सात शाखाओं के 305 स्वयंसेवको का शाखा संगम का कार्यक्रम संपन्न
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर लहरपुर के तत्वावधान में सात शाखाओं के 305 स्वयंसेवको का शाखा संगम का कार्यक्रम स्थानीय खेमकरन इंटर कालेज में संपन्न ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विष्णु दत्त प्रान्त पर्यावरण प्रमुख, अवध प्रान्त,ने इस अवसर पर कहा कि जीवन सीखना है तो शाखा पर जाए, मानवता सीखनी है तो संघ से सीखे, संघ की शाखा, चरित्र निर्माण की स्थली है, संघ की शाखा में तार्किक खेल-खेल में बुद्धि का विकास होता है, संघ के कार्य का आधार शाखा है, शाखा ही संघ है।
संघ की जगह जगह लगने वाली शाखाओं को रविवार को एक ही जगह, एक साथ लगाने का अभिनव प्रयोग किया गया, जिसमें सभी शाखाओं के मुख्य शिक्षक एवं शाखा कार्यवाह अपना ध्वज एवं अपने शाखा के स्वयंसेवकों को लेकर अपने निश्चित स्थान खेमकरण इंटर कॉलेज पहुंचे, एक प्रांगण में इतनी शाखाएं एवं उनके अलग अलग ध्वज सभी उपस्थित लोगों का मन मोह रहे थे। शाखा संगम में नियमित आसन व्यायाम, सूर्य नमस्कार, समता संचलन अभ्यास के बाद संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे सामूहिक रूप से हुई।
शाखा संगम में निरंकार कुमार नगर संघचालक, शिव शंकर नगर सहसंघचालक, राजन नगर कार्यवाह, पंकज नगर सहकार्यवाह, अजय नगर प्रचारक, सलिल, सर्वेश, विनय, पंकज सह सेवा प्रमुख, मुकेश, अपूर्व, राजेश्वर , अवनीश , अमित सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Mar 05 2023, 15:56