बजट पर बोले सीएम नीतीश कुमार, आर्थिक विकास को मिलेगी गति

डेस्क : बीते मंगलवार को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2023-24 का बिहार बजट आर्थिक विकास को गति देगा। यह लोक कल्याणकारी बजट है। साथ ही यह बजट उच्चतर आर्थिक विकास, बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं समाज के हर तबके के सर्वांगीण विकास को तेज करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक विकासशील बजट है। इस बजट का आकार 2,37,691 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,885 करोड़ रुपये हो गया है। मानव विकास के सभी आयाम, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूर्व से चली आ रही राज्य सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने तथा अन्य योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का जो लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए इस बजट में राशि की व्यवस्था की गयी है। इस बजट से राज्य के सभी क्षेत्रों, समुदायों एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा।

इसके पहले विधानसभा में राज्य सरकार का 2 लाख 61 हजार 885.40 करोड़ का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री के मंत्र न्याय के साथ विकास की यात्रा को और तेजी से बढ़ाने का संकल्प ही इस बजट के केन्द्र में है। इसी के आधार पर हमने अपनी आगे की कार्ययोजना तैयार की है। यही नहीं, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विशेष योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत जाति गणना कराने का निर्णय लिया गया है। अभी तक जातिगत जनसंख्या को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है। इसका पहला चरण 21 जनवरी को पूरा हो चुका है। द्वितीय चरण का काम मई 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि देश बिहार का अनुकरण करता है। कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से यह प्रमाणित होता है। जैसे हर घर नल का जल योजना बिहार की महती योजना थी, जिसका अनुसरण करते हुए केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की। इसी तरह जीविका की तर्ज पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना और मुख्यमंत्री विद्युत संबंधन योजना के तहत हर घर बिजली योजना के अनुरूप सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना एवं जल जीवन हरियाली के तहत तालाबों के पुर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की तर्ज पर अमृत सरोवर योजना केन्द्र सरकार ने लागू किया है।

बजट को विपक्ष ने बताया दिशाहीन और डपोरशंखी, कहा- सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर फिर दिया झांसा

डेस्क : आज विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे। 2023-24 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार के बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है। बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10.98 फीसदी रही। विकास दर के मामले में यह प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। बिहार की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश से ज्यादा बिहार का विकास दर है।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 237691.19 करोड़ का बजट था जो इस बार 24194 करोड़ रुपए अधिक का है। हमारा मुख्य ध्यान रोजगार, शिक्षा और कृषि पर है। इस बजट में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जो बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा।

इधर विपक्ष ने इस बजट को पूरी तरह से दिशाहीन, डपोरशंखी और युवाओं के साथ धोखा करार दिया है।

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के बजट 2023-24 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से दिशाहीन और डपोरशंखी घोषणाओं से भरा हुआ है। बजट में गांव, गरीब और बेरोजगारों की घोर उपेक्षा की गई है। बजट पूरी तरह से युवा बेरोजगारों की आशाओं व उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है। एक बार फिर सरकार ने युवाओं को 10 लाख नौकरियों का झुनझुना थमा कर उन्हें निराश किया है।

सरकार ने बजट के जरिए एक बार फिर युवाओं को झांसा देने का प्रयास किया है। 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा के साथ सरकार ने उसमें स्वरोजगार व युवाओं को स्कील्ड बनाने के कार्यक्रमों को जोड़ कर यह स्पष्ट कर दिया है कि उसके पास नौकरियां नहीं है। वह केवल युवकों को ठगने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रही है।

एक ओर सरकार ने कहा है कि उसने वर्ष 2023-24 के लिए 49 हजार रिक्तियों की अधियाचना बीपीएससी, 29 हजार रिक्तियों की अधियाचना बीएसएससी और 12 हजार रिक्तियों की अधियाचना बीटीएससी सहित अन्य भर्ती एजेंसियों को कुल 63,900 पदों की रिक्तियां भेजी है। मगर बड़ी चालाकी से उसने यह छुपा लिया है कि पिछले तीन-चार सालों से जो बहाली की प्रक्रिया चल रही है, उनका क्या होगा? विभिन्न पात्रता उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों से भी सरकार ने छल करते हुए केवल इतना भर कहा है कि 7 वें चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।

कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में होते हुए सर्वाधिक बदहाल स्थिति में हैं। कृषि के लिए कुल 3,639.78 करोड़, शिक्षा विभाग के लिए कुल 40,450.91 करोड़ व स्वास्थ्य विभाग के लिए 16,966.42 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में मामूली वृद्धि है। पिछले 5 वर्षों में शिक्षा पर 8 गुना एवं स्वास्थ्य पर 11 गुना अधिक व्यय के बावजूद शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाली में कोई सुधार नहीं हुआ है।

राज्य की सभी 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। अभी हाल में आए परीक्षा परिणाम में जहां 460 छात्र फेल हो गए वहीं सभी कॉलेजों के सभी छात्र किसी न किसी विषय में अनुत्तीर्ण हुए। मौलिक आधारभूत संसाधनों के साथ शिक्षकों की कमी से किसी भी अभियंत्रण महाविद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति ठीक नहीं है, जबकि सरकार ने इनमें पहले की 8,772 सीटों की संख्या बढ़ा कर 10,965 करने की घोषणा की है।

कहा कि बजट में किसान, गरीब, गांव और मजदूरों के लिए एक भी ऐसा प्रभावकारी पहल नहीं दिख रहा है जिससे उनकी जिन्दगी को बेहतर बनाने की उम्मीद जगे। 2.61 लाख करोड़ के बजट प्रस्ताव में योजनाओं पर मात्र 38.20 प्रतिशत यानी 1 लाख करोड़ खर्च करने का अनुमान किया गया है, जिससे यह स्पष्ट है विकास सरकार की प्राथमिकता में नहीं है।

उन्होंने कहा है कि एक बार फिर सरकार की निर्भरता केन्द्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी और कर्जों से उगाही जाने वाली राशि पर टीका हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार को केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर 95,509.85 करोड़ मिलने का पुनरीक्षित अनुमान है वहीं वर्ष 2023-24 में यह बढ़ कर 1,02,737.36 करोड़ होने का अनुमान है। आगामी वित्तीय वर्ष में बिहार को केन्द्र सरकार से सहायक अनुदान के रूप 53,377.92 करोड़ प्राप्त होने की उम्मीद है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि दरअसल सरकार मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की सतही घोषणाएं कर रही है।

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पेश किया बिहार बजट, जानिए क्या है इस बजट मे खास

डेस्क : विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे। 2023-24 का बजट पिछले वित्तीय वर्ष तुलना में अधिक है। पिछले वित्तिय वर्ष का बजट 2 लाख 37 हजार 691.19 करोड़ का बजट था जो इस बार 2 लाख 61 हजार 885.04 करोड़ रुपए का है।

वित्त मंत्री ने कहा बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान, बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ और बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि चौथे कृषि रोड मैप पर काम जारीहै. जैविक कृषि का विस्तार जारी है और किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश है. साथ ही दलहन और तिलहन विकास मिशन की स्थापना की जाएगी.

बाढ़ से बचाव के लिए बिहार में नदी जोड़ो योजना पर काम जारी है. राज्य के पशुपालकों को लिए 525.38 करोड़ रुपये और सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मगही पान और मखाना को GI टैग मिल चुका है.

वहीं मैट्रिक में प्रथम श्रेणी के लिए 94 करोड़, मदरसा के पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़ और PMCH के विस्तार के लिए 5540 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. साथ ही राज्य के 21 सदर अस्पताल अब मॉडल अस्पताल बनेंगे. गांव में टेली मेडिसिन की सुविधा और 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुक को 50 हजार रुपए मिलेगा. वर्षा जल संचयन पर काम जारी है. मवेशियों का टीकाकरण कराया जाएगा. वाटर हार्वेस्टिंग पर होल्डिंग टैक्स में छूट मिलेगी. कजरा-पीरपैंती में सोलर ऊर्जा प्लांट लगेगा. राज्य के संस्कृत शिक्षकों को 7वें वेतनमान का लाभ मिलेगा. कोसी लिंक योजना पर काम जारी है. साथ ही मुजफ्फरपुर-पूर्णिया में खादी मॉल बनेगा।

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने पेश किया महागठबंधन की सरकार का पहला बजट, रोजगार, शिक्षा और कृषि पर दिया गया है ज्यादा जोर

डेस्क : विधानसभा में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री इस बार काले रंग का सूटकेस लेकर विधानसभा पहुंचे थे। 2023-24 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार के बजट का आकार 3 गुना बढ़ा है। बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 10।98 फीसदी रही। विकास दर के मामले में यह प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। बिहार की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और देश से ज्यादा बिहार का विकास दर है। वित्त मंत्री ने बिहार में बंपर बहाली किये जाने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में 237691।19 करोड़ का बजट था जो इस बार 24194 करोड़ रुपए अधिक का है। हमारा मुख्य ध्यान रोजगार, शिक्षा और कृषि पर है। इस बजट में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जो बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य का राजस्व घाटा 1132 करोड़ से घटाकर 21- 22 में 422 करोड़ पर लाया गया है। यानी एक वित्तीय वर्ष में राजस्व घाटा 710 करोड़ रुपए कम हुआ है। राज्य में रोजगार को प्रमुख बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति के ध्येय पर सरकार चल रही है। 10 लाख युवाओं को रोजगार की योजना है। इसमें युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करना है।

साथ ही बजट में बंपर बहाली का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि BPSC में 49000 पद, SSC में 2900 पद सृजन किया गया है। इस बार 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान है। वहीं पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पद की स्वीकृति दी गई है। साथ ही 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली जारी है। 7वें चरण के लिए 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी। इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है।

विपक्ष की मांग के आगे झुके सीएम नीतीश कुमार, सदन में खुद उठकर कही यह बात

डेस्क : बीते 9 फरवरी को मुजफ्फरपुर में कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठे युवक की हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में मंत्री इसरायल मंसूरी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। हत्या का यह पूरा मामला थर्मल के छाई के टेंडर पर कब्जा को लेकर बताई जा रही है। 

इधर आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष बीजेपी द्वारा इस मामले को जोरशोर से उठाते हुए जोरदार हंगामा किया गया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसरायल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोप को सदन में उठाया। 

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के काँटी में हुई हत्या में इसरायल मंसूरी का नाम आया है। उनके खिलाफ इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से सब ओर चर्चा है। लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कागज दिखाते हुए कहा कि नीतीश कुमार आखिर क्यों नहीं अपने आरोपित मंत्री को बर्खास्त कर रहे हैं। 

विजय सिन्हा ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं। उसके बाद भी उनके हत्या आरोपित मंत्री खुले आम घूम रहे हैं। किसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें छू ले। वहीं इस दौरान विजय सिन्हा सहित भाजपा के कई सदस्यों ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ सदन में जमकर आरोप लगाए। 

विपक्ष के हंगामे और आरोपों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अंततः खुद सदन में उठकर कहा कि मंत्री के खिलाफ जांच होगी। उन्होंने कहा कि हम कागज पढ़े हैं, हमने जांच करने को कहा है ,जांच होगी।

बजट सत्र के दूसरे दिन आज बीजेपी ने किया जोरदार हंगामा, सहकारिता मंत्री को बर्खास्त किये जाने की मांग की

डेस्क : बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के आज दूसरे दिन की कार्यवाही बीजेपी के हंगामे के साथ शुरु हुई। सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। बीजेपी का यह विरोध बिहार के सहकारिता मंत्री व कटिहार के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर था। 

पिछले दिनों मंत्री सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना के खिलाफ शर्मनाक बयान देते हुए उन्हें हिजड़ों की फौज बताया था, उसको लेकर बीजेपी के तमाम विधायक उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग किया। इस दौरान भाजपा ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वाकई में उनमें हिम्मत है तो सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करें।

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों के संरक्षण पर काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार कहते हैं कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं। लेकिन उनके कैबिनेट में इसराइल मंसूरी जैसा व्यक्ति मंत्री है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जगह मौनी बाबा बने बैठे है। सेना का अपमान करनेवाले सुरेंद्र यादव के खिलाफ वह कुछ नहीं बोलते हैं। विडंबना देखिए कि बिहार का शिक्षा मंत्री ऐसे व्यक्ति को बना दिया है, जिसके किसी बात का ज्ञान नहीं है। रामायण जैसे ग्रंथ का वह अपमान कर रहे हैं।

नितिन नवीन ने इस दौरान सुधाकर सिंह प्रकरण पर कहा तेजस्वी का यह कहना कि वह भाजपा और आरएसएस के इशारे पर काम कर रहे हैं। यह हास्यापद है। सुधाकर सिंह उनके विधायक हैं, जब चाहें उनपर कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन नहीं कर रहे हैं। 

पूर्व मंत्री ने कहा कि सच्चाई यह है कि तेजस्वी और पिता जगदानंद सिंह के इशारे पर वह नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

आज 28 फरवरी को "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, गांधी आश्रम भितिहरवा से करेंगे शुरुआत

डेस्क : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज 28 फरवरी 2023 से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे, जो 20 मार्च 2023 को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में समाप्त होगी। 

रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा आज 28 फरवरी को सबसे महात्मा गांधी के ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचकर "बापू" की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 

बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही करीब 11:30 बजे "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ भितिहरवा गांधी आश्रम से करेंगे। यह यात्रा  

भितिहरवा से प्रारंभ होकर बिहार के 28 जिलों से होते हुए दो दर्जन से अधिक महापुरुषों के जन्म एवं कर्मस्थली पर जाकर उस धरती को नमन करेंगे। वे विरासत बचाने का आह्वान आज के छात्र, युवा व बुद्धिजीवीयो से भी करेंगे।

*राजद सुप्रीमो परिवार की फिर बढ़ी परेशानी, लालू, राबड़ी और मीसा समेत 16 आरोपितों को सीबीआई की विशेष अदालत ने जारी किया समन*

डेस्क : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बतौर रेल मंत्री 2004 से 2009 के दौरान जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप में एकबार फिर सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से समन जारी किया गया है।

तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपितों को 15 मार्च को दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होने का समन जारी किया है। 

इस मामले को लेकर सीबीआई की दिल्ली इकाई ने अलग से मामला दर्ज कर कुछ दिन पहले चार्जशीट दायर की थी। इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई की विशेष अदालत कर रही है। इसकी न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने यह आदेश जारी किया है। इसके मद्देनजर लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हाल में ही लालू प्रसाद सिंगापुर से किडनी प्रत्यारोपित करवा कर स्वदेश लौटे हैं। 

गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले को दर्ज करने के बाद पटना के सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास समेत दिल्ली व अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी।

*सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधानमंडल सदस्यों को अपने क्षेत्र में काम करने की दी नसीहत, परेशानी होने पर सीधे बात करने को कहा*

डेस्क : बीते सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत होने के बाद दोपहर को सेंट्रल हॉल में सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधानमंडल दल के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में काम करने की नसीहत दी है। 

उन्होंने कहा कि विकास के काम में तेजी लाएं। काम करने में बाधा आए तो सीधे मुझसे आकर मिलें। कहीं विकाश कार्य रह गया हो तो मुझे बताएं। भाजपा के प्रचार से सतर्क रहें। महागठबंधन के सभी विधायक सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें। 

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय बजट में बिहार की हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है, बल्कि कटौती की जा रही है। भाजपा द्वारा अल्पसंख्यकों को परेशान करने की कोशिश की जा सकती है, इसको लेकर सावधान रहना है। विधायक सदन में अपनी बातें रखें, अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सवाल करें। हाल ही में जिलों के दौरे के क्रम में सभी विधायकों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बात भी हुई है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम मजबूती से खड़े हैं और इस बात को लेकर कोई भ्रम में न रहे। विपक्ष के बयानों से सावधान व संयमित रहने की जरूरत है और विपक्ष को जवाब भी देना है। विधायकों से दो टूक कहा कि पार्टी लाइन से हट कर मीडिया में बयानबाजी ना करें। हम सब को मजबूती से मिल कर बीजेपी को हटाना है। अध्यक्षता सीएम व संचालन मंत्री श्रवण कुमार ने किया। 

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व जीतन राम मांझी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, भाकपा माले के महबूब आलम, भाकपा के अजय कुमार आदि मौजूद थे।

राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके में अपराधियों ने दिन-दहाड़े की फायरिंग, इलाके में दहशत

डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गये है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रह गया है। आए दिन अपराधी प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। 

इसी बीच ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के सब्जी मार्केट देवी स्थान के पास अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गोलीबारी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नन्द गाँव में रहने वाले युवक विशाल कुमार पर दहशत फैलाने को लेकर की है। हालांकि इस गोलीबारी की घटना में युवक बाल बाल बच गया है। 

पीड़ित के अनुसार मामूली विवाद में राजू नाम के अपराधी ने साथियों विक्की, अजय और पंकज के साथ मिलकर गोलियां बरसाई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

फिलहाल पुलिस पीड़ित द्वारा घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। पुलिस ने मौके से एक स्कूटी और तीन खोखा बरामद किया है। 

वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।