जोखेलाल को जहर देकर हत्या किए जाने का लगाया आरोप


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर/ (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महशी जल्लापुर निवासिनी शांति देवी पत्नी जोखेलाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति

जोखेलाल को जहर देकर हत्या किए जाने का लगाया आरोप। पुलिस ने जोखे लाल की मौत को सामान्य हार्ट अटैक बताया।

पीड़िता शान्ती देवी के अनुसार उनका पति जोखेलाल छोटे हाथी की किस्त जमा करने के लिए ₹42000 लेकर अपने छोटे हाथी से लखीमपुर स्थित बैंक में किस्त जमा करने विगत 21 फरवरी को जा रहा था।तभी रास्ते में अरविंद मौर्या पुत्र राम भरोसे निवासी ग्राम मुसियाना ने रोककर सीतापुर से भाड़ा लेने भेजा ।

यह बात उनसे उसके पति ने फोन के माध्यम से उसे बताया था। पीड़िता का आरोप है कि उसी बीच में अरविंद मौर्या ने जहर देकर उक्त धनराशि व मोबाइल लूटकर उनके पति को मारने की नीयत से जहर खिला दिया। और उक्त प्रकरण से बचने के लिए सरकारी अस्पताल सीतापुर में भर्ती करा दिया, घटना की सूचना 5:00 बजे दूध वाले ने पीड़िता को दी तो प्रार्थिनी 8:00 बजे सीतापुर अस्पताल पहुंची वहां मौजूद डॉक्टर ने पति का मृत शरीर प्रार्थिनी को दिखाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक जोखेलाल का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसमें जहर देने की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, पीड़िता शांति देवी के द्वारा असत्य आरोप लगाए जा रहे हैं।

कन्या पूजन व भण्डारे के साथ हुआ मेले का शुभारंभ, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला महोत्सव का भव्य उद्घाटन सांसद अशोक रावत, विधायक रामकृष्ण भार्गव, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपरजिलाधिकारी राम भरत तिवारी, उपजिलाधिकारी मिश्रिख अनिल कुमार सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर एवं विधि विधान से कन्या पूजन व भण्डारे के साथ किया गया।

सांसद अशोक रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज से 84 कोसीय मेला नैमिष की धरती के मिश्रिख में प्रवेश कर चुका है। यह परिक्रमा मिश्रिख से शुरू होते हुए हरदोई क्षेत्र तक जाती है जिस कारण से हम सभी का लगाव इस मेले से लगा हुआ है।

इस बार जो विकास हुआ है उसकी चर्चा आर पास के जिले में भी है जो आस पास के जिले से श्रद्धालु आते है वह इस मेले के विकास की चर्चा अपने जिले में भी जाकर करते है कि किस प्रकार डबल इंजन की सरकार और प्रशासन के नेतृत्व में नैमिष का विकास हुआ है और जो सुविधाए और व्यवस्थाएं दी जा रही है वह काफी अच्छी हुयी है। उन्होनें कहा मुख्यमंत्री योगी ने तो नैमिष तीर्थ विकास परिषद की धोषणा भी कर दी है जिससे कि आगे आने वाले समय में नैमिष का और विकास होगा जो लोगों ने कभी सोचा भी न होगा।

विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ने नैमिषारण्य तीर्थ स्थान के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य कराये हैं और कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कई बार विधान सभा सत्र में भी नैमिष का नाम लिया है। डबल इंजन की सरकार ने नैमिष के बारे में सोचा और उसके विकास के लिए बहुत योजनाए भी बनायी। डबल इंजन की सरकार ने विकास परिषद बनाकर नैमिष को पूरा कर दिया है जो पहले कहीं न कहीं अधूरा था, सरकार के इस काम से सभी सीतापुर वासियों को सम्मान मिला है। नैमिष के विकास से होली परिक्रमा में आने वाली परेशानियों से सभी श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

जिलाध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में आज नैमिष की पावन धरती को विश्व स्तर के पटल पर आधुनिक दर्जा प्राप्त हुआ है। उन्होनें कहा कि नैमिष के विकास के लिए जो भी सुझाव दिये जाते है उसका समाधान सरकार और प्रशासन मिल कर करता है।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला मिश्रित 21 फरवरी से आरम्भ हुआ। यह परिक्रमा सीतापुर एवं हरदोई के निर्धारित परिक्रमा मार्ग से होते हुए विभिन्न 11 पड़ाओं पर अवस्थान करते हुए 3 मार्च को मिश्रित पहुँच रही है। इस परिक्रमा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं परिक्रमार्थियों ने प्रतिभाग किया जा रहा है। इस धार्मिक परिक्रमा में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की दृष्टि से माह जनवरी में परिक्रमा मार्ग व प्रत्येक पड़ाव के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाकर जाँच करायी गयी तथा पायी गयी कमियों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर उन्हें दुरूस्त कराया गया।

शांति व्यवस्था हेतु सीतापुर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले प्रत्येक पड़ाव के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गये जिनके द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी गयी। साथ ही सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु 76 उप निरीक्षक, 83 हेड कॉस्टेबल, 217 कॉस्टेबल, 58 महिला आरक्षी, 109 पीआरडी एवं 80 होमगार्ड भी तैनात किए तथा उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मिश्रित द्वारा स्वयं भी भ्रमणशील रहकर उक्त स्टाफ का मार्गदर्शन करते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन मय स्टाफ प्रत्येक पड़ाव पर तैनात रखा गया। प्रत्येक पड़ाव पर व एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव तक राजस्व विभाग की ओर से लेखपालों को तैनात किया गया जिनका पर्यवेक्षण उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों द्वारा किया गया तथा सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा भ्रमणशील रहकर व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रत्येक पड़ाव पर नगर पालिका की ओर से 10 मोबाइल टायलेट लगवाये गये तथा पंचायत विभाग से पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों को तैनात किया गया।श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रत्येक पड़ाव जिला पंचायत के माध्यम से पंड़ाल लगवाये।

श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु परिक्रमा पड़ावों पर 05 एम्बुलेंस तैनात की गयी। साथ ही पड़ाव स्थल पर समुचित दवाओं सहित 01 चिकित्साधिकारी, 01 फार्मासिस्ट एवं 01 वार्ड ब्वाय की तैनाती की गयी जिनके द्वारा आवश्यकतानुसार उपचार सुनिश्चित किया गया। यह धार्मिक एवं पौराणिक मेला है जिसमें स्थानीय दूरस्थ व अन्य जन सामान्य द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया जा रहा है। अतः सभी के मनोरंजन के लिए 11 से 15 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर अधीनस्थों का मार्गदर्शन किया गया। सभी सम्बंधित विभाग के स्टाफ/अधिकारियों के सहयोग के फलस्वरूप यह वृहद एवं धार्मिक परिक्रमा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रही है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सीतापुर मनोज कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई


कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर) ।बार एसोसिएशन लहरपुर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को तहसील प्रांगण में आज गुरुवार को एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सीतापुर मनोज कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय शुक्ला सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं अतिथि प्रमोद कुमार मुख्य दंडाधिकारी सीतापुर, नावेद अख्तर न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय लहरपुर, शशि बिंदु दिवेदी तहसीलदार लहरपुर एवं चंद्रभान गुप्त अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन सीतापुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट सुमन देवी ने मां सरस्वती वंदना किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अपूर्व त्रिवेदी ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र पांडे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं मुख्य दंडाधिकारी सीतापुर प्रमोद कुमार ने नवनिर्वाचित महामंत्री श्रवण कुमार जयसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, शेष सभी पदाधिकारियों को अजय शुक्ला सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जयसवाल, सरोज कुमार अवस्थी, जेड आर रहमानी, प्रशांत कुमार मिश्रा एवं योगेश कुमार , संयुक्त मंत्री महेंद्र कुमार द्विवेदी, दुर्गेश गिरी, अतुल कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष अपूर्व कुमार त्रिवेदी एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष करना होगी।

दो मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर को खनन विभाग ने पकड़कर किया सीज


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) ।नगर के मजाशाह चौराहे के निकट लखीमपुर बस स्टैंड के पास दो मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर को खनन विभाग ने पकड़कर किया सीज।

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को खनन विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से मिट्टी खनन करके लाई जा रही दो ट्रैक्टर ट्राली को लखीमपुर बस स्टैंड के निकट पकड़ लिया, वहीं खनन विभाग ने रास्ते से गुजर रहे मौरंग लदे दो डंपर को जांच हेतु रोका सभी वाहनों के आवश्यक प्रपत्र न होने पर कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है वाहनों के आवश्यक प्रपत्र न होने के चलते सभी वाहनों को सीज किया गया है।

सड़क हादसे में बाइक सवार घायल


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार भदफर निवासी अमित मिश्रा 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना स्थल भदपर चौकी के निकट होने से चौकी पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई और चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी ने घायल अमित को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा में इलाज हेतु भर्ती कराया। भदपर चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।

अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस एलर्ट मोड पर। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत आज बुधवार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में त्योहरों के मद्देनजर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं गणमान्य नागरिकों की एक बैठक का आयोजन सिविलियन विद्यालय शाहपुर में किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, होली एवं शबे बारात का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं, अगर किसी को कोई भी समस्या है तो पुलिस को अवगत कराएं उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए हर समय तत्पर है, त्योहारों के मद्देनजर कोई भी नई परिपाटी नहीं डाली जाएगी।

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से होलिका दहन स्थलों के बारे में एवं शबे बारात पर्व के बारे में लोगों से जानकारी ली उन्होंने कहा कि त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं, इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाए। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि, अराजक तत्वों, होली में हुड़दंग, एवं शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भदपर चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी ने भी सभी लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय मिश्रा, ज्ञानू शुक्ला, विनोद शुक्ला, प्रेम कांत वर्मा, संतराम यादव, संग्राम सिंह, राजकुमार, गिरजेश मित्र, श्री केशन आदि प्रमुख थे।

अवैध पेयजल संयोजनों को वैध कराने की दी गई चेतावनी



*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से पेयजल उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं को 7 दिन के अंदर अपने अपने अवैध पेयजल संयोजनों को वैध कराने की दी गई चेतावनी।


अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने नगर में घोषणा करा कर नगर की जनता से अपील की है कि जो लोग अवैध तरीके से  पानी का उपभोग कर रहे हैं उन लोगों को चेतावनी दी जाती है कि 1 हफ्ते के अंदर अपने अपने पानी के कनेक्शन नगरपालिका में आकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर वैध करवा ले तो उनसे पिछला पैसा नहीं लिया जाएगा।

अन्यथा जांच के उपरांत अगर कनेक्शन अवैध पाया गया तो उनका कनेक्शन काटकर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने बताया कि, नगर में जिन लोगों के द्वारा बिना वैध संयोजन के अवैध ढंग से पानी का उपयोग किया जा रहा है ।

वह सभी लोग 1 हफ्ते के अंदर नगरपालिका आकर के अपना वैध कनेक्शन करवा ले, तो उनसे पिछला पैसा उनसे नहीं लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के उपरांत व्यापक सघन जांच अभियान चलाकर जांच के दौरान जो भी पानी के संयोजन अवैध पाए जाएंगे उनका पानी का संयोजन काटकर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।

बार एसोसिएशन लहरपुर में एक शोक सभा का अायोजन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। बार एसोसिएशन लहरपुर के तत्वधान में आज बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन, बार सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे की अध्यक्षता में किया गया। शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता राम रतन मिश्र की पुण्यात्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के सम्मान के लिए आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल मिश्रा, प्रमोद बाजपेई, देवेंद्र पांडेय ,जेड आर रहमानी , लक्ष्मी नारायण बाजपेई, श्रवण जयसवाल , रामधन गुप्ता , दिनेश श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह ,राजीव मिश्रा , राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, हरिनाम सिंह, सुमन देवी, रिंकी भारती, कृपा शंकर पांडेय, श्रीनिवास भार्गव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

योगाभ्यास करवा कर दी योग की जानकारी


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास विभाग और आयुष विभाग के समन्वय से सीतापुर के महावीर पार्क एंव सरोजनी वाटिका पार्क में प्रातः काल दो सत्र में शीत कालीन समय प्रातः 07.15 से 08.00 बजे और 08.15 से 09.00 बजे तक आये हुए लोगों को योगाभ्यास कराया गया ।

दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा अनेक लोगों ने अपने स्वास्थ्य के बारे उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सक डा० अरूण कुमार एवं डा० लक्ष्मी मौर्या तथा होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 महेश कनौजिया एवं डा० हरिनन्दन मौर्या तथा यूनानी चिकित्सक डा० शबा फातिमा एवं डा० एहतिशाम रउफ ने लोगों को परामर्श दिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सचान एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० किरन कुमारी दास सीतापुर तथा आयुष विभाग के अन्य कर्मचारी एवं योग प्रशिक्षक उपस्थिति रहे और ग्रीष्मकालीन समय 01 अप्रैल से प्रातः 6.15 से 07.00 बजे एवं 07.15 से 08.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा।

भगवान शंकर के भजन पर झूमे लोग



कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)।राष्ट्रीय कथक संस्थान सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रादेशिक कथक आयोजन आज मंगलवार शाम को क्षेत्र के आईकॉन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल गणेशपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कलाकारों द्वारा प्रथम प्रस्तुति सुर संगम में भगवान शंकर के भजन ओम नमः शिवाय जपो रे से किया गया।

इसकी स्वर एवं शब्द रचना मीना वर्मा ने की,  तत्पश्चात  गूंध गूंध  लाओ मलिनिया की प्रस्तुति की गई, इसी क्रम में कलाकारों के द्वारा होली गीत नंद बाबा जी को छैइयां रंग डालूंगी नंद के लालन पर, कन्हैया घर चलो गुईया आज खेले होली, फिर कलाकारों द्वारा दमा दम मस्त कलंदर व छाप तिलक सब छीनी का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया।

द्वितीय प्रस्तुति युगल कथक नृत्य ईशा रतन और मीशा रतन द्वारा की गई। तृतीय प्रस्तुति रंगे बयार  भगवान श्री राम की स्तुति से किया गया, उसके उपरांत कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण जी पे आधारित ठुमरी प्रस्तुत की गई, बांके पिया से मोरी लड़ गई नजरिया और मोरे कान्हा जो आए पलट के अबकी होली में खेलूंगी डट के की मनमोहक प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम में उपासना श्रीवास्तव, हुमा साहू, मोनिका, खुशी, कार्तिकेय कुमार, ज्योति सुरभि आदि कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को मन मोह लिया कार्यक्रम की परिकल्पना और धारणा एवं निर्देशन सुश्री सरिता श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर शुक्ला ने किया।