बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर तैयार करें सूची
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी डेटा बनाया जाये वह सभी जेई स्वयं भी चेक जरूर करें और जो भी मीटर रीडिंग लेने जाते है वह घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लें ।ताकि जो भी डेटा है वह ठीक ढंग से बन सकें।
साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत से संबंधित कमियां हैं उनकी समीक्षा अपने स्तर से भी करें। उन्होनें अभी तक जनपद में की गयी बीलिंग की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जो भी बीलिंग की जाये वह घर घर जाकर की जाये, ऐसे ही किसी उपभोक्ता की बीलिंग न की जाये। उन्होनें संबंधित अधिकारी से विद्युत चोरी और उस पर किये जाने वाली कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी बड़े बकायेदार है उनको चिहिन्त करते हुये उनकी सूची बना लें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होनें संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर वसूली की जाये। कैम्प जब भी लगाये जायें उनका प्रचार-प्रसार अवश्य ही किया जाये। वसूली निरन्तर होती रहे यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 28 2023, 18:55