गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त


प्रवीण शुक्ला

महोली(सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के कुसैला से महसुनियागंज मार्ग के किनारे आधा दर्जन से अधिक गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर गौवंशो के अवशेषों को देखकर लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए अवशेषों का अंतिम संस्कार कराया। लोगो ने दबी जुबान से प्रश्न उठाया की आधा दर्जन से अधिक गौवंशो के अवशेष मिले इनकों कहा से लाया और गौवध किया गया और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। पुलिस की रात्रि गस्त पर यह सबसे बड़ा प्रश्न है। अभी कुछ दिन पूर्व गौवंशो से भरे पिकअप को पुलिस ने बरामद किया था।

जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया।जिसके बाद क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गौवंशो का कत्लेआम कर दिया गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।इस सम्बंध में जब सीओ महोली अमन सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मुकदमा पंजीकृत हो गया हैं।तकनीकी आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित हैं जो भी घटना में संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल व दुर्गावाहिनी ने किया परिक्रमा, राम नाम के जयकारों से गूंजा परिक्रमा मार्ग


सीके सिंह(रूपम)*

सीतापुर। मिश्रिख क्षेत्र में चल रहे 84 कोसी परिक्रमा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित एक दिन का परिक्रमा कार्यक्रम रखा गया।

जिसका विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व मेंआयोजन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता व दुर्गा वाहिनी की बहनों ने मिश्रिख क्षेत्र की परिक्रमा प्रातः कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह के यहां एकत्रीकरण होकर विभिन्न स्थानों पर हो के अंत में समापन प्रदीप के वहां हुआ। जहां पर परिक्रमा करने वालो के लिए पांच दिन से चल रहे भंडारे मे कार्यकर्ताओं ने सहयोग करके प्रसाद वितरित कराया। दूरदराज से आए परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री बृजेश , विभाग अध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह, विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी , कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह ,जिला संयोजक दुर्गा वंदना मिश्रा, कार्यकत्री दुर्गा वाहिनी काजल , जिला मंत्री त्रिपुरेश, नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह, कुमुद जिला सह मंत्री मिश्रिख, प्रखंड के अध्यक्ष वीरपाल, पिसावा प्रखंड के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कंचन सिंह राठौर, विष्णु राठौर, सुमित राठौर, जिला गौरक्षा प्रमुख रिंकू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

अगर किसी प्रकार का हड़दंग करते लड़का पाया गया तो माता पिता होंगे जिम्मेदार :एसडीएम


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील सभागार में आज रविवार को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार होगा कोई भी हुड़दंग होगा उन लड़कों के माता पिता जिम्मेदार होंगे।

तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार की मौजूदगी में आगामी पर्व होली व शब ए बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद अधिकारियों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी पर्व शब ए बारात और होली शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाएं l

अन्यथा प्रशासन हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है, आगामी त्यौहार में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खाश करके शबे ए बारात का पर्व रात में मनाया जाता है आप लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएंl

किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं होली के पर्व पर भी किसी भी प्रकार का हुडदंग ना करें, सार्वजनिक जगह पर शराब न पिएं। उपजिलाधिकारी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक बाइक पर तीन लोग नशे की हालत में सवार मिले तो उनके माता-पिता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगीl

होली पर डीजे बजाने के लिए किसी तरह की मनादी नहीं है लेकिन अश्लील और भड़काऊ गाने बजाने पर कार्यवाही की जाएगी , सड़कों पर होली के दिन तेज रफ्तार से फर्राटा भरने वालों का भी पुलिस के द्वारा स्वागत किया जाएगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र पुरी अशरफ बिलाल, विशाल कपूर मास्टर फुरकान अहमद,सभासद रिजवान अहमद, मुफ्ती मोहम्मद नासिर, मौलाना वकील अहमद, मोहम्मद रिहान, तोहिद खान, हाफिज जाकिर, मोहम्मद कलीम चौधरी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं खेल प्रतियोगिताएं


आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। खेलो इंडिया अभियान के तहत बिसवां के कंदुनी गाँव में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। सांसद राजेश वर्मा ने खेल स्पर्धा का उद्घाटन किया।

सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक हैं। खेल हमें समय बद्धता,धैर्य, अनुशासन,समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। खेलों के नियमित अभ्यास से हम अधिक सक्रिय व स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम के आयोजक शरद चौधरी ने कहा कि खेलों से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। यह उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक बनते हैं।

सांसद खेल स्पर्धा में हनुमत रामेश्वर दयाल बिसवां,श्रीराम चंपा देवी विद्यालय,सरस्वती बालिका विद्यालय बिसवां व टिकरा के साथ अहमदाबाद,कामापुर, नसीरपुर,शिव थाना, कंदुनी,कमुआपुर, भदेशिया, बंभौर आदि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सांसद राजेश वर्मा, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य,बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता मन्नू जैन, कृपाशंकर वर्मा,गिरजेश गुप्ता,पीयूष मौर्या,सनी गुप्ता,अमर बाजपेई,त्रिशार शर्मा, आमिर खान,मनोज वर्मा, विवेक बाजपेई,विजय जैन,आशीष वर्मा,मोनू मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां शिवमंगल वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा,मोहम्मद जुनेद खां,प्रमोद दीक्षित,अजीत अवस्थी,आफताब आलम,मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जलीस अंसारी, सुनील भार्गव,लौंगश्री यादव,अनीत अवस्थी, मुजीब खां,सबाब आलम, आशुतोष जायसवाल, सुनील भार्गव,मनीष शुक्ला आदि मौजूद रहे।

सात शाखाओं के 305 स्वयंसेवको का शाखा संगम का कार्यक्रम संपन्न


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर लहरपुर के तत्वावधान में सात शाखाओं के 305 स्वयंसेवको का शाखा संगम का कार्यक्रम स्थानीय खेमकरन इंटर कालेज में संपन्न ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विष्णु दत्त प्रान्त पर्यावरण प्रमुख, अवध प्रान्त,ने इस अवसर पर कहा कि जीवन सीखना है तो शाखा पर जाए, मानवता सीखनी है तो संघ से सीखे, संघ की शाखा, चरित्र निर्माण की स्थली है, संघ की शाखा में तार्किक खेल-खेल में बुद्धि का विकास होता है, संघ के कार्य का आधार शाखा है, शाखा ही संघ है।

संघ की जगह जगह लगने वाली शाखाओं को रविवार को एक ही जगह, एक साथ लगाने का अभिनव प्रयोग किया गया, जिसमें सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक एवं शाखा कार्यवाह अपना ध्वज एवं अपने शाखा के स्वयंसेवकों को लेकर अपने निश्चित स्थान खेमकरण इंटर कॉलेज पहुंचे, एक प्रांगण में इतनी शाखाएं एवं उनके अलग अलग ध्वज सभी उपस्थित लोगों का मन मोह रहे थे। शाखा संगम में नियमित आसन व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता संचलन अभ्यास के बाद संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे सामूहिक रूप से हुई।

शाखा संगम में निरंकार कुमार नगर संघचालक, शिव शंकर नगर सहसंघचालक, राजन नगर कार्यवाह, पंकज नगर सहकार्यवाह, अजय नगर प्रचारक, सलिल, सर्वेश, विनय, पंकज सह सेवा प्रमुख, मुकेश, अपूर्व, राजेश्वर , अवनीश , अमित सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

*जब लगाएंगे यह गुलाल, फगुआ में चेहरे निखर कर हो जाएंगे लाल*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। इस बार की होली में सीतापुर का हर्बल गुलाल भी फिजाओं में अपना रंग बिखेरेगा। फगुआ की दस्तक के साथ ही बिसवां और मछरेहटा ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल बनाने का काम तेज कर दिया है। सब्जियों और फूलों से तैयार किए गए इस गुलाल में किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जिससे इस गुलाल के चेहरे पर लगते ही चेहरा निखर कर और लाल हो जाएगा। अधिकारियों से लेकर आमजन तक खतरनाक रसायनयुक्त रंगों की जगह प्राकृतिक तरीके से तैयार किए गए इसी हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे।

बिसवां और मछरेहटा ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के फूलों की पत्तियों को सुखाकर प्रोसेसिंग यूनिट में पीसकर गुलाल तैयार कर रही हैं। फूलों के साथ ही पालक, चुकंदर, गाजर, हल्दी और आरारोट को भी प्रोसेस कर इसमें मिलाया जा रहा है। इस गुलाल में किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

बिसवां ब्लॉक के पुरैनी गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा संचालित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह एवं मछरेहटा ब्लॉक के गोड़ा गांव के ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन सुनीता वर्मा द्वारा किया जा रहा है। इन दोनों समूहों की अध्यक्ष सुनीता वर्मा बताती है कि समूह में 11 महिलाएं हैं। समूह द्वारा तैयार किए गए हर्बल गुलाल की कीमत बाजार में बिकने वाले आम गुलाल की तुलना में काफी कम है। समूह की महिलाएं इसे कम से कम लाभ पर बेच रहीं हैं। वह बताती हैं कि एक किग्रा गुलाल बनाने में 160 रुपए की लागत आती है और वह लोग इसे 200 रुपए प्रति किग्रा की दर से बेच रहीं हैं। वह बताती हैं कि अभी 50 किग्रा. गुलाल को कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है, उनकी मांग के अनुसार उन्हें भी इस गुलाल की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा खुले बाजार में भी इसे बेचा जाएगा।

ऐसे तैयार किए जा रहे हर्बल गुलाल

हर्बल गुलाल बनाने के लिए समूह की महिलाएं फूल, फल एवं पत्तियों का उपयोग कर रही हैं। हरे रंग के लिए पालक, गुलाबी के लिए गुलाब के फूल, पीले और भगवा रंग के लिए पलाश एवं गेंदा फूल, लाल रंग के लिए चुकंदर और अन्य रंगों के लिए चंदन सहित अन्य प्रकार के फूल एवं पत्तियों के रंगों का उपयोग किया जा रहा है। विभिन्न प्रकार के फूल, पत्ती और फलों को सबसे पहले गर्म पानी में उबाला जाता है और उसके बाद मिक्सर में पीसकर इसका मिश्रण तैयार किया जाता है। फिर आरारोट के आटे में मिलाकर इसे अच्छी तरह गूंथा जाता है और इसे ट्रे में फैलाकर सुखाने के बाद इससे अच्छी प्रकार पीसने के पश्चात उसमें चंदन, नायसिल पाउडर और थोड़ा सा नेचूरल फरफ्यूम मिलाकर इससे हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है।

सिंथेटिक रंगों से संक्रमण का खतरा

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि होली पर इस्तेमाल होने वाले तमाम रंग सिंथेटिक होते हैं। इनमें लेड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, डाई और पिसा हुआ कांच मिला होता है। इन रासायनिक रंगों के प्रभाव से नर्वस सिस्टम, किडनी और रिप्रोडक्टिव सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे बीमार पड़ने और संक्रमण का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है।

गर्भवती महिला अगर इसके संपर्क में आती है तो उसे समयपूर्व प्रसव, बच्चे का वजन कम होना समेत गर्भपात का खतरा हो सकता है। रसायनयुक्त रंगों की जगह होली खेलने के लिए हर्बल रंग सबसे अच्छे होते हैं। ऐसे में इन रंगों के बजाय हर्बल रंगों से होली खेलना चाहिए।

सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में आज रविवार से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का किया गया शुभारंभ। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा आज प्रथम दिन स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विद्यालय परिसर से किया गया और लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए साफसफाई के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता का प्रचार प्रसार कर लोगों को अपने अपने घरों के साथ साथ अपने अपने मोहल्ले और आस-पड़ोस को भी साफ रखने के लिए जागरूक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक विनोद कुमार शुक्ला, श्रीमती शैल सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, सचिन वर्मा, अरविंद पटेल, रमाशंकर पांडे, सौम्या जैन, दीक्षा शुक्ला, क्षमा अवस्थी, प्रिया मिश्रा, महेंद्र कटियार, विनीत जयसवाल उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्रबंधक अनिल कुमार पुरी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।

*संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे 101 शिकायतपत्र, 7 का मौके पर निपटारा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संपूर्ण समाधान दिवस आज शनिवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न। संपूर्ण समाधान दिवस में आज 101 शिकायत कर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु शिकायती पत्र प्रस्तुत किए।

इस मौके पर राजस्व से संबंधित सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष 94 शिकायतों को संबंधित विभागों को पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से अपर जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

*अवैध शराब बेचने से मना करने पर महिला को परिवारवालों ने पीटा, घर से किया बाहर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर नारे पुरवा में घर में अवैध कच्ची शराब को बेचने से मना करने पर महिला को परिवार के लोगों ने पहले पीट बाद में घर से भगा दिया।

जानकारी के अनुसार राज रोहिणी राही 35 वर्ष पत्नी रामलखन निवासी इनायतपुर नारे पुरवा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि,उसकी सास गुड्डी देवी पत्नी चंद्रिका प्रसाद, अशोक व मुन्नी लाल पुत्र चंद्रिका प्रसाद आए दिन दारू पीते हैं और शराब बनाते भी हैं। घर के बाहर दारू बेचने से जब मना किया तो इन लोगों ने उसके साथ मारपीच की। पति राम लखन ने घर में ताला बंद कर लात घूंसों से मारपीट कर भगा दिया और धमकी दी कि अगर वापस आईं तो जान से मार देंगे।

पीड़िता ने पूरे मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अपराध निरीक्षक रविंद्र पांडे ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराकर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन* कमलेश मेहरोत्रा*


सीतापुर- तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के तत्वावधान में कोर ग्रुप परियोजना के अंतर्गत जी ई ए जी संस्था के तत्वाधान में आज शनिवार को 8 मार्च को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कला बहादुरपुर मजरा सलेमपुर में किया गया। इस मौके पर महिलाओं द्वारा एक रैली गांव के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। रैली समापन के बाद गोष्ठी का आयोजन सचिवालय भवन में किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीएमसी शाहनवाज खालिद ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है एवं अन्य महिलाओं का भी उत्साहवर्धन किया जाता है। इसी के तहत आज लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर उन्होंने गीत के माध्यम से बताया कि “कोमल है कमजोर नहीं तू शक्ति का नाम ही नारी है, सबको जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है।“ रैली एवं गोष्ठी में बीएमसी शाहनवाज खालिद, पूनम वर्मा संगिनी, सीमा आशा ,जय  सिंह प्रधान,  मोबिलाइजर मित्र अर्चना सिंह एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहीं।