विज्ञान दिवस पर हुई प्रतियोगिता


लखनऊ। राजाजीपुरम में लवली शर्मा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर 'विज्ञान की उड़ान' विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने विज्ञान कथा व लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।

विज्ञान-कथा लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका चौहान, रोमी वर्मा, श्रेया श्रीवास्तव विजयी रहे। विज्ञान संचारक पूजा विरमानी ने नए नवोदित विज्ञान लेखकों को विज्ञान-कथा के तत्वों जैसे कथानक, कथन, चरित्र, विज्ञान फैनटसी, निर्माण,संरचना आदि के बारे में जानकारी दी। संस्था ने इंदौर के विज्ञान लेखक जगदीश प्रसाद तिवारी को उनके विज्ञान कहानियों और लेखों के संग्रह पर 'विज्ञानव सम्मान' से सम्मानित किया।

संस्था प्रमुख लोक राज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए अंधविश्वास से बचने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह भी दी।

एलडीए में आयोजित हुई नागरिक सुविधा दिवस


लखनऊ। शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमतीनगर में नागरिक सुविधा दिवस आयोजित किया जा रहा है। नागरिक नागरिक सुविधा दिवस के मौके परज़िला प्रशासन, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यातायात, लेसा, प्रदूषण तथा आवास विकास के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित नागरिकों की समस्याएं भी सुनी।

नागरिक सुविधा दिवस के मद्देनजर ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचे उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण पवन गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

होली पर्व पर परिवहन निगम चलायेगा 2065 अतिरिक्त बसेः दयाशंकर सिंह

लखनऊ। प्रदेश सरकार त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिये परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का आवश्यकतानुसार संचालन करता है। इसी के दृष्टिगत आगामी 07-08 मार्च को पड़ने वाली होली पर्व के दृष्टिगत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि परिवहन निगम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिरिक्त बस सेवायें उपलब्ध करायेगा।

यात्रियों की सुविधा के लिये इस वर्ष होली पर्व पर 2065 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे कि होली के अवसर पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सके। प्रदेशवासियों को सरल, सस्ती एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराना प्रदेश सरकार का दायित्व है। दयाशंकर सिंह ने बताया परिवहन निगम द्वारा सभी 20 क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है।

प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 एवं सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि इस अतिरिक्त व्यवस्था से अन्य जगहों पर भी यात्रियों को आने जाने में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम ऐसे मार्गों पर बसों की समुचित व्यवस्था रखेगा।

यथार्थ गीता महोत्सव का आयोजन

लखनऊ। चिनहट में देर रात सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनहट में यथार्थ गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सहित कई बीजेपी के नेता व गणमान्य मौजूद रहे। समिति के संरक्षक व बीजेपी नेता अरुण राय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु परमपूज्य स्वामी श्री अड़गड़ानंद द्वारा रचित यथार्थ गीता का वितरण किया गया और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आरती के साथ हुआ। इसके बाद डीएन यादव ने यथार्थ गीता पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने बताया गया कि स्वामी अड़गड़ानंद जी का कहना है कि सभी का धर्म शास्त्र गीता है। हर घर में हर हाथ में गीता होनी चाहिए। गीता सद् मार्ग पर ले जाने का काम करती है। जिसका स्वामी जी ने शुद्ध हिन्दी में अनुवाद किया है। स्वामी जी का कहना है गीता में जीवन जीने का उद्देश्य है। यथार्थ गीता कोई पुस्तक नहीं है यह एक शास्त्र है। इसके बाद गुरू की महिमा का गुणगान किया गया। जिसमें बताया गया कि बिना गुरू के जीवन बेकार है।

इस दौरान बुलबुल द्वारा संगीतमय भजनों ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा-वृंदावन से आई विभिन्न प्रकार की झांकियों ने लोगों का वशीभूत कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएन यादव, मनोज सिंह, अजय दुबे, मनोज पाठक, अनुराग यादव, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष चिनहट कमल पाण्डेय, चिनहट सभासद स्नेहलता राय, मनोज गुप्ता, अनिल जायसवाल, विजय शर्मा, नवीन राय सहित उपस्थित थे।

अतीक अहमद के खास लाेगों में शामिल था मुठभेड़ में मारा गया अरबाज


लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड का एक इनामी शूटर अरबाज मुठभेड़ में मारा गया है। पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला अरबाज अतीक अहमद के बेहद खास लोगों में शामिल था। यही वजह है कि वह अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली की गाड़ी चलाता था। अली के जेल जाने के बाद वह अहजम और अबान की गाड़ी चलाने लगा था।

अरबाज का पिता आफाक अतीक के बाहर रहने पर रहता था साथ

अरबाज दोनों बेटों की गाड़ी ड्राइविंग करने के साथ साथ सुरक्षा में भी खड़ा रहता था। अरबाज का पिता आफाक यही भूमिका अतीक के साथ निभाता था। पिता आफाक अतीक के बाहर रहने के दौरान साये की तरह उसके साथ चलता था। वह अतीक के साथ ही दिन रात रहता था। अरबाज के आपराधिक रिकॉर्ड को पता किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन अरबाज न सिर्फ गाड़ी ड्राइव कर ले गया था, बल्कि उसने फायरिंग भी की थी। फिर वहां से शूटरों को लेकर चकिया तक आया था।

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर धूमनगंज घायल

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय में नेहरू पार्क के पास सोमवार की दोपहर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। तीन दिन पहले विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने उनके घर के पास हत्या कर दी थी। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर धूमनगंज घायल हो गए। अरबाज पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

शूटर अरबाज का साथी मौके से फरार

सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार से शूटरों को घटनास्थल तक ले जाने वाले अरबाज के नेहरू पार्क के पास होने की जानकारी मिलने के बाद एसओजी और पुलिस टीम ने घेरेबंदी की। पुलिस से घिरने पर वह बाइक से अपने एक साथी के साथ भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग भी शुरू कर दी। एक गोली धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के हाथ में लगी। इसके बाद पुलिस वालों ने भी उस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में अरबाज वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

उमेश पाल हत्याकांड में चौबीस घंटे के अंदर तीन बड़े खुलासे

उमेश पाल हत्याकांड में पिछले 24 घंटों में 3 बड़े खुलासे हुए हैं। पहला- प्रयागराज में उमेश की हत्या के लिए 6 नहीं 13 शूटर पहुंचे थे। इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे। दूसरा- हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। तीसरा- साजिश में अहम रोल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का था। अशरफ बरेली जेल में बंद है। जेल से ही ये वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे।यह खुलासा इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील और हत्या में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ के दौरान किया। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत को एसटीएफ ने सोमवार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया। ये नेपाल भागने की फिराक में था। सदाकत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में अवैध रूप से रह रहा था। इसी कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई।

सीएम योगी ने दूरदराज से आए फरियादियों की सुनी समस्याएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला में पहुंची गायों की सेवा की। वही महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार के समक्ष लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां दूरदराज से आए हुए फरियादियों की विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुना और मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

साथ ही फरियादियों के साथ आए हुए बच्चों को लाड प्यार करते हुए उनमें चॉकलेट, टॉफी का वितरण किया।इस मौके पर एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी जे रविंद्र गॉड जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दोषी साबित होने पर शाइस्ता परवीन को पार्टी से निष्कासित करेंगे: मायावती

लखनऊ। प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन लगभग तय हो चुका है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में जारी जांच में अगर शाइस्ता दोषी साबित होती हैं तो उन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अतीक अहमद को आश्रय देने का आरोप लगाते हुये कहा कि उनकी पार्टी किसी भी धर्म या जाति के अपराधी को बढावा नहीं देती है, इसलिये इस मामले में राजनीति बंद होनी चाहिये।

गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने हाल ही में बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी और बसपा उसे प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही थी।मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा “ प्रयागराज में राजू पाल की वर्षाे पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है।

बसपा ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।”

उन्होने कहा “ यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।

ज्ञातव्य है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की पिछली 24 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी और उसके दो बेटों समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

*मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्राधिकरण द्वारा शहर में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा की*

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा शहर में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा की। 

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंदाज-ए-अवध हेरिटेज काॅरिडोर मास्टर प्लान को शीघ्र तैयार कराके प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गये मास्टर प्लान में समायोजित करा लिया जाए। प्राधिकरण भवन के मसऊद सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम हेरिटेज काॅरिडोर में किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गयी।

 इसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, नौबतखाना, रूमी गेट, घंटा घर, सहादत अली पार्क के दोनों डोम, दर्शन विलास एवं गुलिस्तां-ए-इरम में फसाड लाइटिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसमें से अधिकांश कार्य 20 मार्च तक पूर्ण करा लिया जाएगा। 

इस दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि फूडकोर्ट एवं म्यूजियम का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करा लिया जाए, जिससे कि म्यूजियम में बनाये जाने वाले टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का कार्य शुरू कराया जा सके।

मण्डलायुक्त ने फ्रैगरेंस पार्क के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस भी एजेंसी को टेंडर मिलता है, उसमें यह सुनिश्चित करा लिया जाए कि एजेंसी के पास हाॅर्टीकल्चर वर्क के लिए कोई अनुभवी कंसल्टेंट जरूर हो। वहीं, जनेश्वर मिश्र पार्क में लगाये जा रहे वाॅटर स्क्रीन मल्टीमीडिया लेजर शो के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि लेजर शो में प्रदेश के इतिहास एवं सभ्यता को दर्शाया जाए। 

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि हेरिटेज जोन के अंतर्गत छोटा इमामबाड़ा गेट, कैसरबाग रोटरी, अमीरउद्दौला लाइब्रेरी के बगल में स्थित वरिष्ठ नागरिक पार्क एवं पिक्चर गैलरी के बगल में कैफेटेरिया विकसित करने का कार्य भी सम्मलित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि हेरिटोज जोन के कोर एरिया में प्लेसमेकिंग के कार्य फाइन आर्ट की थीम पर गुणवत्ता के साथ कराये जाएं। 

बैठक में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, जोनल अधिकारी गौरव कुमार एवं प्रियंका सिंह, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं संजीव कुमार गुप्ता, एकेटीयू के फैकेल्टी आॅफ आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट की डीन डाॅ वंदना सहगल समेत अन्य अधिकारी एवं आर्किटेक्ट उपस्थित रहे।

*मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश, प्रदेश के सभी जिलों में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन*

लखनऊ। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया था . सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. इसी के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय , विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर आज प्रदेश भर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य भवन चौराहे पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इको गार्डन ले गई। 

अवध प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है। 

महानगर प्रभारी शेखर दीक्षित ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई? मोदी जी की तानाशाही चरम सीमा पर है लेकिन हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, हम जेल और लाठियों से डरते नहीं हैं।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि सारी दुनिया देख रही है कि किस तरह से फर्जी मुकदमों में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को फसाया जा रहा है इसलिए मोदी जी यह न समझें कि उनकी फर्जी कार्रवाई से आम आदमी पार्टी का कारवां थम जाएगा बल्कि हम और मजबूत होंगे और देश का समर्थन हमारे साथ है। भाजपा निराधार और फर्जी मुद्दों में आप के मंत्रियों को जेल भेज कर खुद ही कटघरे में खड़ी हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और हमें जन समर्थन भी प्राप्त है। प्रदर्शन में सरबजीत सिंह मक्कड़, वंशराज दुबे, प्रीतपाल सिंह सलूजा, अलोक सिंह, जॉनी, पंकज यादव, इराम रिज़वी, नूर सिद्दीकी, सुभाषिनी मिश्रा, तुषार, शादाब राइन, संगीता जायसवाल, सईद सिद्दीकी, माजिद अली, अंकित परिहार, जॉनी, वसीम सिद्दीकी, ललित वाल्मीकि, परमात्मा गिरी, नाज़िश फरज़ाना, शहंशाह, ज़ुबैर, अभिषेक, युसूफ, ताबिशा, हर्षित मेहमूद अमन, सलमा आफ़ताब अरविन्द रेहमत अली अभिषेक प्रताप सलमान शेख् फैज़ी हसरत अली ऋतू अग्रवाल रीना गुड़िया अरविन्द कश्यप सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

"एक अल्पसंख्यक परिवार की बेटी की शादी में सहयोग कर दिया परिवार को सहारा*

लखनऊ। दुबग्गा कैम्पल रोड स्थित एग्जान् स्कूल के पीछे आर्थिक स्थिति से कमजोर एक बहुत ही अल्प आय वर्ग का परिवार रहता है। बेटी की शादी 6 मार्च को है। किराए के एक कमरे के मकान में पूरा परिवार रहता है। पिता रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है।

आज माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा परिवार को शादी के सहयोग में मदद की गई जिसने जरूरत के सामान पंखा, मिक्सर ग्राइंडर, प्रेस, कुकऱ, कपड़े,बैग, डिनर सेट, पुडिंग सेट, कप् सेट, कैसरोल, स्टील ड्रम, स्टील के बर्तन, बाथरूम के सभी सामान मग,टब्,बाल्टी,मग,हैंगर,स्टूल जैसे अन्य सामग्री बेटी की शादी में मदद की गई ।

इसके पहले इसी वर्ष 2023 में इन दोनों संस्थाओं ने मिलकर 5 बेटी की शादियों में आर्थिक मदद व सामान का सहयोग कर चुकी हैं दोनों संस्थाएं समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन राशन,कपड़े, दवाइयां,व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराती रहती हैं।

मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष व संयोजक भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अरुण प्रताप सिंह एवं निशु वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा व सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी एन्जीओ प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर गुंजन वर्मा ने बताया कि दोनो संस्थाओ द्वारा महिलाओ को प्रशिक्षित करने के लिए एक निःशुल्क सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र मयूर रेजिडेंसी में संचालित किया जा रहा है जहां महिलाये बच्चियां प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रही है,इसके साथ साथ संस्था,महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा, शिक्षा व पर्यावरण क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हैं।

संस्था समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित संस्था है जो सतत सभी के सहयोग् के लिए प्रयासरत है।इस सामाजिक कार्य के लिए मो. इमरान ,मो.हातिम ,मनोज सिंह चौहान भैया, प्रियंका सिंह ,पुनिता भटनागर का सहयोग प्राप्त हुआ।इस अवसर पर विशेष उपस्थिति अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा,अतुल सिंह, हेमू चौरसिया, व बेटी के परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।