शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शब-ए-बरात एवं होली सम्पन्न कराने हेतु किया गया फ्लैग मार्च, डीएम और एसपी भी रहे मौजूद


बेतिया - शब-ए-बरात, होलिका दहन एवं होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। लगातार संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर पेट्रोलिंग करायी जा रही है। इसके साथ ही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया के नेतृत्व में जिलास्तर पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे। यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों यथा-कलेक्ट्रेट चौक, बस स्टैंड चौक, हरिवाटिका चौक, बारी टोला, लालगढ़ चौक, सिंगाछापर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सुप्रिया चौक, छावनी चौक, मनुआपुल चौक, जमादार टोला, काली बाग चौक, जोड़ा इनार चौक, मोहम्मद नगर, संत घाट चौक, नया टोला, इंदिरा चौक, इलमराम चौक, द्वारदेवी चौक, लिबर्टी सिनेमा चौक, टाउन थाना, बुलाकी सिंह चौक, नया बाजार चौक, राज ड्योढ़ी चौक, संत कबीर चौक, मीना बाजार, आलोक भारती चौक, भोला एमपी चौक, बसवरिया, इमली चौक, पीपल चौक, केआर रोड, बंगाली कॉलोनी, दुर्गा बाग मंदिर चौक आदि से होकर गुजरा। इस दौरान जिलेवासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहार मनाने की अपील की गई। 

जिलेवासी किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। हुड़दंगियों, असामाजिक तथा शरारती तत्वों, अपराधकर्मियों, उप्रदवियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पूर्व की घटनाओं के मद्देनजर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अत्यंत ही सावधानी बरत रहे है। सूचना तंत्र को स्ट्रॉग रखा गया है तथा छोटी-छोटी सूचनाओं को भी अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की जा रही है।

वहीं लगातार पेट्रोलिंग, छापेमारी करायी जा रही है। गश्ती के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की अच्छे तरीके से जांच की जा रही है। साथ ही विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट का निर्माण तथा ट्रॉली लगाकर वाहनों तथा व्यक्तियों की जांच की जा रही है तथा रोको-टोको अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। सादे लिबास में पुलिस अधिकारी प्रत्येक गतिविधि तथा संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस हेतु साइबर सेल को पूरी तरह एक्टिव मोड में रहकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर रहे हैं।

शब-ए-बारात पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा विश्व शांति एवं मानवता की रक्षा के लिए विशेष प्रार्थना का किया गया आयोजन

बेतिया - आज दिनांक 7 मार्च 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में पवित्र शब ए बरात के अवसर पर विश्व शांति एवं मानवता की रक्षा के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 

जिसमें अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया सामाजिक कार्यकर्ता नविंदु चतुर्वेदी अल्बान के संपादक डॉक्टर सलाम एवं डॉक्टर मोहम्मद महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पवित्र शब ए बरात दक्षिण एशियाई, मध्य एशियाई, दक्षिण पूर्व एशियाई और मध्य पूर्वी मुस्लिमों में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव है। इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान महीने की 15वीं रात (सिर्फ 15 तारीख की रात)।शब-ए-बारात मनाया जाता है।

 

कहा कि शब-ए-बारात,दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहाँ शब का अर्थ रात होता है वहीं बारात का मतलब बरी होना होता है। शब-ए-बारात को दक्षिण पूर्व एशिया में एक प्रमुख घटना माना जाता है, सामूहिक रूप से प्रार्थना करते हैं और अपने गलत कामों की क्षमा मांगते हैं।ऐसा माना जाता है कि यह उन्हें पूरे वर्ष के लिए सौभाग्य प्रदान करता है एवं उन्हें उनके पापों से मुक्त करता है। अनेक विद्वानों का मानना है कि यह एक ऐसी रात भी है जब अपने मृत पूर्वजों को क्षमा करने के लिए प्रार्थना की जाती है।  

एक हदीस परंपरा के अनुसार यह ज्ञात है कि हजरत मुहम्मद स0 वा0वसल्लम इस रात बकी के कब्रिस्तान में गए थे और उन्होंने वहां दफन किए गए मुसलमानों के लिए प्रार्थना की थी। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फज़ीलत (महिमा) की रात मानी जाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।

यह अरब में लैलतुल बराह या लैलतुन निसफे मीन शाबान के नाम से जाना जाता है। यह शब-ए-बारात के नाम से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, अफ़ग़ानिस्तान , नेपाल एवं दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में विशेष रूप से मनाया जाता है । ऐसी मान्यता है कि इस रात विश्व के सारे मनुष्यों की 1 वर्ष की हिसाब किताब फरिश्तों के सुपुर्द किया जाता है। जिस पर फरिश्ते 1 वर्ष में इसे गाइडलाइन के अनुसार पूरा करते हैं। इब्नबतूता ने भी अरबी महीने शाबान के 12 से 15 तारीख पर विशेष प्रार्थनाओं का उल्लेख किया है।

बेतिया: ड्रॉप गेट/ट्रॉली अधिष्ठापन कर लगातार चलायें रोको-टोको अभियान- जिलाधिकारी।


जांच के दौरान ब्रेथ एनालाईजर सहित अन्य जांच संसाधनों का करें उपयोग।

बिना साईलेंसर के बाईक चलाने वाले तथा नाबालिग चालकों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक।

नियमानुकूल जुर्माना के साथ बाइक भी होगी जब्त।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में शब-ए-बरात एवं होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीपीओ, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीएम तथा एसडीपीओ, नरकटियागंज/बगहा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडलवार विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान एसडीएम तथा एसडीपीओ बगहा द्वारा बताया गया कि 26 अतिसंवेदनशील तथा 15 संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। 14 जगहों पर ड्रॉप गेट/ट्रॉली का अधिष्ठापन कर गहन जांच करायी जा रही है। ड्रॉप गेटों पर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर से भी जांच करायी जा रही है। आज फ्लैग मार्च निकाला जायेगा।

नरकटियागंज एसडीएम तथा एसडीपीओ द्वारा बताया गया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए पेट्रोलिंग करायी जा रही है। ड्रॉप गेट तथा ट्रॉली लगाकर नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शांति समिति की बैठक सभी थानों में करा ली गयी है। डीजे संचालकों के साथ भी मीटिंग कर सख्त हिदायत दे दी गयी है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि होली तथा शब-एक बरात को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में उक्त पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। असामाजिक, शरारती, हुड़दंगियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करनी है।

उन्होंने कहा कि ड्रॉप गेट/ट्रॉली का अधिष्ठापन कर रोको-टोको अभियान लगातार चलना चाहिए। इस दौरान रिकवरी होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें। साथ ही ब्रेज एनालाईजर मशीन से जांच भी लगातार कराते रहे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि विवादों को लेकर भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतनी है। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध को लेकर चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर सघन छापेमारी सुनिश्चित की जाय तथा गिरफ्तारी, बरामदगी सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाय। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि साईलेंसर निकाल कर बाईक संचालन करने वाले व्यक्तियों के वाहन को एमभी एक्ट के तहत जुर्माना किया जाय तथा उसे जब्त भी किया जाय। साथ ही नाबालिगों द्वारा बाइक संचालन करने पर 25 हजार रूपये जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई की जाय।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत आज चौकीदारों परेड करायी गयी है। चौकीदारों के माध्यम से बहुत सारे फीडबैक प्राप्त हुए है। प्राप्त फीडबैक के आधार पर शराब कारोबारियों, स्प्रिट कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर मद्य निषेध को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जाय। क्यूआरटी टीम पूरी तरह से रेडी पोजिशन पर रहेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

बेतिया - जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स को निर्देश दिया गया कि जिन आवेदकों का आवेदन स्वीकृत हो गया हैं, उन्हें 15 मार्च तक भुगतान करने की कार्रवाई करें। इसके साथ ही स्वीकृति हेतु लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफई योजना अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकर्स की भूमिका अहम है। सकारात्मक भावना के साथ तीव्र गति से क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित किया जाय। रूचि नहीं लेने वाले तथा बेवजह मामला लंबित रखने वाले बैंकर्स के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।

समीक्षा के क्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पीएमईजीपी में 93 स्वीकति के विरूद्ध मात्र 36 भुगतान होने पर जिलाधिकारी द्वारा नराजगी व्यक्त की गयी और सभी बैंकों के डीसीओ को संबंधित शाखा से सम्पर्क कर 15 मार्च तक भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि आर-सेटी से समन्वय स्थापित कर ईडीपी प्रशिक्षण हेतु लंबित आवेदकों का प्रशिक्षण पूरा कराएं।

प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा बैंकवार की गयी। इस योजना में जिला को आवंटित कुल भौतिक लक्ष्य 117 के विरूद्ध मात्र 30 की स्वीकृति दिए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया एवं सभी बैंकों के डीसीओ को निदेश दिया गया कि बैंक शाखाओं में लंबित सभी आवेदनों को 15 मार्च तक स्वीकृति एवं भुगतान कर निष्पादित करें।

इस अवसर पर एसबीआई, चनपटिया द्वारा पीएमएफएमई अंतर्गत सुनील कुमार साह को 13 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह सहित अग्रणी जिला प्रबंधक, क्रेडिट मैनेजर, एसबीआई, बेतिया/उतर बिहार ग्रामीण बैंक तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

खराब सरकारी चापाकलों को ठीक करेगा मरम्मति दल, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेतिया - गर्मी के मद्देनजर जिलेवासियों को पेयजल की समस्याओं से जूझना नहीं पड़े, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। खराब चापाकलों को फंक्शनल कराने हेतु त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी। इस निमित आज जिलाधिकारी द्वारा चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें तथा जिले के सभी सरकारी चापाकलों को अविलंब फंक्शनल करें तथा नियमित रूप से फंक्शनलिटी की निगरानी करते रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आमजनों द्वारा खराब चापाकलों की सूचना देने पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए, चापाकल को ठीक करायें तथा पेयजल सुचारू करायें।

कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के लिए एक-एक मरम्मति दल आज से भ्रमणशील रहकर खराब चापालकों को दुरूस्त करेगा तथा पेयजल सुचारू करेगा। उन्होंने बताया कि मरम्मति दल में एक मिस्त्री, 02 हेल्पर आवश्यक संसाधनों यथा-पलंजर, चेक वॉल्ब, बफेट, वासर, नट-वोल्ट, हेड, हैंडिल सहित अन्य सामग्रियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहकर खराब सरकारी चापाकलों को ठीक करेंगे।

उन्होंने बताया कि खराब चापाकलों के बारे में आम जनमानस लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-06254-295145 पर जानकारी दे सकते हैं। त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए चापाकल को दुरूस्त कराया जायेगा। इसके साथ ही प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के दूरभाष नंबर पर संपर्क पर जानकारी दी जा सकती है।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया, श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा 08 महिला पम्प संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बेतिया - लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र वितरण-सह-जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया, श्री दीपक कुमार सहित सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल योजना का सफलतापूर्वक दीर्घकालीक अनुरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 08 महिला पम्प संचालकों को आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाली पम्प संचालकों में रूही बेगम, मक्छी देवी, कांती देवी, लक्ष्मी देवी, शकुन्तला देवी, रेखा देवी, हिमा देवी, गुड़िया देवी के नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही जिलास्तरीय कार्यशाला में मुख्यतः यह बताया गया कि हर घर नल का जल से महिलाओं का घरेलू जीवन काफी आसान हुआ है। अब कुआं या चापाकल से पानी भरने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है।

साथ ही नल जल योजना के क्रियान्वयन के कारण जल का सदुपयोग करने में भी महिलाओं की अहम भूमिका के बारे में बताया गया।

*सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया आह्वान,प्राकृतिक फूलों फलों से बने रंगों से खेलें फ्रेंडली होली*

बेतिया : आज 6 मार्च को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में फूलों फलो एवं पेड़ पौधों से बने प्राकृतिक रंगों से फ्रेंडली होली भारत एवं दक्षिण एशिया का महत्वपूर्ण सामाजिक एवं सांस्कृतिक त्योहार मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ.शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि फूलों फलो पौधों के पत्तियों एवं पौधों से बने प्राकृतिक रंगों से बने हर्बल रंगों से फ्रेंडली होली मनाएं ।

स्वच्छता पॉलिथीन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बर्तनों का बहिष्कार करते हुए रंगों का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं। 

इस अवसर पर डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने आह्वान करते हुए कहा कि फूलों फॉलो पौधों से बने प्राकृतिक रंगों से भारत एवं दक्षिण एशिया में सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय त्यौहार होली का आरंभ प्राकृतिक होली के रूप में करे। 

इस प्रकार कृत्रिम एवं रासायनिक रंगों से शरीर के साथ पर्यावरण को भी पहुंचने वाले अनेक घातक प्रभावों से बचा जा सकता है। 

इस अवसर पर डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल , पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं डॉ एजाज अहमद ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण के साथ फ्रैंडली होली अभियान देशभर में चलाया जा रहा है ।पूरे देश में स्वच्छ एवं पर्यावरण की दृष्टि से यह अभियान अति महत्वपूर्णहै। 

पूरे देश में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों को जागृत किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न सरकारों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आम जनमानस को प्राकृतिक रंगों से फ्रेंडली होली खेलने के लिए जागृत किया जा रहा है। अभियान मील का पत्थर साबित होगा। 

विभिन्न फूलों फलो पेड़ की पत्तियों एवं पौधों से बने प्राकृतिक रंगों से शरीर को लाभ पहुंचेगा। साथ ही त्वचा संबंधी विभिन्न बीमारियों से लोग बस सकेंगे।

तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले के विरोध में एबीवीपी ने फूंका बिहार सरकार का पुतला

बेतिया : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया द्वारा नगर के सोआ बाबू चौक पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले के विरोध में बिहार सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में नितीश कुमार मुर्दाबाद, नीतीश कुमार कुर्सी छोडो, बिहार सरकार मुर्दाबाद, तमिलनाडु सरकार मुर्दाबाद आदि नारे भी लगे।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे अभाविप के जिला संयोजक अभिजीत राय ने बताया की बिहार सरकार तमिलनाडु में बिहारियों के उपर हो रहे हमले में बिल्कुल नीरस रवैया दिखा रही है, बिहार सरकार को वहां के प्रवासी बिहारियों के सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। बिहार में नाम मात्र का लोकतंत्र बचा हुआ है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशन श्रीवास्तव, ऋषिक चौरसिया व विशाल झा मोहित गुप्ता ने कहाँ की बिहार का दुर्भाग्य है की हमारे राज्य में ऐसी दुर्भावना से ग्रसित सरकार राज्य कर रही है। आज सरकार का प्रवासियो के साथ दोहरा रवैया बता रहा है की उन्हें कुर्सी के आलावा किसी की भी चिंता नहीं है।

कार्यक्रम में प्रमुखता से आशीष गुप्ता, अमन शर्मा, अंशु कश्यप, अनमोल तिवारी, रंजीत श्रॉफ, मोहित गुप्ता, संजय यादव सितांशु मिश्रा, अभयानन्द दीक्षित, अभिषेक यादव उपस्थित रहे।

बेतिया: नगर निगम बोर्ड की पहली साधारण बैठक चर्चा के बाद करीब दो सौ करोड़ खर्च के अकतीस प्रस्तावोंपर लगी मुहर

बेतिया: नगर परिषद से प्रोन्नत हुए नगर निगम बोर्ड की पहली सामान्य बैठक शनिवार को देर शाम संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया और संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया। वही नगर निगम की मनोनीत महापौर 2021 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित की भी इस महत्वपूर्ण बैठक में सहभागिता महत्वपूर्ण रही। जिनका उत्साहपूर्ण माहौल में जोरदार स्वागत महापौर और नगर आयुक्त के साथ सभी पार्षदगण ने किया।इस महत्वपूर्ण बैठक में उप महापौर गायत्री देवी समेत वही बैठक आरंभ से पूर्व नगर आयुक्त शंभू कुमार ने महापौर श्रीमती सिकारिया, उप महापौर गायत्री देवी समेत सभी नगर पार्षदगण का स्वागत किया। वही महापौर ने कहा कि मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी एकतीस प्रस्तावों पर अमल के लिए आप सभी के रचनात्मक सहयोग की प्रार्थना है। क्योंकि मेरा मानना है कि मेरे द्वारा प्रस्तावित सभी तीस प्रस्तावों पर अमल सुनिश्चित हो जाए तो सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास का मेरा और आप सभी का सपना और संकल्प सचमुच साकार हो जायेगा। बैठक सर्व सहमति से कुल 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। जिसमें आगामी बरसात से पूर्व सभी 46 वार्डों में जल निकासी और जल जमाव से मुक्ति के लिए नालों की युद्ध स्तर पर सफाई व उड़ाही शामिल है।इसके साथ ही ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान के समतलीकरण एवं जीर्णोद्धार, महाराजा स्टेडियम का जीर्णोद्धार,शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण एवं नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से अवस्थित स्‍टेडियम/नजर पार्क सहित अन्य पार्क/खेल मैदानों में आवश्‍यकतानुसार महिला चेजिंग रूम, शौचालय, वाटर एटीएम/प्याऊ निर्माण के साथ जीर्णोद्धार, खेल मैदानों के आसपास झूला के साथ ओपेन जीम के लिए स्‍थल चयन कर निर्माण, इंडोर स्टेडियम निर्माण पर विचार विमर्श। महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के साथ ई. लाइब्रेरी स्‍टडी सेंटर और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्री वाई फाई जोन एवं सेल्फ स्टडी सेंटर के निर्माण की योजना के चयन पर विचार विमर्श। नगर निगम क्षेत्र के महादलित मुहल्लों और अन्य उपलब्ध उपयोगी स्थलों पर शौचालय व प्रसाधन एवं आधुनिक सामुदायिक भवनों के निर्माण और पूर्व से बने सामुदायिक भवनों, सार्वजनिक शौचालयों, मुत्रालयों के जिर्णोधार एवं रख रखाव के लिए योजना चयन, मोबाइल टॉयलेट लेने के लिए विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत सभी सार्वजनिक तालाब, पोखरों एवं छठ घाटों का ऐतिहासिक सागर पोखरा के तर्ज पर जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण के लिए योजनाओं के चयन, सभी तालाब पोखरों के किनारे नाला एवं वाकिंग ट्रैक निर्माण के लिए विचार विमर्श। नगर निगम क्षेत्र में नव अधिग्रहित क्षेत्रों में स्ट्रीट और हाईमास्ट लाइट लगवाने के साथ पूर्ववर्ती क्षेत्र में भी स्ट्रीट व हाईमास्क लाइटों को लगवाने एवं मरम्‍मती के साथ स्‍ट्रीट लाइट पोलों पर तिरंगा पाइप / रोप लाइट लगवाने एवं पोल पर लगी लाइट्स के रिपेयरिंग हेतु हाइड्रा को मुहैया कराने, निगम क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के उलझे हुए ओपन वायर की जगह कवर वायर लगाने, डेड पोल एवं रोड के बीच में लगे पोलो को हटाने का कार्य शामिल है।

इसके साथ ही सघन शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात के लिए नए मल्टीलेयर पार्किंग स्थल के निर्माण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं बड़े वाहनों के प्रवेश से शहर के जाम को देखते हुए सघन शहरी क्षेत्र से बाहर मंडी विकसित करने एवं निगम क्षेत्र में बहुउद्देशिय मार्केट कॉम्पलेक्स निर्माण और नगर निगम क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन निर्माण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित किए गए सामानों को बेचने के लिए कमर्शियल भवन पर विचार विमर्श कर पारित किया गया। वही न्यू बस स्टेंड के आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार कर बहुउद्देशिय बस स्टैंड निर्माण एवं नए बस स्‍टॉप/स्टैंड निर्माण एवं रैन बसेरो के निर्माण/जीर्णोद्धार पर विचार विमर्श।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों के नए आवेदन प्राप्त करने और योजनाओं के विधिवत चयन एवं पुरानी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।

नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में उत्तम साफ सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई संसाधन और कर्मियों की वार्ड वार प्रतिनियुक्ति एवं नियमित फोगिंग पर विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र में ठोस अवशिष्ट कचरा प्रबंधन को लागू करने के साथ वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, धरोहरों की नियमित साफ सफाई, कमर्शियल स्थानों की सफाई को और प्रभावी बनाने पर, सफाई कार्यो का सुगमता पूर्वक प्रवेक्षण हेतु जमादारों को वॉकी टॉकी उपलब्ध कराने एवं मा. पार्षदगण को लेपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों के निःशक्त जनों के कल्याण एवं सहाय सामग्री उपलब्ध कराने, असहाय वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम का निर्माण/जीर्णोद्धार, बच्चों के लिए विद्यालय निर्माण पर विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए कैचर वैन/टोइंग वैन की खरीदारी और व्यवस्था बनाने के लिए विचार विमर्श।ऐतिहासिक मीना बाजार का सौन्‍दर्यीकरण, जलनिकासी, पहुँचपथ, आंतरिक पथ, डस्‍टबिन लगाना, शौचालय निर्माण, बैकिंग सुविधा उपलब्‍ध कराने, पार्किंग एवं अन्‍य सुविधाए मुहैया कराने पर चर्चा।नगर निगम स्‍तर से जरूरी स्‍थानों पर निगम स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के स्‍थापन एवं संचालन पर विचार विमर्श। समस्‍त नगर निगम क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, साइनेज वोर्ड लगाने, पूर्व से स्‍थापित महापुरूषों की मूर्तियों के ऊपर छत निर्माण एवं सौन्‍दर्यीकरण, नए चौक चौराहों का सौन्‍दर्यीकरण/महापुरुषों की मूर्तियाँ लगाना, चौक चौराहों एवं अन्‍य सार्वजनिक जगहों पर फव्‍वारें, 'आई लव बेतिया' का सेल्‍फी प्‍वांइट निर्माण, हेरिटेज रोड निर्माण, धरोहरों की सुरक्षा एवं सौन्‍दर्यीकरण, प्‍याऊ निर्माण, कुंआ जीर्णोद्धार, विशाल तिरंगा झंडा लगवाना, पानी टंकी पर स्वच्छता चित्र / मिथिला पेटिंग कराने, सोख्ता निर्माण, सीसीटीवी से वंचित क्षेत्रों में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाना एवं प्रवेश द्वार निर्माण / स्थानांतरण, पार्किंग स्थल निर्माण /जीर्णोद्धार पर विचार विमर्श।बेतिया में बढ़ते प्रदूषण एवं उड़ते धूल कण के बढ़े प्रकोप पर नियंत्रण के लिए विचार विमर्श। बेतिया नगर निगम को आकर्षक बनाने के लिए आम लोगों के मनोरंजन के व्‍यवस्‍था के तहत सार्वजनिक स्‍थान पर मेगा एलईडी स्‍क्रीन एवं जनजागरूकता के लिए विभिन्‍न्‍ जगहों पर इ-बोर्ड ;(इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड) पर सूचना प्रसारण कराने पर चर्चा एवं विचार। नगर निगम क्षेत्र में आवश्‍यकतानुसार पारंपरिक / विधुत शवदाह गृह के निर्माण, शव वाहन, एम्बुलेंस, शव डीप फ्रिजर एवं शवदाह गृह पर निबंधन व्‍यवस्‍था को प्रभावी बनाने पर विचार विमर्श। 

नगर निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक व सरकार भूखंडो की पहचान, उपयोग, चाहरदीवारी एवं सुरक्षा पर चर्चा। ग्रीन बस एवं वैन से नगर परिवहन सेवा शुरू करने के लिए विचार विमर्श। 

सीएनजी स्‍टेशन लगवाने की कार्रवाई के लिए विचार विमर्श एवं सरकार को अनुरोध पत्र भेजने, डीजल/पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को बैट्री चालित वाहनों में परिवर्तित करने एवं निगम के विभिन्न जगहों पर बैट्री चालित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन निर्माण पर चर्चा।नगर निगम क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग से जाम की समस्‍या के स्थायी निदान के लिए बानुछापर, सिंगाछापर, छावनी एवं अन्य स्‍थानों पर ओवरब्रिज/अंडर पास बनवाने के लिए रेल प्रशासन / पथ निर्माण विभाग से अनुरोध पर विचार विमर्श। 

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्‍न स्‍थानों पर घर-घर में अनुपयोगी वस्‍तुओं को जमा करने और उसके पुर्नउपयोग के स्‍टैंड / स्टाल / हेल्पिंग हैंड्स के निर्माण पर चर्चा।नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पुराने जर्जर भवन का मूल्यांकन के आधार पर डाक कर शेष भाग में पी.सी.सी. कार्य कराने, नगर निगम प्रशासनिक भवन का मॉडल के अनुरूप भवन की संरचना में परिवर्तन, निगम के वाहनों के लिए शेड निर्माण एवं पुरानी अनुपयोगी जर्जर गाडियों की नीलामी, नए प्रशासनिक भवन निर्माण हेतु चर्चा |मुख्यमंत्री सात निश्चय नल-जल योजना के अंतर्गत सभी नगर निगम वासियों को जल्द से जल्द शुद्ध पेय जल उपलब्द कराने पर चर्चा | विज्ञापन निति 2023 के कार्यान्वयन एवं राजस्व वृद्धि हेतु विभिन्न सैरातो पर चर्चा |

वर्ष 2023-24 के लिए बजट के प्रारूप पर चर्चा।नगर निगम क्षेत्र के मुख्‍यमंत्री सात निश्‍चय कच्ची नाली गली योजना के अंतर्गत सड़क एवं नाला निर्माण, सभी 46 वार्डों से अन्‍य मद से कच्‍चे नाला का निर्माण, सभी पुल पुलिया निर्माण, पुराने ईंटो से बने जर्जर पुल पुलिया के जगह आरसीसी पुलिया निर्माण, पुल पुलिया के नीचे लोहे की जाली (ग्रेटिंग) निर्माण, नगर निगम से निकलने वाले जल निकासी में अवरोधक बने बासठ पुल का जीर्णोद्धार, पक्की फुलवारी सहित सभी जल जमाव वाले स्थानों के जल निकासी की व्यवस्था, अंडर ग्रांउड सिवरेज, सिवरेज ट्रिटमेंट प्‍लांट, स्टोर्म वाटर स्ट्रक्चर, जल निकासी हेतु बाढ़ के पानी को नदियों से मिलाने, पंप हाऊस निर्माण, ट्रिटमेंट प्‍लांट निर्माण,जल निकासी हेतु पम्पिंग सेट लगाने पर विस्तृत चर्चा के बाद सभी तीस प्रस्तावों को पारित घोषित किया गया। बैठक संपन्न होने के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने उप महापौर,सभी नगर पार्षदगण,नगर आयुक्त द्वय का धन्यवाद और आभार जताया।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सशक्त समिति में चर्चा के बाद करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से सभी तीस योजनाओं का खर्च आंका गया था। आज अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का विस्तार होने के बाद पारित कुल तीस योजनाओं का लागत खर्च करीब दो सौ करोड़ होने का अनुमान है।

बेतिया: जिले की तीन महिला मुखिया को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से किया गया सम्मानित

बेतिया: समाहरणालय सभाकक्ष में आज स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की तीन महिला जनप्रतिनिधियों को उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। 

ज्ञातव्य हो कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत अपने पंचायत में उल्लेखनीय योगदान कार्य करके अपने गांवां को जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, धूसर जल प्रबंधन, जन-जागरूकता एव खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व (ओडीएफ-एस) के क्षेत्र में उक्त माननीया जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य कराया गया है। 

उत्कृष्ट कार्य के मद्देनजर पंचायत को ओडीएफ-प्लस मॉडल बनाने हेतु चनपटिया प्रखण्ड के पंचायत-गिद्धा की मुखिया-श्रीमती तारा देवी, पंचायत-दक्षिणी घोघा की मुखिया श्रीमती अनन्ता देवी एवं सिकटा प्रखण्ड के सिकटा पंचायत की मुखिया श्रीमती नीला देवी को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर निदेशक लेखा प्रसाशन, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, एसएलडब्ल्यूएम क्रियान्वयन हेतु चयनित पंचायतो के मुखिया स्वच्छता कर्मी आदि उपस्थित रहे।