ब्लाक सभागार में चल रहा छः दिवसीय जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण
शाहगढ/अमेठी। जल ही जीवन हैं, हर घर नल हर घर स्वच्छ जल पर सरकार बड़ी ही तेजी कार्य कर रही हैं। जो हर गांव, हर घर तक जल पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पानी मानव जीवन के लिए बहुत ही अहम हैं। पानी का संचय भी जरूरी होता हैं।
दूषित जल पीने से लोगों में तरह तरह की बीमारियां और संक्रमण फैल रहा हैं। इसको गम्भीरता से लेते हुए केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार ने जल जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की देखरेख में योजना चला रही हैं।
मिशन के तहत प्रदेश के चिन्हित जिलों में इस पर कार्य शुरू किया गया, उन जिलों में सफलता मिल जाने पर इसे प्रदेश के बाकी जिलों में लागू कर काम चालू कर दिया गया। गौरतलब हो कि विकास खंड में 39 ग्राम सभाएं हैं। सरकार हर ग्राम सभा में जनता को स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
जिसके तहत हर ग्राम सभा में पानी की टंकी का निर्माण कराने का कार्य कर रही हैं। इसके रखरखाव के लिए 2 पम्प ऑपरेटर, 3 राज मिस्त्री, 2 इलेक्ट्रीशियन, 2 मोटर मैकेनिक, 2 प्लम्बर व 2 फिटर की जरूरत पड़ती हैं। इसमें ग्राम सभा के युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं। यह छः दिवसीय प्रशिक्षण 22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी को समाप्त होगा।
चार ट्रेडो का प्रशिक्षण हो चुका हैं। और प्लम्बर व फिटर का प्रशिक्षण हो रहा हैं। प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र और टूल किट का वितरण किया जाता हैं। प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक राम प्रकाश, कॉर्डिनेटर राजकमल सिंह, शिवम सिंह, राघव, आशुतोष, ट्रेनर राकेश कुमार ने दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान हनुमान प्रसाद यादव, राधे प्रधान, शिव दर्शन यादव, राकेश श्रीवास्तव, जसवंत यादव आदि मौजूद रहे।
Mar 01 2023, 13:57