*हाका बाका प्रीमीयर लीग का खिताब पहलवान ग्रुप के नाम, गब्बर एलेविन को 80 रनों से हराया*


सीतापुर- नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी स्थित खेल मैदान पर आज शनिवार को हाका बाका प्रीमीयर लीग का फाइनल मैच संपन्न हो गया। पहलवान ग्रुप ने 80 रनों से मैच को अपने पक्ष में किया। बेहटी स्थित खेल मैदान पर पहलवान ग्रुप और गब्बर एलेविन के बीच फाइनल क्रिकेट मैच का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी हाजी जावेद अहमद ने किया। 

पहलवान ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।निर्धारित 12 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए गब्बर ऐलिविन मात्र 41 रन ही बना सकी। मैच 80 रनों से पहलवान ग्रुप ने जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज  फैज उर्फ बाबा पहलवान ग्रुप ने प्राप्त की। फाइनल मैच के समापन पर नगर के समाजसेवी अब्दुल्ला अहमद ने विजई टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया एवं रनर टीम को पुरस्कृत किया।

*डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर लोगों को किया गया जागरूक* *कमलेश मेहरोत्रा*


सीतापुर- बेसिक शिक्षा परिषद एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में अभिभावकों और ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज शनिवार को एलईडीवैन द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन कर सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जन समुदाय को बालिका शिक्षा, बालक बालिका समानता, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा तथा अंधविश्वास जैसे मुद्दों पर जनहित में कार्यक्रम प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म का प्रदर्शन देखा और कार्यक्रम की सराहना की। फिल्म प्रदर्शन नगर के गांधीनगर मैदान व शहर बाजार चौराहा के अलावा ग्राम जीतामऊ बाजार व गूरे पारा में भी किया गया। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने बताया कि एल ई डी द्वारा प्रदर्शित फिल्म से आमजन बहुत कुछ सीख ले रहा है और लोग रुचि लेकर फिल्म का प्रदर्शन देख रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों को उन्होंने महिला सुरक्षा एवं महिला शिक्षा के लिए भी जागरूक किया।

*सूफी संत हजरत रमजान अली शाह की मजार पर उर्स और फातिया का आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला गांधी नगर स्थित मशहूर खान काह और महान सूफी संत हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा की मजार पर उर्स और फातिया का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने नजराने अकीदत पेश किए। दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी और मजार के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली के द्वारा फातिया चादर और गुलपोशी की रस्म अदा की गई और अकीदत मंदो को तबर्रुक और लंगर तकसीम किया गया।

उर्स के मौके पर मौजूद अकीदत मंदो को खिताब करते हुए दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि, सूफी संतों और बुजुर्गों ने हमेशा सारी इंसानियत की भलाई और रहनुमाई की है इसीलिए उनकी मजारों पर सभी धर्म और वर्ग के लोग हाजिरी देकर फैज हासिल करते हैं। दरगाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि, सूफी संतों के बताए हुए रास्ते पर चलकर इंसान दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब होता है। शायर डॉक्टर अफजल लहरपुरी ने दुरूद और सलाम के नजराने पेश किए।

उर्स के मुबारक मौके पर मास्टर अनवर विश्वानी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, मोहम्मद आफाक, कारी नूरुल खुदा मिसबाई, रुस्तम अली, अरफात अली, इस्लामुद्दीन, नूरुद्दीन, डॉक्टर जर्रार अली, मोहम्मद उमर, कासिम अली, मोहम्मद शाहबाज सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

*अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में हाजी साबिर अली को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील प्रांगण में आज अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन अधिवक्ता हाल में किया गया। बैठक में वर्ष 2023 की अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए बैठक की अध्यक्षता, संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने की।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी साबिर अली एडवोकेट को अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर लाल मिश्र ने किया जिसका अनुमोदन अधिवक्ता बाल कृष्ण वर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई ने किया, इस मौके पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने ध्वनिमत से हाजी साबिर अली को अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुज पांडे, रवि प्रकाश वर्मा, श्रवण जयसवाल, हरनाम भार्गव, हरद्वारीलाल जयसवाल, जेड आर रहमानी, रमेश चंद्र वर्मा, सुमन देवी, महेंद्र कुमार, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। नव मनोनीत अध्यक्ष हाजी साबिर अली ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, उनकी प्राथमिकता अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा।

*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी और एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए तहसील सदर में शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करते हुये शिकायतों को तय समय में निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। पूर्व में आयी शिकायतों का निस्तारण की स्थिति हेतु शिकायकर्ता से फोन पर वार्ता कर निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी ली जाये। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता मिलन के समय सभी अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर जनता की शिकातयों को सुनकर उसका निस्तारण करें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर सुशील कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 89 शिकायतों में से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 45 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील लहरपुर में प्राप्त 101 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील महोली में प्राप्त 45 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 22 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 78 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील बिसवां में प्राप्त 58 प्रार्थना-पत्रों में से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयावधि के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

सिंथेटिक रंगों से गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य को खतरा


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। क्या आप गर्भवती हैं, यदि हां तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस होली में आपको कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत है। इसका यह मतलब कदापि नहीं है कि आप अपने त्योहार को चुपचाप बीत जाने दें। कुछ सतर्कता बरत कर आप भी होली की मस्ती में जमकर धमाल कर सकती हैं। होली में प्रयुक्त होने वाले कृत्रिम (सिंथेटिक) रंग गर्भवती, गर्भस्थ शिशु और धात्री महिला के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान हो सकता है।

सिंथेटिक रंगों से समय पूर्व प्रसव का खतरा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि होली पर इस्तेमाल होने वाले तमाम रंग सिंथेटिक होते हैं। इनमें लेड ऑक्साइड, कॉपर सल्फेट, रंग (डाई) और पिसा हुआ कांच मिला होता है। इन रासायनिक रंगों के प्रभाव से नर्वस सिस्टम, किडनी और प्रजनन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। गर्भवती महिला अगर इसके संपर्क में आती है तो उसे समयपूर्व प्रसव, बच्चे का वजन कम होना समेत गर्भपात का खतरा हो सकता है। रसायनयुक्त रंगों की जगह होली खेलने के लिए हर्बल रंग सबसे अच्छे होते हैं। ऐसे में इन रंगों के बजाय हर्बल रंगों से होली खेलना चाहिए। उनका कहना है कि गर्भधारण के दौरान महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता शिथिल पड़ जाती है, जिससे उनके बीमार पड़ने और संक्रमण का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है। इस समय महिलाओं को रसायनयुक्त रंग काफी गंभीर असर डाल सकते हैं।

तैलीय भोजन बिगाड़ सकता है हाजमा

जिला महिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा कर्णवाल का कहना है कि होली में रंग खेलने के अलावा गर्भवती महिलाओं को खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए। अधिक तेल और मिर्च-मसाले वाला भोजन आपका हाजमा बिगाड़ सकता है। गर्भावस्था के दौरान ठंडाई और शीतल पेयों से भी दूर रहने की जरूरत है। यह आपके और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। होली के दौरान भांग की ठंडाई का सेवन लोग जमकर करते हैं, लेकिन अगर आप गर्भवती है तो इसका सेवन बिल्कुल भी न करें। भांग का सेवन हृदय गति व रक्त चाप को बढ़ाता है, बल्कि इसके कारण आपको और आपके गर्भस्थ शिशु को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा ज्यादा मिठाइयां और कार्बोनेटेड पेय पदार्थ पीने से शरीर में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है। इससे गर्भावस्था के दौरान मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है।

पानी नहीं सूखे रंग से खेलें होली

होली पर रंगों के साथ ही पानी का भी बहुत प्रयोग होता है। रंगीन पानी से होली खेलने में भले ही काफी मजा आता हो लेकिन इसके कारण फिसलकर गिरने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को होली के दौरान पानी से खेलने से बचना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को सूखे रंगों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेलना चाहिए। इसके अलावा वह पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और आंखों को रंगों से बचाने के लिए चश्मा लगाएं।

दो बाइक आपस में भिड़ी, एक महिला घायल


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला छावनी पुलिया के निकट एक अज्ञात बाइक सवार ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

जानकारी के अनुसार लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर छावनी पुलिया के निकट बाइक पर सवार मुन्नन पुत्र अज्ञात निवासी शाहपुर, अपनी पत्नी जमीला 35 वर्ष के साथ जा रहे थे, तभी अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गया, दुर्घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मार्ग दुर्घटना में महिला के पैर में गंभीर चोटें आई हैं, परिजनों के द्वारा उसे प्राइवेट वाहन से लखीमपुर इलाज के लिए ले जाया गया।

जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मचा हड़कंप


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील प्रांगण में विद्युत आपूर्ति हेतु चल रहे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मचा हड़कंप, अफरा तफरी का रहा माहौल।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की दोपहर अचानक तहसील परिसर में विद्युत आपूर्ति के लिए चल रहे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और जनरेटर धू-धू कर जलने लगा।

जनरेटर में आग लगने की सूचना पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई, आग लगने की सूचना पर अधिवक्ता, तहसील के कर्मचारी व फरियादी भी भारी संख्या में जमा हो गए, तहसील में मौजूद लोगों के द्वारा तहसील में आग बुझाने के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया गया लेकिन आग बुझाने में असफल रहे।

तहसील कर्मियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जरनेटर जलकर राख हो चुका था।

मुगलपुर में जीने से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर ) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर में जीने से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर निवासिनी विनोदिनी पत्नी विनोद 35 वर्ष आज शुक्रवार को छत पर किसी काम से गई थी, वापस जीने से उतरते समय उनका पैर फिसल गया और वह जीने से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया ।

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जीने से गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसके चलते महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार विधि विधान से संपन्न


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गंगवा बेहड जंगली नाथ स्थित देवसरिता धाम में आज फागुन सुदी एकादशी शुक्रवार को शुभ ऋषि पद्धति प्रणाली से सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार विधि विधान से संपन्न। इस अवसर पर प्रस्तावित महादेव संस्कृत विद्यापीठ का नींव पूजन, पूजा अर्चना एवं विधि विधान से हवन पूजन के उपरांत सर्वेश दीक्षित आयोजक के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक योग शिक्षक सर्वेश दीक्षित ने बताया कि शुभ यज्ञोपवित संस्कार, महंत प्रमोद जी महाराज श्रीमती चंद्रकला आश्रम संस्कृत विद्यापीठ देवकली तीर्थ एवं पंडित जयप्रकाश बंदोंलिया पुरोहित बद्रीनाथ धाम के द्वारा 14 बच्चों का किया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा, प्रमुख समाजसेवी हरीश रस्तोगी, अमित श्रीवास्तव राज दीपक खरे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थीं।