गिरिडीह में आधी रात को 20 हांथियों के झुंड़ ने जमकर उत्पात मचाया,लाखों की सम्पति की हुई क्षति
(झारखंड डेस्क)
गिरिडीह: गिरिडीह में हाथियों के उत्पात से जनजीवन तवाह है।लगातार हाथियों के कारण लोगों की जानमाल की क्षति हो रही है जिसके कारण लोगों के बीच दहशत है।
ताजा घटना गिरिडीह के बिरनी प्रखंड अंतर्गत खरखुन्दो गांव के टोला डुमरियासिंगा में आधी रात को 20 हांथियों के झुंड़ ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने घरों के खिड़की और दरवाजों को तोड़ते हुए चार घरों में प्रवेश किया और वहां रखे अनाज को चट कर गया।
इस दौरान उन घरों के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। हाथियों के झुंड डुमरी से बराकर नदी पार कर बिरनी के उक्त गांव मंगलवार रात करीब 11:30 बजे पहुंचा। गांव के सभी ग्रामीण अपने अपने घरों के अंदर गहरी नींद में सोए थे।
तभी हाथियों का झुंड पहुंच सबसे पहले चंचला देवी के पीएम आवास में लगी लोहे की खिड़की को तोड़ दिया। घर के अंदर प्रवेश कर हाथियों ने चार बोरा चावल और एक बोरा धान का बीज को चट कर दिया और वहां रखे अलमारी, बक्सा और पलंग तोड़ दिया।
करीब लाखों का नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका सिंह का पीएम आवास की खिड़की तोड़ कर चावल खा गया।करीब दस हजार का नुकसान हुआ है। इसके अलावा गजराज ने हेमलाल सिंह की अर्ध निर्मित पीएम आवास की दीवार तोड़ दी और ईश्वर सिंह के पीएम आवास की खिड़की तोड़ा दी।
वहां से निकल कर सुखदेव सिंह की बारी में लगा प्याज टमाटर, चना , बैगन,पालक वगैरह को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे करीब 30 हजार की क्षति हुई है। रोहन सिंह की बारी में घोरान तोड़ कर,प्याज ,टमाटर आदि को क्षति कर दिया। राजू यादव के बगान में लगे आम के पेड़ को हाथियों ने नष्ट कर दिया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। बुधवार सुबह वन विभाग वनकर्मी अन्नू सोरेन ने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड बराकर नदी पार कर डुमरी की ओर चला गया।
ग्रामीण व गृहस्वामी सजग नही होते तो झुंड कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया रहता और बड़ी घटना हो जाती। इस क्रम में सामाजिक एकता मंच ने 50 किलो चावल चंचला देवी को खाने के लिए दिया ।
Mar 09 2023, 17:56