पटरियों पर अवैध कब्जे से लग रहा जाम
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा होने से आए दिन जाम लग रहा है। जाम के झाम में फंसे लोगों को घंटों हैरान होना पड़ रहा है। अतिक्रमण व बड़े वाहनों का प्रवेश जाम का कारण बन रहा है। दोपहर में तो जाम लगना आम बात हो गई है।
गोयल गली के पास बृहस्पतिवार को दोपहर में जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कहने को तो चयनित स्थानों पर पुलिसकर्मी व होमगार्ड की नियमित डूयटी लगती है। लेकिन चंद पैसों का लाचक भी जाम में अहम भूमिका निभा रहा है। पुलिसकर्मि व पटेल नगर चौराहा, दुर्गागंज त्रिमुहानी, व गोयल गली के पास बड़े वाहनों को देखते ही रोक देते हैं।
वाहन चालक जैसे ही सुविधाशुल्क देते हैं उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति दे जाती है। यहीं कारण है कि आए दिन जाम लगने से लोग हैरान हो रहे हैं। इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की गई।










Mar 02 2023, 13:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k