गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त
प्रवीण शुक्ला
महोली(सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के कुसैला से महसुनियागंज मार्ग के किनारे आधा दर्जन से अधिक गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर गौवंशो के अवशेषों को देखकर लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए अवशेषों का अंतिम संस्कार कराया। लोगो ने दबी जुबान से प्रश्न उठाया की आधा दर्जन से अधिक गौवंशो के अवशेष मिले इनकों कहा से लाया और गौवध किया गया और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। पुलिस की रात्रि गस्त पर यह सबसे बड़ा प्रश्न है। अभी कुछ दिन पूर्व गौवंशो से भरे पिकअप को पुलिस ने बरामद किया था।
जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया।जिसके बाद क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गौवंशो का कत्लेआम कर दिया गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।इस सम्बंध में जब सीओ महोली अमन सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मुकदमा पंजीकृत हो गया हैं।तकनीकी आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित हैं जो भी घटना में संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Mar 06 2023, 12:55