अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस एलर्ट मोड पर। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत आज बुधवार को कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में त्योहरों के मद्देनजर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं गणमान्य नागरिकों की एक बैठक का आयोजन सिविलियन विद्यालय शाहपुर में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, होली एवं शबे बारात का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं, अगर किसी को कोई भी समस्या है तो पुलिस को अवगत कराएं उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए हर समय तत्पर है, त्योहारों के मद्देनजर कोई भी नई परिपाटी नहीं डाली जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से होलिका दहन स्थलों के बारे में एवं शबे बारात पर्व के बारे में लोगों से जानकारी ली उन्होंने कहा कि त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं, इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाए। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि, अराजक तत्वों, होली में हुड़दंग, एवं शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भदपर चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी ने भी सभी लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय मिश्रा, ज्ञानू शुक्ला, विनोद शुक्ला, प्रेम कांत वर्मा, संतराम यादव, संग्राम सिंह, राजकुमार, गिरजेश मित्र, श्री केशन आदि प्रमुख थे।
Mar 02 2023, 18:07