प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती समेत अन्य मुद्दों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने एकदिवसीय धरना का किया आयोजन
![]()
रोहतास : शहर के फजलगंज स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह एवं संचालन प्रधानसचिव जगन्नाथ सिंह ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
जबकि नगर परिषद व पंचायत के शिक्षकों को 8 किलोमीटर की परिधि में आने पर आवास भत्ता बंद कर दिया गया है। इसलिए शिक्षक संघ समान काम का समान वेतन, पुरानी पेंशन योजना, ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा पूर्व प्रशिक्षण एवं दक्षता आधारित वेतन विसंगति दूर करने तथा मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार देने सहित शिक्षा व शिक्षक हित में 24 सुत्री मांगों को लेकर 15 मार्च को बिहार विधान सभा पटना के समक्ष एकदिवसीय धरने का आयोजन करेगी। जिसमें जिले के सभी शिक्षक शामिल होंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड अध्यक्ष भाई बब्लू, संतोष कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, अनिल त्रिपाठी, जसामुदीन अंसारी, विजय कमार, चंदन कुमार, रामनाथ सिंह, संजय कुमार,मोहम्मद कमरान, सुमन कुमार सुमन, अनिल कुमार, राजाराम सिंह, संजय तिवारी सहित बहुत से शिक्षक उपस्थित थे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी




Mar 11 2023, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k