ट्रेड यूनियन के राज्य सम्मेलन को लेकर जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ की हुई महत्वपूर्ण बैठक
![]()
रोहतास : भागलपुर के कहलगांव स्थित एनटीपीसी अंतर्गत इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के राज्य सम्मेलन के पूर्व गुरुवार को शहर स्थित मुरादाबाद में जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता दिलशेर बेग ने किया।
इस दौरान आगामी 19 एवं 20 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन के पूर्व 12 मार्च 2023 को जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के प्रथम जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
चर्चा के शुरुआत में संघ के महासचिव कामरेड दिनेश कुमार सिंह ने रोहतास के सभी नगरों एवं नगर पंचायतों में सम्मेलन की राजनीतिक एवं संगठनात्मक तैयारी का लेखा–जोखा पेश करते हुए कहा कि दिनांक 12 मार्च 2023 को डिहरी नगर के अब्दुल कईम अंसारी नगर भवन में आयोजित संघ के प्रथम जिला सम्मेलन में सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी नगर परिषद् क्षेत्रों के अलावा विभिन्न नगर पंचायत क्षेत्रों से करीब सौ से अधिक चुने हुए प्रतिनिधियों को सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ अन्य प्रतिनिधि भी सम्मेलन में मौजूद होंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश दास कनौजिया सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
वहीं बैठक को संबोधित करने वालो में जिला कमेटी के अन्य सदस्य मकसूद खान, दिनेश चौधरी, हिरन यादव, फिरोज खान, मो० अलाऊ, संजय शर्मा, महेंद्र सिंह यादव, भगेलू पासवान, श्रीभगवान सिंह, दिलीप गुप्ता आदि शामिल रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी





Mar 09 2023, 15:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k