4 मार्च को मनाया जाए सोन महोत्सव।

प्रेस विज्ञप्ति-

-दीपक कुमार केसरवानी

सदस्य

सोन महोत्सव समिति

-4 मार्च 1989 को नवीन मंडी समिति के मंच पर हुआ था जनपद का शानदार उद्घाटन।

-दीप जलाकर, पटाखे फोड़ कर नगर वासियों ने

मनाई थी खुशियां।

-जनपद के सृजन में पत्रकारों, अधिवक्ताओं, राजनीतिज्ञों, नागरिकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

सोनभद्र- सांस्कृतिक, साहित्यिक, कलात्मक औद्योगिक, शिक्षा, चिकित्सा, दूरसंचार, यातायात साधनों से समृद्ध जनपद सोनभद्र विकास की ओर उन्मुख है।

जनपद सृजन के आंदोलन में सहभागी, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार- 4 मार्च 1989 को मिर्जापुर के दक्षिणांचल को सोनभद्र जनपद के रूप में एक नई पहचान मिली थी।

जनपद मिर्जापुर के दक्षिणांचल के नाम से आधुनिक सोनभद्र को जाना जाता था। क्षेत्र में रॉबर्ट्सगंजएवं दुद्धी तहसील कायम थी। ‌

सोनभद्र जनपद के सृजन में रॉबर्ट्सगंज तहसील के साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों, राजनेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इनमें सर्वप्रथम रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद स्वर्गीय राम प्यारे पनिका, विधायक तीरथराज, प्रख्यात पत्रकार महावीर प्रसाद जालान, सत्यनारायण जालान, युवा पत्रकार राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, बिमल जालान, रविंद्र केसरी,मुर्तुजा हसन हाशमी, कपिल देव पांडे, हंस नाथ पांडे, युवा राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता,जितेंद्र सिंह, अधिवक्ताओं में चंद्र भूषण मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडे, रमेश देव पांडे, रॉबर्ट्सगंज नगर में आंदोलन के नेतृत्व को धार देने वाले युवा श्याम राय, श्याम दुबे, सुधांशु राय, ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, भोलानाथ मिश्रा , दीपक कुमार केसरवानी आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

4 मार्च 1989 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के उद्घाटन की तिथि तय कर दी गई थी और इस तिथि के पूर्व ही जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी थी।

सोनभद्र के हर वर्ग में उत्साह का माहौल था और सभी लोग बड़ी बेसब्री से 4 मार्च की प्रतीक्षा कर रहे थ।

4 मार्च 1989 का दिन हम लोगों के लिए एक अनमोल अवसर लेकर आया।

मुख्यमंत्री का उड़न खटोला निर्धारित समय से 1 घंटे बाद मंडी समिति के बने हुए हेलीपैड पर उतरा और तमाम औपचारिकताओं के बाद मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी नवीन मंडी समिति परिषद के मंच पर सोनभद्र जनपद के

मानचित्र का अनावरण करते हुए जनपद का उद्घाटन करते हुए कहा था कि -" उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर एक नए जनपद का उदय हुआ है और एक दिन यह जनपद भारतभद्र बनेगा उन्होंने इस जनपद के युवाओं को रोजगार और जनपद विकास की तमाम बातें कही थी और एक स्लोगन दिया था कि अमीरों से पैसा लो गरीबों को पैसा बाटो, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उन्होंने रॉबर्ट्सगंज को अस्थाई मुख्यालय घोषित किया था।

आज हमारा जनपद सोनभद्र जिस प्रकार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद सोनभद्र को इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डा इत्यादि सरकारी योजनाओं की सौगात दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार जनहित में किया गया उत्कृष्ट कार्य है.

सोन महोत्सव समिति के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी ने उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन से मांग किया कि सोनभद्र स्थापना दिवस (4 मार्च) को यादगार बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सोनभद्र की सांस्कृतिक, साहित्यिक, कलात्मक, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित पर चलाई जाए चलाई जा

रही योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई सोन महोत्सव का आयोजन कराया जाए।

*मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में परंपरागत छह दिवसीय होली का शुभारंभ*


मिर्जापुर- मां विन्ध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में प्राचीन परंपरागत होली गायन का शुभारंभ उत्कृष्ट रागों व तालों के माध्यम से हुआ। विन्ध्य पंडासमाज द्वारा आयोजित छह दिनों तक चलने वाले इस होली समारोह की शुरुआत प्रत्येक वर्ष रंगभरी एकादशी को होती है। जिसका समापन होलीकादहन के दूसरे दिन चैती गायन से किया जाता है।

विभिन्न प्रकार के प्रचलित रागों जैसे काफी, खमाज, पीलू, देश इत्यादि रागों में निबद्ध आकर्षक साहित्यों से सजे होली गीतों को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग मंदिर प्रांगण में एकत्रित होते है। मां विन्ध्यवासिनी की आराधना से प्रारंभ हुए होली गायन में राधाकृष्ण के प्रसंगों पर आधारित होली गायन से समूचा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया।  स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक मंत्रमुग्ध तथा झूमने पर विवश कर देने वाले होलीगीतों से प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु भी खूब भावविभोर होकर झूमते नाचते नज़र आए।

होलीगायन में वशिष्ठनारायण पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, धर्मेन्द्र भट्ट, शिवशक्ति पाण्डेय,  विजयशंकर सोनी, रविशंकर शास्त्री इत्यादि कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से बारी बारी से अपनी प्रस्तुति दी। संगत पर रवि द्विवेदी तबला, रंगनाथ ढोलक, उस्ताद तौलन शहनाई तथा धर्मेन्द्र भट्ट व रजत शर्मा ने हरमोनियम के माध्यम से गायन में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर पंडासमाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक, कोषाध्यक्ष तेजन गिरी, कुलदीप पाण्डेय इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रेनिंग पार्टनर विद्याम के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु प्रधानाचार्या को दिया निर्देश


मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।विन्ध्यम स्कील एण्ड टेक्नोलाजी सर्विस प्र0लि0:- कौशन विकास मिशन अन्तर्गत संचालित उक्त सेन्टर का पूर्वान्ह 1050 बजे निरीक्षण करने पर मैनेेजर द्वारा बताया गया कि उक्त सेन्टर को कुल-216 का लक्ष्य दिया गया जिसके सापेक्ष मात्र 135 बच्चों का ही बैच बनाया गया है, परन्तु मैके पर कोई भी बच्चें या प्रशिक्षक उपस्थित नहीं थें, के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर उपस्थित सेन्टर मैनेजर कमलेश चन्द्र मौर्या द्वारा सही उत्तर नहीं दिया जा सका।

सेन्टर के प्रत्येक कमरों के निरीक्षण में पाया गया किसी कमरों में क्लास नहीं चल रहा है। पंजीकरण कक्ष के बाहर टहल रहे बच्चों यथा- विकास, कमलेश पाल एवं विकास यादव उनके क्लास के सन्दर्भ में पृच्छा करने पर बताया गया कि वो लोग प्लम्बरिंग कोर्स के छात्र है, जिसका कक्षा-12 बजे से प्रारम्भ होती है, गु्रप में मैसेज है कि आज किसी अधिकारी द्वारा सेन्टर का निरीक्षण किया जाना है, इसलिए हम लोग जल्दी आये है एव उन छात्रों के पास कोई नोट बुक नहीं पाया गया। सेन्टर पर मात्र एक प्रशिक्षिका पूजा चैहान का कोई भी शैक्षिक प्रमाण पत्र का अभिलेख नहीं था अभिलेखों में पूजा बिन्द की प्रमाण पत्र की प्रति पाया गया। कुछ छात्राऐ-दीपा वर्मा, सौम्या त्यागी, स्नेहा मौर्या जो प्लम्बरिंग कोर्स के लिए यहाॅ आयी थी।

ऑनलाईन उपस्थिति में 10 छात्राओं के नाम दर्शाया गया है परन्तु मात्र तीन छात्रा ही उपस्थिति थी। कौशल विकास के नाम से बिना प्रशिक्षक एवं छात्राओं की उपस्थिति के, मात्र कागजो में केन्द्र चलाने सम्बन्ध में सन्दर्भ में प्रधानाचार्या आई.टी.आई को इस ट्रेनिंग पार्टनर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये।अपड्रान पावर ट्रानिक लि0:- कौशल विकास मिशन अन्तर्गत संचालित उक्त सेन्टर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त सेन्टर में तीन बैच चलते है, जिसमें प्रथम बैच-प्रातः 09-01 दोपहर में 28 बच्चें पंजीकृत है, जिसमें मात्र 04 बच्चे ही उपस्थित पायें गये। दोपहर 01-05 सायं तक संचालित बैचों में क्रमशः 27 एवं 29 बच्चे पंजीकृत है। निरीक्षण के समय अपैरल ट्रेड (सिंलाई) का प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें पुष्पलता एवं रेशम खान नाम की दो प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा था शिवानी गुप्ता नाम की छात्रा का नोटबुक देखा गया एवं रेशम पाण्डेय नाम की छात्रा से दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की गयी।

यूननी फार्म ना होने उपस्थिति कम होने पर मौके पर उपस्थित प्रबन्धक को चेतावनी दी गयी। यूनिर्वसल आइडियल सेवा समिति:- कौशन विकास मिशन अन्तर्गत संचालित उक्त सेन्टर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त सेन्टर में तीन बैच चलते है, जिसमें प्रथम बैच-प्रातः 09-01 दोपहर कुल 16 छात्राओं को प्रशिक्षण उपस्थिति थी। निरीक्षण के समय अपैरल ट्रेड (सिंलाई) का प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें आरती वर्मा एवं सबीना नाम की दो प्रशिक्षिकओं द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसमें अंजली पाण्डेय, आरती केशरवानी, रजिया, रौशनी गौड़, सौम्या, सन्ध्या आदि छात्राओं को उपस्थिति की आॅनलाईन उपस्थिति लिस्ट से मैच किया गया। उपस्थित छात्राओं से दिये जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की गयी। बताया गया कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी है।

वर्दी एवं पुस्तकों को मिलने की जानकारी दी गयी। पिपल ट्री वेन्टर्स प्रा0लि0ः- कौशल विकास मिशन अन्तर्गत संचालित उक्त सेन्टर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त सेन्टर में 140 बेडेट छात्र आवास है, जिसमें सम्यक् व्यस्थाऐं पायी गयी। आज की तिथि में कुल-20 छात्रों को भोजन में आलू, गोभी, मटर की मौसमी सब्जी ,रोटी एवं चावल बन रहा था। टायलेट बाथरूम साफ पाया गया। सेन्टर पर कुल-07 ट्रेनर की नियुक्त है जिसमें प्लबरिंग कोर्स के संचालित कक्ष में बच्चों से प्लबरिंग कोर्स के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी, मौके पर प्रशिक्षक अशोक मौर्या उपस्थित पाये गये। दूसरे कक्ष में चल रहे इलेक्ट्रेशियन क्लास में छात्रों से दिये गये प्रशिक्षण नोट बुल का अवलोकन करते हुए बच्चों से एक एक कर पढ़ाये गये विषय के सम्बन्ध में उत्तर दिया गया।

इसके अतिरिक्त 50 शैय्या बहुखण्डीय चिकित्सालय स्व0 भैरोप्रसाद जायसवाल द्वारा वसीय की गयी भूमि पर निर्माणाधीन 50 शैयायुक्त बहुखडीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त कार्य हेतु मु0-17.02 करोड़ की स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, निमाण खण्ड-01, प्रयागराज को मु0-8.25 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, भवन 05 तल का निर्माण कार्य कराया जा चुका है, जिसमें अभी बाहर का प्लाटर का कार्य नहीं हुआ तथा अन्दर कुछ जगहों पर प्लाटर का कार्य हुआ है। मौके पर प्रथम तल पर रैम्प कार्य चलता हुआ पाया गया। मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिकों को लगाकर दु्रतगति से कार्य प्रगति करते हुए किसी भी दशा में फरवरी, 2024 तक कम्पलीट कर सुनिश्चित करें। परि0प्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी आवास एवं रास्ते के लिए स्थान पर्याप्त नहीं है, जिस पर निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी सदर को भूमि चिन्हित करने हेतु पत्र जारी करायें।

मधुमक्खियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक हुए घायल


जमालपुर(मीरजापुर):थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर मधुमक्खियों के हमले से मठना गांव निवासी 55 वर्षीय चौकीदार गुलाब अचेत हो गया एवं आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए।अचेतावस्था में चौकीदार को सीएचसी केंद्र भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।

थाना परिसर की दीवार पर छत्ता लगाई मधुमक्खियां दोपहर में चले तेज हवा के झोंके में उड़ने लगी एवं गुस्साई मधुमक्खियों ने थाना परिसर में मामले को लेकर आए जमालपुर गांव निवासी जगदीश सिंह,शक्ति सिंह,अपरवल सिंह, विकास पांडेय,मूसे, सुरेंद्र सिंह के उपर हमला बोलकर घायल कर दिया।मधुमक्खियों के हमले से थाना परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई।

भूमिधरी जमीन हड़पने के षड्यंत्र का आरोपी गिरफ्तार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना सुरियावां पर आवेदक देवीशंकर पुत्र स्व0 चिंतामणि मिश्रा निवासी ग्राम गजधरा थाना सुरियावां जनपद भदोही की भूमिधरी जमीन का विपक्षीगण द्वारा फर्जी तरीके से पट्टे का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने व जानमाल की धमकी देने के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-203/21 धारा-419 420 467 468 504 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

आरोपियों द्वारा जमीन हड़पने के लिए षड्यंत्र के तहत ग्राम प्रधान के नाम का फर्जी हस्ताक्षर किया गया था। पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा षड्यंत्र में शामिल वांछित अभियुक्त तेजधर उपाध्याय उर्फ तनेनू पुत्र सियाराम उपाध्याय निवासी गजधरा थाना सुरियावां जनपद भदोही को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय किया गया।

नवरात्र मेला के दृष्टिगत एडीएम , एसपीसीटी ने किया कोरिडोर का निरीक्षण


विन्ध्याचल / मीरजापुर । आगामी बासंतिक नवरात्र के दृष्टिगत अपरजिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व पुलिसअधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति ने विन्ध्यकोरिडोर निर्माणकार्य का स्थलीय निरीक्षण किया ।

निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन की बेहतर सुविधा का ध्यान रखना था । वर्तमान समय में जहां पक्काघाट तथा कोतवाली मार्ग पर पत्थर लगाने का कार्य प्रगति पर है वहीं मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा पथ में परकोटा निर्माण काफी तेज गति से किया जा रहा है ।

न्यु व्हीआईपी , पुरानी व्ही आई पी तथा पक्काघाट पर द्वार का कार्य तथा कोतवाली मार्ग पर प्लाजा , भूतल में पानी की टंकी इत्यादि निर्माण के चलते लगभग समस्त मार्ग से दर्शनार्थियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आगामी बाइस मार्च से बासंतिक नवरात्र आरंभ हो रहा है ।

ऐसे में मंदिर तक जाने वाले प्रमुख कोतवाली मार्ग की दशा काफी खराब है । श्रद्धालुओं की भीड़ का आधा हिस्सा इसी मार्ग से आवागमन करता है । अगर इस मार्ग को सुचारू रूप से चालू नही किया गया तो नवरात्र में काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है ।

इसी बात को लेकर एडीएम ने कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी किया की किसी भी सूरत में मंदिर के पूर्वी हिस्से में बन रहे प्लाजा की ओर कम से कम बीस फीट का अस्थाई मार्ग तैयार करें ।

शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये त्यौहार : जिलाधिकारी


मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव नरायण मिश्र के साथ जिला पंचायत सभागार में आगामी होली त्योहार एवं शबे-बारात को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी व स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अब तक की गयी तैयारियों के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा निर्देश भी दिये गये। उन्होंने कहा कि कोई घटना घटित हो इसके दृष्टिगत सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो।

जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान मदिरा की दुकानों की जांच एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री को रोकने के दृष्टिगत जांच करने एवं सक्रिय रहने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को दिया। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा सघन अभियान चलाते हुये अवैध मदिरा बनाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों में महिलाओं व बेटियों के के साथ कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने यदि कही ऐसा संज्ञान में आता है तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी डीजे संचालक है वे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करें। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भा्रन्त नागरिकों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने खासकर होली के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान जुलूस के मार्गों के सड़कों को दुरुस्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि जूलूस मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अधिकारीगण टीम भावना के साथ होली, शबेबरात एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्पर्पित भावना के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें।

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव नरायण मिश्र ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खासकर जुलूस निकाले जाने वाले मार्गों पर पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर त्योहारों से पहले स्थली भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर चन्दभानु सिंह, चुनार नवनीत सेहारा, लालगंज भरत लाल सरोज, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूति अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर, सिटी, लालगंज, चुनार, मड़िहान सहित सम्बन्धित अधिकारी, पुलिस अधिकारी व जनपद के प्रबद्धु गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक , रात के अंधेरे में खड़ी गाड़ियों से 5 बैटरी और म्यूजिक सिस्टम ले उड़े चोर


विन्ध्याचल मिर्जापुर/बड़ी बड़ी बातें करने वाली पुलिस इस समय अपराध को रोकने में नाकाम है। विंध्य क्षेत्र में लगातार चोरी, छिनैती, मारपीट इत्यादि की घटना हो रही है। बीती रात पटेंगरा के पास खड़ी गाड़ियों से तीन चोरों ने 5 बैटरी और एक म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। इसी जगह से चार दिन पहले एक चोर ने रात को मोबाइल चुरा के भाग गया था।

आखिर किस निद्रा में सो रहा थाना विन्ध्याचल। अभी कल शाम को सीओ सिटी ,थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त करते देखे गए थे जिसको तीन चोरों ने रात में ही सलामी दी दिया। कुछ दिन पहले रात में ही एक परिवार के साथ मोबाइल छिनैती किया गया था जिसको बड़ी मसक्कत के बाद खुलासा किया गया।

आज पूरा विन्ध्याचल अपराध का गढ़ होता जा रहा है लेकिन विन्ध्याचल पुलिस को किस बात का इनाम पुलिस अधीक्षक साहब दे रहे है समझ के परे है। इतने घटनाओं के बाद भी कान ढक के बैठे अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।

ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास


मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने चुनार के रामपुर सक्तेशगढ़ में वाराणसी आरण्यक फ्यूल एंड पावर कम्पनी व बीजल ग्रीन एनर्जी के मेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शिलान्यास किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी एम0ओ0यू0 ने हस्ताक्षर किया था यह उसकी प्रथम ग्रांउड मीटिंग सेरेमनी है जो बड़े स्तर पर हो रही हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मैं सभी शुभकानायें देती हूॅ कि इनका कार्य आगे बढ़ें। उन्होने कहा कि इस कार्य के कई फायदे हैं। उन्होने कहा कि ग्रीन ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत ही ठोस कदम हैं साथ ही हमारे क्षेत्र में रोजगार की काफी सम्भावनायें हैं, जिससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होने कहा कि इस कार्य हेतु जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस तरह के जितने भी व्यक्ति है वह आगे बढ़ रहे है जिससे देश, प्रदेश और जनपद को आगे लें जायेंगे। उन्होने कहा कि हम सभी पूरी तत्परता के साथ लगे हुये है।

जिलाधिकारी ने बीजल ग्रीन एनर्जी के संस्थापक आईआईटी बीएचयू के हाइड्रोजन विज्ञानी डा. प्रीतम सिंह द्वारा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में पिछले पांच साल से किए जा रहे शोध की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयास से मीरजापुर जनपद के रामपुर सक्तेशगढ़ में स्थापित डिमास्ट्रेशन प्लांट अरण्यक फ्यूल द्वारा 50 करोड़ के निवेश के बाद औद्योगिक इकाई का स्वरूप ले लेगा। उन्होने कहा कि इतनी तत्परता के साथ तक लगे रहने के लिये साधुवाद देती हॅूं। इस अवसर पर प्लांट नवीन व हरित ऊर्जा व हाइड्रोजन मिशन में मील का पत्थर साबित होगा।

इसमें पूर्व विधायक जगतंबा सिंह पटेल, बीजल के डायरेक्टर महातिम सिंह, अरणयक की डायरेक्टर मनीषा मिश्रा, संतोष आनंद मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख चेतनारायण सिंह, शिव कुमार सिंह, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

मालगाड़ी की चपेट में आने से दो किशोर की मौत


विंध्याचल/मिर्जापुर। नई रेल मार्ग पटरी पर शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से दो किशोर की दर्दनाक मौके पर मौत हो गयी। जीआरपी/आरपीएफ एवं सिविल पुलिस मौजूद सीमा क्षेत्र को लेकर हुआ विवाद। रेल पटरी पर दोनों मृतक किशोरों का शव रेल पटरी पर पड़ा रहा और परिजन रोते बिलखते रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा रेलवे पुल पुरानी केबिन के पास नई रेल मार्ग पर आर्यन वर्मा 8 वर्ष पुत्र राजन वर्मा निवासी चंददीपा एवं राज सरोज 8 वर्ष पुत्र चुल्ली सरोज निवासी विंध्याचल थाना क्षेत्र के छोटकी मऊहरिया पावर हाउस रेल की चपेट में आने से हुई मौत।