जन अधिकार पार्टी रोहतास इकाई की ओर से चलाया गया सदस्यता अभियान

रोहतास : जन अधिकार पार्टी कि रोहतास जिला इकाई ने सोमवार को राजपुर प्रखंड के मुख्य चौक पर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा ने कहा कि मानवतावादी विचारों पर चलते हुए शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और मजबूत लोकतंत्र के लिए जन अधिकार पार्टी की मजबूती जरूरी हैं।

जाप के सदस्यता अभियान में तेज प्रताप सिंह, लालू यादव, गुलन पांडेय, अजय कुमार, अमूल्य कुमार, मुलायम यादव, सिंटू कुमार, रूपेश कुमार, अजित यादव, शशि कुमार आदि ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की तथा तेज प्रताप यादव को सेवा दल का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सदस्यता अभियान के दौरान जाप सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ पिन्टू कुमार, जिला महासचिव धनजी यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल यादव, जितेश कुमार, पप्पू कुमार आदि पार्टी नेता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक जख्मी

रोहतास। काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज नासरीगंज मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर व बाइक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर गोराड़ी की ओर से आ रहा था इसी क्रम में ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर और चालक को घटनास्थल से पकड़ लिया तथा जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही दोनों व्यक्ति की मौत हो गई।

जबकि इस घटना में घायल एक व्यक्ति का चिकित्सकों की देख रेख में इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीन लोग गोराड़ी की ओर जा रहे थे , तभी सामने से ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें 2 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है।

उन्होंने बताया कि मृतक 55 वर्षीय वीरेंद्र कुमार वर्मा कोडरमा हजारीबाग झारखंड एवं दूसरा मृतक मुन्ना प्रसाद वर्मा 55 वर्ष इटाढ़ी बक्सर के रहने वाले बताये जाते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मृतक के परिजनों को सूचना देकर उनके समक्ष कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंत्य परीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। मामले में ट्रैक्टर और चालक को पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

प्रजापति धर्मशाला सह छात्रावास निर्माण को लेकर भूमि पूजन एवं होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष ने कही यह बात

रोहतास - बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के बैनर तले शहर के ताराचंडी धाम के समीप प्रजापति धर्मशाला सह छात्रावास के निर्माण को लेकर रविवार को भूमि पूजन एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता अविनाश देव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार क्रांतिकारियों की धरती है। आज रोहतास जिले के पावन धरती पर प्रजापति समाज के द्वारा धर्मशाला सह छात्रावास निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है। जो पूरे समाज के लिए हर्ष की बात है। 

उन्होंने कहा कि आज निराकार को आकार देने वाला कुम्हार जाति हीं हासिये पर है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करते हुए हमारा राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ हीं बिहार में भी माटी कला बोर्ड का गठन किया जाए। जिससे विलुप्त हो रही इस कला को पुनर्जीवित कर समाज के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। 

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहतास जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि प्रजापति समाज के लोग आज भी अपनी कला की बदौलत पहचान बनाए हुए हैं। प्रजापति समाज द्वारा जो राजनीतिक भागीदारी की मांग की जा रही है वह पूरी तरह से जायज है। इसलिए जनता दल यूनाइटेड माटी कला को प्रोत्साहित करने एवं प्रजापति समाज को आगे लाने के लिए उनके साथ खड़ी है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि इस छात्रावास के निर्माण होने से प्रजापति समाज के युवाओं को एक सुंदर एवं अच्छे माहौल में पढ़ने का अवसर मिलेगा। जिससे वे बिहार एवं अपने समाज का नाम रोशन करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: आगामी पर्व त्योहारों को लेकर महानिरीक्षक ने आरपीएफ जवानों के साथ किया सुरक्षा सम्मेलन

रोहतास: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के आरपीएफ महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस सी पाढी ने शनिवार को आगामी पर्व त्योहारों के मद्देनजर सासाराम रेलवे परिसर स्थित आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षाबलों के साथ एक सुरक्षा सम्मेलन किया।

 इस दौरान सभी सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए श्री पाढी ने कहा कि सभी बल सदस्य अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ड्यूटी के दौरान यात्रियों से विनम्र ब्यवहार रखें तथा हर जरूरत मंद की मदद करते रहें। महानिरीक्षक ने सभी स्टाफ को स्वस्थ रहने हेतू प्रतिदिन योग या आवश्यकतानुसार शारीरिक व्यायाम करने का भी सुझाव दिया। 

वहीं सुरक्षा सम्मेलन के पश्चात आरपीएफ बैरक व कैंपस के विस्तृत निरीक्षण के दौरान सुरक्षा आयुक्त साफ सफाई से काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक कार्यालय एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा रिकॉर्ड व रजिस्टर के रखरखाव पर प्रसन्नता जाहिर की। 

निरीक्षण के दौरान डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेतीन बी राज, निरीक्षक आरपीएफ सासाराम प्रदीप कुमार रावत, उपनिरीक्षक आर के राय, डी एस राणावत, प्रभुनाथ, सहायक उपनिरीक्षक साधु शरण, दिनेश्वर राम, प्रधान आरक्षी जीएस तिवारी, जी एन राय, आरक्षी बंशीलाल, सोनू गुप्ता, मनोज सिंह व आर के सुब्रमण्यम आदि उपस्थित रहे।

*रोहतास: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मिला सम्मान

रोहतास: जिला जल एवं स्वच्छता समिति के बैनर तले शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिले की कई महिलाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाली महिलाओं में सूर्यपुरा प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा पाणि, संक्षौली प्रखंड समन्वयक किरण कुमारी, डॉ मधु उपाध्याय सहित नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत परसिया ग्राम पंचायत की मुखिया एवं रोहतास प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर व बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत मनौरा की महिलाएं आदि शामिल रहीं। 

वहीं सम्मान समारोह के संबोधन में डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए हमें स्वच्छता को व्यवहारिक रूप देना होगा। इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है तभी हम स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में रोल मॉडल के रूप में अपनी चमक बिखेर रही हैं। जिससे समाज को प्रोत्साहन मिल रहा है। साथ हीं महिलाओं को सशक्त करने को लेकर सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाएं संचालित है। जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती प्रदान करती है। 

सम्मान समारोह के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

हत्या के विरोध में लोजपा (रामविलास) का आक्रोश मार्च

रोहतास। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की रोहतास जिला इकाई ने शनिवार को बहराड़ निवासी चौकीदार पुत्र पिंटू पासवान की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता धर्मशाला चौक से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़ होते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष इकट्ठा हुए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सौंपा।

वहीं आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव चुनचुन पासवान ने कहा कि पिंटू पासवान के हत्यारे शराब माफिया खुलेआम सड़कों पर घूम रहे और चौकीदार के परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है। लेकिन फिर भी मुफस्सिल थाना प्रभारी रिजवान खान द्वारा शराब माफियाओं से सांठगांठ के कारण अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो लोजपा (रामविलास) आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। साथ हीं लोजपा(रामविलास) थाना प्रभारी को बर्खास्त करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा एवं पत्नी को नौकरी देने की मांग करती है।

आक्रोश मार्च के दौरान प्रदेश सचिव रविशंकर सिंह, प्रदेश महासचिव कचहरी पासवान, छोटे लाल पासवान, युवा जिलाध्यक्ष बंटी सिंह, लल्लू पांडे, मालती देवी, नीतीश पासवान, आजाद पासवान, प्रमोद कुमार पासवान, राम प्रताप सिंह, रिशु सिंह, मुन्ना पासवान, बीटकेश्वर पासवान, वकील पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला परिषद कार्यालय परिसर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

रोहतास : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के कचहरी मोड़ स्थित जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने के कारण परिसर में रखें कई सामान जलकर राख हो गए। हालांकि घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक परिसर में रखें नाव, रोड रोलर सहित अन्य समान बुरी तरह जल गए। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि परिसर में गिरे पेड़ के सूखे पत्तों को इकट्ठा कर उसे जलाया जा रहा था। इसी क्रम में आग की चिंगारी पास में रखें नाव की लकड़ियों में लग गई। जिससे रोड रोलर, नाव सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। 

परिसर में आग लगने की सूचना जैसे हीं जिला परिषद कार्यालय के कर्मियों को मिली। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर सहायता मांगा। 

जिसके पश्चात आनन-फानन में अग्निशमन टीम ने आकर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगी कि इस घटना के दौरान पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कर्म का फल मिलना निश्चित, इसलिए अच्छा कर्म करें : श्री जीयर स्वामी

रोहतास : जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोराड़ी गांव में 26 फरवरी से चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी ने मानव कर्म के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया। 

कहा कि कर्म करते समय व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है।क्योंकि कर्म का फल अकाट्य होता है। इसका फल जरूर मिलता है। क्योंकि जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल मिलेगा हीं। 

उन्होंने कहा कि इन्द्रियों के दमन से व्यक्ति यशस्वी बनता है। धर्म की रक्षा करने वालों की रक्षा धर्म करता है। कहीं भी जायें, वहां से दुर्गुण और अपयश लेकर नहीं लौटें। उत्पन्न परिस्थितियों में अपने विवेक से निर्णय लें, जिससे भविष्य कलंकित न हो पाए। 

प्रयास हो कि वहां अपने संस्कार संस्कृति एवं परम्परा के अनुरूप कुछ विशिष्ट छाप छोड़कर आयें, ताकि तत्कालिक परिस्थितियों के इतिहास में आपका आंकलन विवेकशील एवं संस्कार संस्कृति संरक्षक के बतौर किया जा सके। 

उन्होंने भागवत कथा के प्रसंग में इन्द्रियों के निग्रह की चर्चा की। इन्द्रियों को स्वतंत्र छोड़ देने से पतन निश्चित समझें। एक बार अर्जुन इन्द्रलोक में गये हुए थे। वहां उर्वशी नामक अप्सरा का नृत्य हो रहा था। नृत्य के पश्चात् अर्जुन शयन कक्ष में चले गये। उर्वशी उनके पास चली गयी। अर्जुन ने आने का कारण पूछा। उर्वशी ने वैवाहिक गृहस्थ धर्म स्वीकार करने का आग्रह किया। 

अर्जुन ने कहा कि मृत्यु लोक की मर्यादा को कलंकित नहीं करूंगा। उर्वशी को एक वर्ष तक नपुंसक बनने का शाप दे दिया। अर्जुन दुर्गुण और अपयश लेकर नहीं लौटे। उर्वशी का शाप उनके लिए अज्ञातवाश में वरदान सिद्ध हुआ। 

स्वामी जी ने कहा कि ‘’धर्मो रक्षति रक्षितः यानी जो धर्म की रक्षा करता है, उसकी रक्षा धर्म करता है। जो धर्म की हत्या करता है, धर्म उसकी हत्या कर देता है। ‘’धर्म एव हतो हन्ति। इसलिए धर्म का परित्याग नहीं करना चाहिए। 

स्वामी जी ने कहा कि जो हमारे पाप, अज्ञानता और दुःख का हरण करे, वो हरि है। वेदांत दर्शन की बात की जाए तो संसार में आने का मतलब ही होता है कि इसमें रहना नहीं है। 

कहा कि परिवर्तन का नाम संसार है। घुमते चाक पर बैठी चीटी और ट्रेन के यात्री कहें कि हम तो केवल बैठे हैं । यह उचित नहीं, क्योंकि शरीर से श्रम भले न लगे लेकिन यात्रा तो तय हो रही है। मन से ईश्वर के प्रति समर्पण से वे रक्षा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, अच्छे संस्कार दें इसी में सबकी भलाई है। माता-पिता की सेवा, संतों को आदर, धर्म के प्रति सजग तथा जीवों पर दया करना ही ईश्वर भक्ति है। जिन माताओं को प्रसव होना है उन्हे अच्छी धार्मिक किताबें पढ़नी चाहिए। अश्लीलता से परहेज करे जिससे होनेवाला बच्चे पर भी इसका गलत प्रभाव नहीं पड़े। संत ने गर्भ में पल रहे अभिमन्यु की कथा सुनाकर बताया कि गर्भ में भी बच्चे सुनते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क जाम आदि की स्थिति में निर्माण कंपनी एवं संवेदकों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई : डीएम

रोहतास : एनएचएआई के 06 लेन चौड़ीकरण के दौरान अनुमंडल क्षेत्र डेहरी में हो रही जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। 

इस दौरान जाम की समस्या पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला-भूअर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएचएआई द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान आ रही यातायात समस्या, विधि-व्यवस्था समस्या, सड़क दुर्घटना आदि का उल्लेख करते हुये एनएचएआई के मुख्य पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि तत्काल यातायात जाम से निजात पाया जा सके।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अक्सर विधि व्यवस्था एवं सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में संबंधित विभागीय पदाधिकारी, निर्माण कम्पनी एवं संवेदकों के विरुद्ध तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करते हुये जिम्मेवारी निर्धारित करें। 

साथ हीं जिला परिवहन पदाधिकारी, भूअर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, खनन भूतत्व के सहायक निदेशक एवं संबंधित थानाध्यक्ष एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जाम वाले क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगे तथा यातायात नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए जाम की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करेंगे। 

वहीं जाम की समस्या से तत्काल निजात दिलाने हेतु डेहरी एसडीएम, एएसपी एवं थानाध्यक्ष द्वारा आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। जिससे आम नागरिकों को जाम की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। 

बैठक के दौरान एसपी विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री, एएसपी नवजोत सिमी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं एनएचएआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विकास योजनाओ के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश

सहरसा :- जिला मुख्यालय स्थित विकास के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा के अध्यक्षता में पंचायत योजनाओ के अधूरे कार्य को अविलंब पुरा करने को लेकर बैठक आहूत की गई। 

इस मौके पर उप विकास आयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आरओ, आईसीडीएस, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, मुखिया, सरपंच एवं अन्य उपस्थित थे। 

इस बैठक मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कचरा प्रबंधन यूनिट पंचायत भवन केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण पर प्रखंडवार/पंचायत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी योजनाओ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

एनओसी अप्राप्त ग्राम पंचायतों में एनओसी प्राप्त करने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को दो दिनों के अन्दर एनओसी निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।