दो मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर को खनन विभाग ने पकड़कर किया सीज
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) ।नगर के मजाशाह चौराहे के निकट लखीमपुर बस स्टैंड के पास दो मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर को खनन विभाग ने पकड़कर किया सीज।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को खनन विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से मिट्टी खनन करके लाई जा रही दो ट्रैक्टर ट्राली को लखीमपुर बस स्टैंड के निकट पकड़ लिया, वहीं खनन विभाग ने रास्ते से गुजर रहे मौरंग लदे दो डंपर को जांच हेतु रोका सभी वाहनों के आवश्यक प्रपत्र न होने पर कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई है वाहनों के आवश्यक प्रपत्र न होने के चलते सभी वाहनों को सीज किया गया है।
Mar 02 2023, 18:46