रोहतास: जिले के सभी ब्लैक स्पॉट को किया जाएगा चिन्हित, गुड सेमेरिटन की होगी पहचान
रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित परिवहन कार्यालय में मंगलवार को डीटीओ रामबाबू सिंह के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति पर रोक लगाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा विद्यालय में परिवहन नीति के अनुपालन पर सतत निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला परिवहन विभाग की तरफ से जिले के सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में अधिक से अधिक कमी लाई जा सके तथा गुड सेमेरटन की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। बैठक के दौरान मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एवं मोटर ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा जिला परिवहन पदाधिकारी ने परिवहन अधिनियम में हुए संशोधनों, दंडात्मक प्रावधानों तथा आर्थिक दंड संबंधी जानकारियां से भी बस मालिकों को अवगत कराया। मौके पर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश सहित बस मालिक संघ के पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं बस मालिक मौजूद रहे।
Feb 28 2023, 18:29