हुए हैं तथा लोगों की भारी भीड़ भी उनके निवास स्थल पर जमा हो गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*नजारत कार्यालय में पूरे दिन लटका रहा ताला, आम लोगों को हुई परेशानी

रोहतास : जिले के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मियों की लेटलतीफी आम बात है। लेकिन हद तो तब हो गई जब सासाराम के अंचल कार्यालय स्थित नजारत ऑफिस में शनिवार को कर्मियों की गैरमौजूदगी में पूरे दिन ताला लटका रहा। 

जिससे समस्याओं को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा। 

बता दें कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित भूमि विवाद व अन्य समस्याओं को लेकर प्रतिदिन अंचल कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है। 

वहीं प्रत्येक सप्ताह शनिवार को भूमि संबंधित मामलों के विवाद भी निपटाए जाते हैं। लेकिन नजारत ऑफिस में पूरे दिन ताला बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा दूर दराज से आए लोग ऑफिस बंद देख बैरंग वापस लौट गए। 

हालांकि इस संदर्भ में जब अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं सदर एसडीओ मनोज कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिसके कारण इस मामले में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आपराधिक ग्राफ में बढ़ोतरी, दुष्कर्म की घटनाओं से जिला हो रहा शर्मसार


रोहतास : जिले में पिछले तीन चार दिनों में अलग-अलग जगहों से दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं। जिसने जिले को शर्मशार कर दिया है। 

हवस की आग में जल रहे हैवान मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। जिससे आम लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है तथा जिलेवासी पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। 

हालांकि कई मामलों में पुलिस ने दुष्कर्म में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी सक्रियता दिखाई है। लेकिन बड़ी बात है कि समाज में रह रहे ऐसी विकृत मनोवृति वाले लोगों की मानसिकता आखिर कब बदलेगी तथा कब तक मासूम बच्चियां एवं औरतें इन दरिंदों के हवस का शिकार होती रहेंगी। 

घटना को अंजाम देने वाले दुष्कर्मियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित होने से मानवता भी शर्मसार हो रहा है। 

ताजा मामला दिनारा थाना क्षेत्र से है। जहां एक 9 वर्षीय नाबालिक लड़की से दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

वहीं दूसरी घटना जिले के दरिहट थाना क्षेत्र से सामने आई। जहां एक नाबालिक लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया तथा मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसका पूर्व में हीं आपराधिक इतिहास रहा है। 

जबकि तीसरी घटना बघैला थाना क्षेत्र में घटित हुई। जिसमें एक पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी रखी है।

साथ हीं रोहतास जिले में इन दिनों लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे व्यवसाई व आम लोगों में दहशत का माहौल है तथा ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। 

अपराधियों के बढ़ते हौसलों को देख जहां आम लोगों में रोहतास पुलिस के खिलाफ काफी रोष है। वहीं पुलिसिया कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिससे पार पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती समेत अन्य मुद्दों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एकदिवसीय धरना का किया आयोजन

रोहतास : शहर के फजलगंज स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। 

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह एवं संचालन प्रधानसचिव जगन्नाथ सिंह ने किया। 

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 

जबकि नगर परिषद व पंचायत के शिक्षकों को 8 किलोमीटर की परिधि में आने पर आवास भत्ता बंद कर दिया गया है। इसलिए शिक्षक संघ समान काम का समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना, ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा पूर्व प्रशिक्षण एवं दक्षता आधारित वेतन विसंगति दूर करने तथा मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार देने सहित शिक्षा व शिक्षक हित में 24 सुत्री मांगों को लेकर 15 मार्च को बिहार विधान सभा पटना के समक्ष एकदिवसीय धरने का आयोजन करेगी। जिसमें जिले के सभी शिक्षक शामिल होंगे। 

धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष भाई बब्लू, संतोष कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, अनिल त्रिपाठी, जसामुदीन अंसारी, विजय कमार, चंदन कुमार, रामनाथ सिंह, संजय कुमार,मोहम्मद कमरान, सुमन कुमार सुमन, अनिल कुमार, राजाराम सिंह, संजय तिवारी सहित बहुत से शिक्षक उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ससुराल में युवक की हत्या, मृतक के परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

रोहतास : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनी गांव से एक युवक को ससुराल पक्ष द्वारा जहर देकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक भोजपुर जिले के बगेन गांव का रहने वाला बताया जाता है। 

मृतक के परिजनों का आरोप है कि बगेन के मोहम्मद इमामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद शमशाद अपने ससुराल रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोहनी गांव आया था। जहां ससुराल पक्ष से विवाद के बाद ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला। 

वहीं युवक की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

हालांकि बिक्रमगंज पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है तथा फिलहाल मौत के कारणों की जांच पड़ताल जारी है। लेकिन पुलिस को आरोपों के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

 

रोहतास: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रोहतास महिला महाविद्यालय के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, रोहतास महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह, महिला हेल्प लाइन की आफरीन तरन्नुम, जीविका की ओर से डीपीएम अरुण कुमार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

ततपश्चात कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यवहार न्यायालय के प्रधान सहायक सह सिरिस्तेदार मनोज कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने महिलाओं को संविधान प्रदत अधिकारों एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

सभा को संबोधित करते हुए रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में आयी जागरूकता को स्वावलंबन की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया।

 रोहतास महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और समाज शास्त्र के अध्येता डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक पुनर्जागरण एवं आर्थिक स्वावलंबन ही महिला सशक्तिकरण की दिशा निर्धारित करता है। 

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की उपादेयता और महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदान को रेखांकित किया। वरीय अधिवक्ता संजय कुमार तिवारी ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को पुनर्परिभाषित करने पर बल दिया। 

वहीं पैनल अधिवक्ता श्रीमती राधिका शर्मा ने सामाजिक जीवन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उसके निवारण संबन्धी विधिक सहायता को विस्तृत रूप से बताया।

अपनी ओजपूर्ण कविता के साथ पीएलवी सुगान्ती कुमारी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के सशक्त होने की गाथा को अपने गीतों से नया स्वर दिया। 

मौके पर महाविद्यालय की छात्राएं, पीएलवी, आशा एवं जीविका कार्यकर्ता सहित लोक अदालतकर्मी राजीव कुमार, राजेश प्रभात, अमरेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

9 साल की बच्ची से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार


रोहतास: दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर गांव में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है। 

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय परिषद भेज दिया है। 

जिसे न्यायालय के आदेश के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा। जबकि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। 

वहीं घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि विगत पांच मार्च को संध्या लगभग चार बजे पीड़ित बच्ची एवं उसका भाई घास काटने के लिए बधार में गए थे। 

कुछ देर बाद पीड़िता का भाई प्यास लगने के कारण घर वापस आ गया। जिसके कुछ देर बाद ही पड़ोस का एक लड़का वहां पहुंच गया तथा पीड़िता को अकेला देख उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। 

तभी वहां गांव का ही चतुराई राम का पुत्र धर्मेन्द्र राम (26 वर्ष) भी पहुंच गया और बच्ची के साथ उसने भी दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि जब बच्ची ने घर आकर घटना के संबंध में अपनी मां को आपबीती सुनाई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जिसके बाद थाने पर जाकर आवेदन दिया।

रोहतास: गला रेतकर युवक की हत्या, शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस

रोहतास: करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवलिया गांव के बधार से शुक्रवार को एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। प्रथम दृष्टया मामला युवक की गला रेत कर हत्या का प्रतीत होता है। 

जिसमें अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को गांव के बाजार में फेंक दिया। गांव के बधार में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है तथा लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं। 

घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब अमवलिया गांव के किसान दोपहर में अपने खेत की तरफ गए तो देखा कि एक युवक का शव गांव के बधार में पड़ा हुआ है। किसानों ने शव देखकर शोर- गुल किया तो गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा थाने को सूचित किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची करगहर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले शिनाख्त में जुटी हुई है। 

वहीं इस घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी शव देखने के लिए जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक ब्लेड और एक कलम भी बरामद किया है तथा शव के आसपास घासों पर काफी खून गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। 

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि संभवतः युवक की हत्या गला रेतकर की गई है तथा गर्दन के पास चाकू से रेतने का निशान भी है। 

हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लेकिन बधार में अज्ञात शव मिलने की घटना के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो बच्चे हुए घायल

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज सासाराम पथ पर कांव नदी पुल के समीप गुरुवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। जबकि इस घटना में बाइक सवार दो अन्य बच्चे सुरक्षित बताए जाते हैं। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर जिले के अगिआंव थाना अंतर्गत तार निवासी कन्हैया भगत दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी कांव नदी पुल के समीप बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई तथा इस घटना में दोनों बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं। 

घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया। 

वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी