जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक के दौरान डीएम ने दिया निर्देश, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का करें अक्षरशः अनुपालन
रोहतास : जिला स्तर पर खाद्य संरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत समुचित कार्रवाई करते हुए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र निर्गत कर अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्रि समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जारी की।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिये विभाग द्वारा जो टॉल फ्री नं0- 18003456065 उपलब्ध कराया गया है, उसकी जानकारी खाद्य संरक्षा अधिकारी अपने स्तर से सभी आम उपभोक्ताओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तर पर खाद्य संरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के नियमों के अनुपालन के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए डीएम ने खाद्य संरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में दुध एवं दुग्ध उत्पादों का नमुना संग्रह कर खाद्य प्रयोगशाला में नियमित रूप से भेजवाना सुनिश्चित करें। साथ हीं जिला स्तर पर खाद्य व्यापारियों का शिविर आयोजित कर इसका व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराते हुए अनुज्ञप्ति व पंजीयन आदि की संख्या को बढ़ाया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन डा केएन तिवारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित चैम्बर्स ऑफ कामर्स व जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एवं अभिहित अधिकारी सह खाद्य संरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 28 2023, 17:39