अवैध पेयजल संयोजनों को वैध कराने की दी गई चेतावनी



*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से पेयजल उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं को 7 दिन के अंदर अपने अपने अवैध पेयजल संयोजनों को वैध कराने की दी गई चेतावनी।


अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने नगर में घोषणा करा कर नगर की जनता से अपील की है कि जो लोग अवैध तरीके से  पानी का उपभोग कर रहे हैं उन लोगों को चेतावनी दी जाती है कि 1 हफ्ते के अंदर अपने अपने पानी के कनेक्शन नगरपालिका में आकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर वैध करवा ले तो उनसे पिछला पैसा नहीं लिया जाएगा।

अन्यथा जांच के उपरांत अगर कनेक्शन अवैध पाया गया तो उनका कनेक्शन काटकर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने बताया कि, नगर में जिन लोगों के द्वारा बिना वैध संयोजन के अवैध ढंग से पानी का उपयोग किया जा रहा है ।

वह सभी लोग 1 हफ्ते के अंदर नगरपालिका आकर के अपना वैध कनेक्शन करवा ले, तो उनसे पिछला पैसा उनसे नहीं लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के उपरांत व्यापक सघन जांच अभियान चलाकर जांच के दौरान जो भी पानी के संयोजन अवैध पाए जाएंगे उनका पानी का संयोजन काटकर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।

बार एसोसिएशन लहरपुर में एक शोक सभा का अायोजन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। बार एसोसिएशन लहरपुर के तत्वधान में आज बुधवार को एक शोक सभा का आयोजन, बार सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे की अध्यक्षता में किया गया। शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता राम रतन मिश्र की पुण्यात्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा के सम्मान के लिए आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहरलाल मिश्रा, प्रमोद बाजपेई, देवेंद्र पांडेय ,जेड आर रहमानी , लक्ष्मी नारायण बाजपेई, श्रवण जयसवाल , रामधन गुप्ता , दिनेश श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह ,राजीव मिश्रा , राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, हरिनाम सिंह, सुमन देवी, रिंकी भारती, कृपा शंकर पांडेय, श्रीनिवास भार्गव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

योगाभ्यास करवा कर दी योग की जानकारी


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास विभाग और आयुष विभाग के समन्वय से सीतापुर के महावीर पार्क एंव सरोजनी वाटिका पार्क में प्रातः काल दो सत्र में शीत कालीन समय प्रातः 07.15 से 08.00 बजे और 08.15 से 09.00 बजे तक आये हुए लोगों को योगाभ्यास कराया गया ।

दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा अनेक लोगों ने अपने स्वास्थ्य के बारे उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सक डा० अरूण कुमार एवं डा० लक्ष्मी मौर्या तथा होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 महेश कनौजिया एवं डा० हरिनन्दन मौर्या तथा यूनानी चिकित्सक डा० शबा फातिमा एवं डा० एहतिशाम रउफ ने लोगों को परामर्श दिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सचान एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० किरन कुमारी दास सीतापुर तथा आयुष विभाग के अन्य कर्मचारी एवं योग प्रशिक्षक उपस्थिति रहे और ग्रीष्मकालीन समय 01 अप्रैल से प्रातः 6.15 से 07.00 बजे एवं 07.15 से 08.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा।

भगवान शंकर के भजन पर झूमे लोग



कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)।राष्ट्रीय कथक संस्थान सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रादेशिक कथक आयोजन आज मंगलवार शाम को क्षेत्र के आईकॉन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल गणेशपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कलाकारों द्वारा प्रथम प्रस्तुति सुर संगम में भगवान शंकर के भजन ओम नमः शिवाय जपो रे से किया गया।

इसकी स्वर एवं शब्द रचना मीना वर्मा ने की,  तत्पश्चात  गूंध गूंध  लाओ मलिनिया की प्रस्तुति की गई, इसी क्रम में कलाकारों के द्वारा होली गीत नंद बाबा जी को छैइयां रंग डालूंगी नंद के लालन पर, कन्हैया घर चलो गुईया आज खेले होली, फिर कलाकारों द्वारा दमा दम मस्त कलंदर व छाप तिलक सब छीनी का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया।

द्वितीय प्रस्तुति युगल कथक नृत्य ईशा रतन और मीशा रतन द्वारा की गई। तृतीय प्रस्तुति रंगे बयार  भगवान श्री राम की स्तुति से किया गया, उसके उपरांत कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कृष्ण जी पे आधारित ठुमरी प्रस्तुत की गई, बांके पिया से मोरी लड़ गई नजरिया और मोरे कान्हा जो आए पलट के अबकी होली में खेलूंगी डट के की मनमोहक प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम में उपासना श्रीवास्तव, हुमा साहू, मोनिका, खुशी, कार्तिकेय कुमार, ज्योति सुरभि आदि कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को मन मोह लिया कार्यक्रम की परिकल्पना और धारणा एवं निर्देशन सुश्री सरिता श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर शुक्ला ने किया।

ट्रक के पलटने से बाल-बाल बचे लोग


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर मोड़ पर भूसी से भरा एक ट्रक भदपर मार्ग पर मोड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से बाल-बाल लोग बच गए। जानकारी के अनुसार लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर मोड़ के निकट हरगांव की तरफ से आ रहा भूसी से भरा एक ट्रक मोड़ते समय अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।

जानकारी के अनुसार भूसी से लदा यह ट्रक क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित पेपर मिल में जा रहा था। मोड़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे के समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, ट्रक के पलट जाने पर चालक व कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई और दोनों बाल-बाल बच गए।

बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर तैयार करें सूची


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी डेटा बनाया जाये वह सभी जेई स्वयं भी चेक जरूर करें और जो भी मीटर रीडिंग लेने जाते है वह घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लें ।ताकि जो भी डेटा है वह ठीक ढंग से बन सकें।

साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत से संबंधित कमियां हैं उनकी समीक्षा अपने स्तर से भी करें। उन्होनें अभी तक जनपद में की गयी बीलिंग की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जो भी बीलिंग की जाये वह घर घर जाकर की जाये, ऐसे ही किसी उपभोक्ता की बीलिंग न की जाये। उन्होनें संबंधित अधिकारी से विद्युत चोरी और उस पर किये जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी बड़े बकायेदार है उनको चिहिन्त करते हुये उनकी सूची बना लें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होनें संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर वसूली की जाये। कैम्प जब भी लगाये जायें उनका प्रचार-प्रसार अवश्य ही किया जाये। वसूली निरन्तर होती रहे यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कटेसर निवासी अवनीश दीक्षित का चयन उप निरीक्षक के पद पर होने से क्षेत्र में खुशी की लहर


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कटेसर निवासी अवनीश कुमार दीक्षित का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर होने से क्षेत्र में खुशी की लहर।

विगत 26 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञातव्य है कि अवनीश कुमार के पिता रामलोटन दीक्षित एक किसान है।

अवनीश प्रतिभा के धनी हैं और उनका जुड़ाव साहित्य के साथ भी है उन्हें 2018 में काव्य रंगोली द्वारा साहित्य भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, तथा उनके लेख देश के कई प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

अवनीश अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता, बड़े भाई सहित अपने तमाम मित्रों को देते हैं।नियुक्ति पत्र मिलते ही अवनीश ने प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सुरक्षा गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में शोक सभा कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया निर्णय

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । लहरपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज सोमवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता उमेश पाल एवं उनके सुरक्षा गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में शोक सभा कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे महामंत्री श्रवण जायसवाल के अनुसार आज बार एसोसिएशन सभागार में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे की अध्यक्षता में प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई अधिवक्ता उमेश पाल व उनके सुरक्षा गार्ड की निर्मम हत्या के विरोध में एक शोक सभा का आयोजन किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर सभी अधिवक्ताओं ने मृतक परिवारों के लिए प्रार्थना कर संवेदना व्यक्त की।

शोक सभा में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या की निंदा करते हुए उनके हत्यारों को शीघ्र दंडित किए जाने की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने तहसील के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहने का ज्ञापन तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को सौंपा।

शोक सभा में प्रमुख रूप से कन्हैयालाल तिवारी, जवाहर लाल मिश्र, कमलेश्वर त्रिपाठी, प्रमोद बाजपेई, रामे बाजपेई, दिनेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा, रवि वर्मा, कमलेश वर्मा, हरद्वारी लाल वर्मा, बालकृष्ण वर्मा मनोज वर्मा, जेड आर रहमानी, संकेत भार्गव, राम सुचित, कृपाशंकर पांडे, सुमन देवी सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।

लगन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है : जिलाधिकारी

कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर( सीतापुर)।मेहनत और लगन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है, उक्त विचार अनुज सिंह जिलाधिकारी सीतापुर ने खिलाड़ी शिक्षक सुनील पचहरा को सम्मानित करते हुए आज सोमवार को व्यक्त किए। 

ज्ञातव्य है कि शिक्षक सुनील पचहरा ने राष्ट्रीय मास्टर गेम्स 2023 में ऊंची कूद और रिले रेस में दो गोल्ड मेडल हासिल किए थे और उनका साउथ कोरिया में आगामी 12 मई से 20 मई तक आयोजित होने वाले एशियन गेम्स एपीएमजी( एशिया पेशफिक मास्टर गेम) दक्षिण कोरिया में खेलने के लिए चयन किया गया है, सुनील पचहरा वर्तमान समय में उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर लहरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

 जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, डॉक्टर रिजवान आरिफ, डॉक्टर रिजवान जाफर, मोहम्मद सलीम अंसारी उपस्थित थे, सभी लोगों ने एशियन गेम्स के लिए चयनित होने पर शिक्षक सुनील पचहरा को शुभकामनाएं व बधाई दीं।

*आग से घर गृहस्थी का सामान, जेवर व 50000 रुपए की नगदी जलकर राख*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेखनापुर में अज्ञात कारणों से देर रात लगी आग से रामकुमार पुत्र मोतीलाल की घर गृहस्थी का सामान, जेवर व 50000 रुपए की नगदी जलकर राख, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र मोतीलाल के घर कल रविवार देर रात अचानक उस कमरे में आग लग गई जिसमें परिवार लेटा हुआ था और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । 

परिजनों ने आग को देखकर बाहर निकल कर शोर मचाया, शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और अपने निजी साधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, ग्रह स्वामी राम कुमार ने बताया कि आग में ₹50000 की नगदी घर गृहस्थी का सारा सामान, अनाज बर्तन आदि भी जलकर नष्ट हो गया। 

उन्होंने बताया कि कमरे में रखे जेवर भी जल गए हैं। ग्रह स्वामी के अनुसार 50 हजार नगदी एवं लगभग ₹1लाख मूल्य से अधिक का घर गृहस्थी का सामान जल गया है। ग्राम प्रधान राज कुमार गौतम ने आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी है उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।