जिला परिषद कार्यालय परिसर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

रोहतास : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के कचहरी मोड़ स्थित जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने के कारण परिसर में रखें कई सामान जलकर राख हो गए। हालांकि घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक परिसर में रखें नाव, रोड रोलर सहित अन्य समान बुरी तरह जल गए। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि परिसर में गिरे पेड़ के सूखे पत्तों को इकट्ठा कर उसे जलाया जा रहा था। इसी क्रम में आग की चिंगारी पास में रखें नाव की लकड़ियों में लग गई। जिससे रोड रोलर, नाव सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। 

परिसर में आग लगने की सूचना जैसे हीं जिला परिषद कार्यालय के कर्मियों को मिली। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर सहायता मांगा। 

जिसके पश्चात आनन-फानन में अग्निशमन टीम ने आकर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगी कि इस घटना के दौरान पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कर्म का फल मिलना निश्चित, इसलिए अच्छा कर्म करें : श्री जीयर स्वामी

रोहतास : जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोराड़ी गांव में 26 फरवरी से चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी ने मानव कर्म के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया। 

कहा कि कर्म करते समय व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है।क्योंकि कर्म का फल अकाट्य होता है। इसका फल जरूर मिलता है। क्योंकि जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल मिलेगा हीं। 

उन्होंने कहा कि इन्द्रियों के दमन से व्यक्ति यशस्वी बनता है। धर्म की रक्षा करने वालों की रक्षा धर्म करता है। कहीं भी जायें, वहां से दुर्गुण और अपयश लेकर नहीं लौटें। उत्पन्न परिस्थितियों में अपने विवेक से निर्णय लें, जिससे भविष्य कलंकित न हो पाए। 

प्रयास हो कि वहां अपने संस्कार संस्कृति एवं परम्परा के अनुरूप कुछ विशिष्ट छाप छोड़कर आयें, ताकि तत्कालिक परिस्थितियों के इतिहास में आपका आंकलन विवेकशील एवं संस्कार संस्कृति संरक्षक के बतौर किया जा सके। 

उन्होंने भागवत कथा के प्रसंग में इन्द्रियों के निग्रह की चर्चा की। इन्द्रियों को स्वतंत्र छोड़ देने से पतन निश्चित समझें। एक बार अर्जुन इन्द्रलोक में गये हुए थे। वहां उर्वशी नामक अप्सरा का नृत्य हो रहा था। नृत्य के पश्चात् अर्जुन शयन कक्ष में चले गये। उर्वशी उनके पास चली गयी। अर्जुन ने आने का कारण पूछा। उर्वशी ने वैवाहिक गृहस्थ धर्म स्वीकार करने का आग्रह किया। 

अर्जुन ने कहा कि मृत्यु लोक की मर्यादा को कलंकित नहीं करूंगा। उर्वशी को एक वर्ष तक नपुंसक बनने का शाप दे दिया। अर्जुन दुर्गुण और अपयश लेकर नहीं लौटे। उर्वशी का शाप उनके लिए अज्ञातवाश में वरदान सिद्ध हुआ। 

स्वामी जी ने कहा कि ‘’धर्मो रक्षति रक्षितः यानी जो धर्म की रक्षा करता है, उसकी रक्षा धर्म करता है। जो धर्म की हत्या करता है, धर्म उसकी हत्या कर देता है। ‘’धर्म एव हतो हन्ति। इसलिए धर्म का परित्याग नहीं करना चाहिए। 

स्वामी जी ने कहा कि जो हमारे पाप, अज्ञानता और दुःख का हरण करे, वो हरि है। वेदांत दर्शन की बात की जाए तो संसार में आने का मतलब ही होता है कि इसमें रहना नहीं है। 

कहा कि परिवर्तन का नाम संसार है। घुमते चाक पर बैठी चीटी और ट्रेन के यात्री कहें कि हम तो केवल बैठे हैं । यह उचित नहीं, क्योंकि शरीर से श्रम भले न लगे लेकिन यात्रा तो तय हो रही है। मन से ईश्वर के प्रति समर्पण से वे रक्षा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, अच्छे संस्कार दें इसी में सबकी भलाई है। माता-पिता की सेवा, संतों को आदर, धर्म के प्रति सजग तथा जीवों पर दया करना ही ईश्वर भक्ति है। जिन माताओं को प्रसव होना है उन्हे अच्छी धार्मिक किताबें पढ़नी चाहिए। अश्लीलता से परहेज करे जिससे होनेवाला बच्चे पर भी इसका गलत प्रभाव नहीं पड़े। संत ने गर्भ में पल रहे अभिमन्यु की कथा सुनाकर बताया कि गर्भ में भी बच्चे सुनते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क जाम आदि की स्थिति में निर्माण कंपनी एवं संवेदकों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई : डीएम

रोहतास : एनएचएआई के 06 लेन चौड़ीकरण के दौरान अनुमंडल क्षेत्र डेहरी में हो रही जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। 

इस दौरान जाम की समस्या पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला-भूअर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएचएआई द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान आ रही यातायात समस्या, विधि-व्यवस्था समस्या, सड़क दुर्घटना आदि का उल्लेख करते हुये एनएचएआई के मुख्य पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि तत्काल यातायात जाम से निजात पाया जा सके।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अक्सर विधि व्यवस्था एवं सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में संबंधित विभागीय पदाधिकारी, निर्माण कम्पनी एवं संवेदकों के विरुद्ध तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करते हुये जिम्मेवारी निर्धारित करें। 

साथ हीं जिला परिवहन पदाधिकारी, भूअर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, खनन भूतत्व के सहायक निदेशक एवं संबंधित थानाध्यक्ष एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जाम वाले क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगे तथा यातायात नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए जाम की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करेंगे। 

वहीं जाम की समस्या से तत्काल निजात दिलाने हेतु डेहरी एसडीएम, एएसपी एवं थानाध्यक्ष द्वारा आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। जिससे आम नागरिकों को जाम की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। 

बैठक के दौरान एसपी विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री, एएसपी नवजोत सिमी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं एनएचएआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विकास योजनाओ के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश

सहरसा :- जिला मुख्यालय स्थित विकास के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा के अध्यक्षता में पंचायत योजनाओ के अधूरे कार्य को अविलंब पुरा करने को लेकर बैठक आहूत की गई। 

इस मौके पर उप विकास आयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आरओ, आईसीडीएस, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी, मुखिया, सरपंच एवं अन्य उपस्थित थे। 

इस बैठक मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कचरा प्रबंधन यूनिट पंचायत भवन केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण पर प्रखंडवार/पंचायत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी योजनाओ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

एनओसी अप्राप्त ग्राम पंचायतों में एनओसी प्राप्त करने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को दो दिनों के अन्दर एनओसी निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उद्योग विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में इन्वेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन, निदेशक ने कहा-नए उद्यमियों को दी जाएगी हर तरह से सहायता

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में गुरुवार को उद्योग विभाग के बिहार निदेशक पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में इंवेस्टर मीट से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नए उद्योग स्थापित करने वाले जिले के उद्यमी, विपाई में कार्यरत उद्यमी एवं बैंक उद्यमीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

बैठक के दौरान उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित ने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विपाई में उद्योग लगाने हेतु जमीन आवंटन से लेकर अनुदान प्राप्त करने तक विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि नए उद्योग लगाने हेतु निवेशकों को हर तरह की सहायता विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से विभिन्न उद्यमी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। जिसके माध्यम से उद्यमी खुद का उद्योग धंधा शुरू कर अन्य के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं। 

इस दौरान निदेशक ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की भी समीक्षा की तथा इस अवसर पर कुछ लाभूकों को ऋण वितरण पत्र भी वितरित किया। 

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रोहतास सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*भाजयुमो ने बिहार बजट को बताया छात्र विरोधी, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

रोहतास - युवा एवं छात्र विरोधी बिहार बजट को लेकर भाजयुमो की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। 

इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का कार्य सदैव युवा एवं छात्र विरोधी रहा है। नीतीश कुमार ने बजट सत्र में सरकारी नौकरी के वायदों को दरकिनार कर राज्य के बेरोजगार युवाओं को ठगने एवं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सही मायनो में ठगबंधन की सरकार है। अपराधी भी अब बेलगाम हो गए है तथा आए दिन हत्या एवं लूट हो रहा है। जंगलराज के दोनो महारथी अपने में मस्त है और जनता त्रस्त है। इसलिए आने वाले चुनाव में जनता इनको जरूर सबक सिखायेगी। 

मौके पर डेहरी के पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश सोशल मीडिया सहसंयोजक रोहित राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो बबल कश्यप, अंशु सिंह, अजय ओझा, इंद्रजीत सिंह, मनीष सिंह, चंदन चौबे, अमित तिवारी, दिव्य प्रकाश तिवारी, संजय सिंह, अमित कुमार, संतोष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश, विद्यालय एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में तंबाकू बिक्री पर लगाएं रोक

 रोहतास : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। 

बैठक के दौरान जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर गठित समितियों को तंबाकू बिक्री के खिलाफ सतत निगरानी एवं औचक निरीक्षण का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि विद्यालय एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में तम्बाकू की विक्री रोकने हेतु विशेष प्रयास किये जाये। 

वहीं सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने कहा कि अवैध तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित उत्पादों की विक्री को रोकने हेतु जिलास्तर पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में समितियों का गठन किया गया है। जिसके प्रभावी क्रियान्वयन से अवैध तम्बाकू एवं तम्बाकू निर्मित उत्पादों की बिक्री को रोका जा सकता है। 

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया गया कि भारत दुनियां में तम्बाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है तथा तम्बाकू उपभोग के मामले में भी भारत विश्व में दूसरा स्थान रखता है। तम्बाकू ऐसा नशा है जो उपभोग करने वालो में लगभग आधे लोगो की जीवनलीला समाप्त कर देता है। 

उन्होंने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, हुक्का एवं सिगार में प्रयुक्त होने वाले तम्बाकू, गुटका एवं पान मशाला आदि अपने सभी रूपों में हानिकारक एवं कैंसर कारक है। तम्बाकू सेवन से मुंह में होने वाले कैंसर की सम्भावना सवार्धिक रहती है। 

एक आकड़ों के अनुसार भारत में लगभग दो करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करते रहते है तथा युवा एवं वृद्ध लोगों के साथ-साथ बच्चों में भी तम्बाकू सेवन की प्रवृत्ति बढ़ रही है। 

वहीं आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन 440 नये बच्चे तम्बाकू का सेवन प्रारंभ करते है। इसलिए बच्चों में तम्बाकू प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, वाद विवाद कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाते है। 

साथ हीं विद्यालय की दिवालों पर तम्बाकू निषेध से संबंधित पोस्टर, स्लोगन तथा शरीर पर इसके प्रयोग से हुये घातक प्रभाव से संबंधित चित्रों को प्रदर्शित किया जाता है। 

नियमतः विद्यालय की चहार दिवारी से 100 मीटर की परिधी के अन्दर तम्बाकू से बने पदार्थों की बिक्री पर निषेध होता है तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू निर्मित उत्पादों की विक्री प्रतिबंधित है। 

डीपीएम ने कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम संचालित करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्ति जो तम्बाकू सेवन प्रारंभ करना चाहते है उनको रोकना तथा छोड़ना चाहते है उनको सहयोग करना तथा सेकेन्ड्री स्नूकर से बचाना एवं जागरूक करना है। ऐसे व्यक्ति जो धूम्रपान के आदि हो चुके है परन्तु अब इसे छोड़ना चाहते हैं उनके सहयोग के लिए भी प्रत्येक जिला में तम्बाकू विमुक्ति केन्द्र बनाये गये है। 

मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता सहित विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

रोहतास ;- जिला मुख्यालय सासाराम के प्रतापगंज मोहल्ला स्थित एक कबाड़ी की दुकान में मंगलवार की रात भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। 

बताया जाता है कि आगलगी की यह भीषण घटना बारात में हो रही आतिशबाजी की चिंगारी से घटित हुई है। जिसमें कबाड़ी व्यवसाई को भारी नुकसान हुआ है। रात के करीब 10 बजे कबाड़ी की दुकान के समीप से एक बारात गुजर रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी हुई और उसकी चिंगारी कबाड़ी की दुकान में जा गिरी। जिससे दुकान में रखे प्लास्टिक, पेपर, कार्टून आदि में आग लग गई तथा लाखों के रखे सामान जलकर राख हो गए। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम व नगर थाने की पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन आग की भयानक लपटों के आगे सभी लोग बेबस नजर आए। बता दें कि घटना में लगभग 4 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 

स्थानीय लोग और दमकल की पहुंची कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं इस घटना में आसपास के घरों को भी भारी क्षति पहुंची है। जिससे नाराज होकर घटनास्थल पर जुटे लोगों ने हंगामा भी किया। 

लोगों का आरोप है कि दमकल की छोटी छोटी गाड़ियां आने से बचाव कार्य में काफी विलंब हो रहा है। साथ हीं जिला प्रशासन को रिहायशी इलाकों में बारात आदि में हो रही आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के घर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, जाना हाल-चाल

रोहतास :- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को हरिदासपुर पहुंचे। जहां पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। साथ हीं किसान आंदोलन में जेल जाने वाले लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा बिहार में किसानों के असंतोष का सबसे बड़ा कारण उनकी उपज का सही मूल्य न मिलना और यही उनकी सबसे बड़ी समस्या है। किसानों की समस्याएँ कोई नई नहीं हैं, लेकिन उनके समाधान की ईमानदार कोशिशें होती कभी नज़र नहीं आईं।

कहा कि किसानों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें भी पिछले कई वर्षों से चर्चा में हैं। किसानों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में निकाली गई विशाल रैलियाँ उनके असंतोष को बताने के लिये पर्याप्त है। सरकार किसानों की समस्या का समाधान नहीं करेगी तो बिहार में इस वर्ष बड़ा आंदोलन होगा ।

मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, किसान संयुक्त मोर्चा के मिडिया दिनेश कुमार, कौशल गणेश आजाद, मुखिया दुर्गावती देवी, पूर्व मुखिया जगमोहन सिंह, पूर्व प्राचार्य श्री भगवान सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार बैठा, डां उषा सिंह, शिव जी सिंह, भोलानाथ सिंह, उमाशंकर सिंह, पिन्टु यादव सहित बहुत से किसान उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पीएम आवास योजना अंतर्गत भूमि संबंधी मामलों की डीएम ने की समीक्षा, दिए यह निर्देश

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन एवं कार्य प्रगति के संबंध में समीक्षा की।

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की समीक्षा में डीएम ने पाया कि 1042 भूमिहीन लाभुकों में से 321 लाभुकों का भूमि बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पास लंबित है। जिसमें से डिहरी अनुमण्डल में 146 तथा सासाराम अनुमण्डल में 141। वहीं अभी भी अंचल के पास 524 लाभुकों का भूमि बंदोबस्ती भी लंबित है।

जिसके पश्चात संबंधित अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि दो दिनों के अन्दर प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता को भेजना तथा बंदोवस्ती कराना सुनिश्चित करें तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किये गये भूमि बंदोबस्त का आवास स्वीकृति देकर एक प्रतिवेदन देंगे। साथ हीं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आगामी 31 मार्च तक लंबित सभी आवास को पूर्ण करेंगे।

उन्होंने निर्देशित किया कि नये लक्ष्य के अन्तर्गत चिन्हित 107 भूमिहीन लाभुको को संबंधित अंचलाधिकारी दो दिनों के अन्दर प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता को भेजना तथा बंदोवस्ती कराना सुनिश्चित करेगें। जबकि आगामी 4 मार्च को पुनः कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित राजस्व अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी