कोनराड संगमा ने राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
#sangma_will_claim_to_form_the_government_in_meghalaya
मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है।मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर से सरकार बनाने का दावा पेश किया।
संगमा को 32 से ज्यादा विधायकों का समर्थन
सरकार बनाने को लेकर दावा किया जाने से पहले कोनराड संगमा ने कहा कि बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं. हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा ने कहा कि उनके पास मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है।
शपथ समारोह में पहुंच सकते हैं पीएम मोदी-शाह
संगमा ने बताया कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें सूचित किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शायद पीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हम पीएमओ से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'
बीजेपी सिर्फ दो सीटें जीत सकी
बता दें कि कोनराड संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। कोनराड संगमा ने बीजेपी के सहयोग से राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं। इससे पहले भी उनकी सरकार बीजेपी के सहयोग से चल रही थी। मेघालय में बीजेपी सिर्फ दो सीटें जीत सकी है। संगमा की पार्टी एनपीपी 26 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी की सहयोगी रही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 11 सीट पर जीत हासिल कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीट पर विजय प्राप्त की है।
Mar 03 2023, 14:42