रालोजद के "विरासत नमन यात्रा" की हुई शुरुआत, गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा से हुआ शुभारंभ

गौनाहा :- राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज 28 फरवरी 2023 से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ कर दिया। उनकी यह यात्रा 20 मार्च 2023 को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में समाप्त होगी।

भितिहरवा आश्रम से "विरासत नमन यात्रा" का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा है कि पुरानी विरासतों को बचाने की जिम्मेवारी बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सौंपी थी।

जिन ताकतों के हाथ से छीनकर जनता ने नीतीश कुमार को विरासतों को बचाने की जिम्मेवारी सौंपी थी वे फिर से उन्हीं लोगों के साथ चले गए है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में बापू व कर्पूरी ठाकुर सहित अन्य महापुरुषों की विरासत खतरे में है। नीतीश सरकार की पूर्णाहुति का समय आ गया है। उन्होंने जो समाधान यात्रा शुरू की थी वह समापन यात्रा बनती जा रही है।

भितिहरवा से शुरू होकर यह विरासत बचाओ नमन यात्रा अरवल जिला के कुर्था में पहुंचकर समाप्त होगी।

सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता हुआ प्रभावी, 6 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

बेतिया : भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट द्वारा बिहार विधान परिषद के 03-सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2023 की घोषणा कर दी गयी है। सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन के अवसर पर 31 मार्च को मतदान तथा 05 अप्रैल को मतो की गणना होगी। मतदान का समय प्रातः 08.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक निर्धारित है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दी है।

उन्होंने कहा कि 06 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच करने की तिथि 14 मार्च तथा 16 मार्च को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 03-सारण स्नातक हेतु कुल मतदाताओं की कुल संख्या-13622 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-10593 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-3029 है। इसी तरह 03-सारण शिक्षक हेतु कुल मतदाताओं की संख्या-1538 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-1349 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-189 है। उन्होंने बताया कि सारण स्नातक हेतु जिले के सभी अंचल कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है तथा 03-सारण शिक्षक हेतु सभी जिले के सभी प्रखंड विकास कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि 03-सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा हैं। साथ ही आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा, जिला दंडाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, जिला दंडाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, जिला दंडाधिकारी, गोपालगंज, जिला दंडाधिकारी, सिवान एवं जिला दंडाधिकारी, सारण सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आयोग के निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गयी है। सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जा सकता है। रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित है।

उन्होंने बताया कि मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से सम्पन्न होगी। निर्वाचक इसमें अधिमानता के क्रम में मतपत्र पर अपना मत अंकित कर सकते हैं। मत अंकित करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैः-

● मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी (Violet) स्केच पेन, जो आपको मतपत्र के साथ ही दी जाती है, का उपयोग करें। अन्य कोई भी कलम या पेंसिल या बॉलपेन का इस्तेमाल नहीं करें।

● अभ्यर्थी के नाम के सामने स्थित अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिखकर मतदान करें।

● चुने जाने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या एक से अधिक रहने पर भी अंक सिर्फ 1 एक ही अभ्यर्थी के सामने किया जायेगा।

● प्रत्येक मतदाता अधिकतम उतनी अधिमानतायें अंकित कर सकता है, जितने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी होंगे।

● शेष बचे हुए अभ्यर्थियों के लिये अपनी अगली अधिमानतायें बाद के अंकों 2, 3, 4 आदि के रूप में अपनी अधिमानता के आधार पर अंकित करें।

● किसी भी अभ्यर्थी के नाम के सामने केवल एक ही अंक अंकित करें। समान अंक एक से अधिक अभ्यर्थी के नाम के सामने नहीं अंकित किया जाना चाहिए।

● अधिमानता केवल अंकों में जैसे 1, 2, 3 आदि में अंकित किया जायेगा। अधिमानता शब्दों में जैसे एक, दो, तीन, चार आदि में नहीं किया जायेगा।

● अंकों को भारतीय अंक के अंतरराष्ट्रीय रूप जैसे 1, 2, 3, 4, 5 आदि या रोमन रूप I, II, III आदि या संविधान की आठवीं सूची में मान्यता प्राप्त किसी भारतीय भाषा में अंकित किया जा सकता है।

● मतपत्र पर अपना हस्ताक्षर या अद्याक्षर या नाम या कोई शब्द नहीं लिखें। अपने अंगूठें का निशान भी नहीं दें।

● अपनी अधिमानता दर्शाने के लिए सही का निशान या क्रॉस का निशान अंकित नहीं करें। ऐसे मतपत्र अस्वीकृत कर दिये जायेंगे।

● अपने मतपत्र को वैध बनाने के लिये आपको किसी एक अभ्यर्थी के सामने अंक 1 अंकित करना चाहिए। अन्य अधिमानतायें केवल ऐच्छिक है अनिवार्य नहीं।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ बेतिया का संकल्प

बेतिया : आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , राजकीय कन्या मध्य विद्यालय एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सुधा कुमारी, कुमारी नंदा ,सोनी दुबे, माहे खातून, शबा परवीन ने डॉ सीवी रमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 

नेशनल साइंस डे 2023 की थीम 'वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान' रखी गई है। नेशनल साइंस डे इसलिए मनाया जाता है । 28 फरवरी 1928 को महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने 'इफेक्ट' की खोज की थी, जिसे 'रमन इफेक्ट' नाम से भी जाना जाता है। महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को 1930 में फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था" विज्ञान स्वच्छता एवं आधुनिक मानव"। 

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ एजाज अहमद ने स्वच्छता संकल्प दिलाते हुए कहा कि देशभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महान भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 'रमन इफेक्ट' के आविष्कार की याद में मनाया जाता है।

पिजुआ पोखरा का 1.87 करोड़ व घरदान पोखरा का 72.15 लाख से होगा सौंदर्यीकरण : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 के पिजुआ पोखरा और वार्ड 37 में स्थित घरदान पोखरा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के साथ सीढ़ी घाटों के निर्माण की दो योजनाओं पर मुख्य अभियंता ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। इन दोनों ऐतिहासिक पोखरों के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण पर कुल दो करोड़ 59 लाख 54 हजार खर्च किए जायेंगे।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सरकार के मुख्य अभियंता राजेश बरनवाल के द्वारा नगर निगम के वार्ड 23 के पिजुआ पोखरा के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाटों के निर्माण पर 1.87 करोड़ 39 हजार और वार्ड 37 बरवत परसराईन में स्थित घरदान पोखरा के सौंदर्यीकरण व सीढ़ी घाटों के निर्माण पर 72.15 लाख की लागत आएगी।

इधर नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल मिशन जल जीवन हरियाली के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्य अभियंता ने तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति देने का अनुरोध विभाग के अपर निदेशक को पत्र लिख कर किया है।

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर प्रशासन के अथक प्रयास से उपरोक्त दोनों योजनाओं की स्वीकृति से पहले भी वार्ड 19 के रानी पोखर और बानूछापर वार्ड 29 पोखरा के सौदार्यीकरण और सीढ़ी घाटों के निर्माण की करीब एक करोड़ की योजना को सरकार से अंतिम स्वीकृति प्राप्ति के बाद इसकी निविदा भी जारी की जा चुकी है।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी पोखरों की सफाई, सौंदर्यीकरण, छठ घाट निर्माण एवं सभी पोखरों में बेतियावासियों के मनोरंजन के लिये नौका विहार की शुरुवात कराने के लिये मैं कृतसंकल्पित हूँ। इन चारों पोखरों के सौंदर्यीकरण के बाद निगम में बचे हुए सारे पोखरों के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं।

*मेहनौल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्य को बताया घटिया, पर रोक लगा जांच कराने की मांग की


गौनाहा :- मेहनौल पंचायत मे बिना कार्यकारिणी का बैठक कराये हो रहे कार्यो पर रोक लगाने की मांग वार्ड सदस्यों ने बीपीआरओ से की है। 

बीपीआरओ अन्नपुर्णा कुमारी को दिये आवेदन में वार्ड सदस्य नेशाबुल हक अंसारी, अब्दुल्लाह साह, समीउल्लाह अंसारी, फिरोज अहमद, मोजादिन अंसारी, एजाबुल अंसारी का कहना है कि मेहनौल पंचायत के वार्ड नम्बर 3, 6, 7 व 12 मे पंचायत सचिव व मुखिया के मिली भगत से बीना कार्यकारिणी का बैठक कराये आनन फानन मे योजना चालू कर लुट खसोट का कार्य किया जा रहा है। 

योजना मे धडल्ले से लोकल बालू व दस वर्ष पुरानी ईट सोलिंग को उखाड़ कर उसी ईट से फेवर ब्लॉक का फॉउडेसन का निर्माण किया जा रहा है। 9 नम्बर वार्ड में तीन नम्बर का ईट का टुकड़ा व एक इंच का आरसीसी लोकल बालू से किया जा रहा है। किसी भी कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड नही लगाया गया है। वार्ड सदस्यो ने बीपीआरओ से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। 

बीपीआरओ अनपुर्णा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच किया जाएगा कार्य मे अनियमितता पाये जाने पर कारवाई की जाएगी।

कल 28 फरवरी से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा


गौनाहा : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी 2023 से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे, जो 20 मार्च 2023 को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में समाप्त होगी। 

इस आशय की जानकारी देते हुए नमन यात्रा के कार्यक्रम प्रभारी रामपुकार सिन्हा ने बताया कि रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी को महात्मा गांधी के ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचकर "बापू" की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 

बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही करीब 11:30 बजे "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ भितिहरवा गांधी आश्रम से करेंगे। 

यह यात्रा भितिहरवा से प्रारंभ होकर बिहार के 28 जिलों से होते हुए दो दर्जन से अधिक महापुरुषों के जन्म एवं कर्मस्थली पर जाकर उस धरती को नमन करेंगे। वे विरासत बचाने का आह्वान आज के छात्र, युवा व बुद्धिजीवीयो से भी करेंगे।

नगर निगम के निर्माण योजनाओं में मानक गुणवत्ता नगर प्रशासन की पहली प्राथमिकता:गरिमा

बेतिया: नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण की कुल 21,51380 रूपये की लागत वाली चार योजनाओं का कार्यादेश ई टेंडरिंग विधि से चयनित संवेदकों को सौंपा।

इस मौके पर उन्होंने कहा नगर निगम की योजनाओं में गुणवत्ता उनकी और नगर प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसकी अनदेखी करने वाले संवेदकों के विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने भारत इंफ्रा के प्रोपराइटर अनिशु रहमान को वार्ड 19 में करीब 2.58 लाख की लागत से अजय श्रीवास्तव के घर से मिल्लत एकेडमी तक सड़क निर्माण का कार्यादेश सौंपा।

वही संवेदक विशाल रंजन को 6.26 लाख की लागत से वार्ड 16 में खालिद राजा के घर से खुर्शेद वकील के घर तक सड़क व नाला निर्माण की योजना का कार्यादेश दिया।

इसी प्रकार आदर्श कॉलोनी के शैलेश कुमार को नया वार्ड 21 में करीब 4.20 लाख की लागत से गौतम पटेल के घर के समीप एप्रोच निर्माण और आदियोगी कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि को कुल करीब 8.47 लाख की लागत से वार्ड 19 में नूरुल होदा के घर से फिरोज अहमद के घर तक सड़क निर्माण और संजय पटेल के घर से नंद किशोर पटेल के घर तक सड़क और नाला निर्माण का कार्यादेश नगर निगम आयुक्त के द्वारा सौंपा गया।

इस मौके पर आयुक्त शम्भू कुमार और सभी संवेदक उपस्थित रहे।

बिहार बागवानी महोत्सव प्रदर्शनी में मझौलिया प्रखण्ड के युवा किसान ने मारी बाजी, प्रदर्शनी में पाया प्रथम स्थान

 

मझौलिया : वीर कुंवर सिंह पार्क ( हार्डिंग पार्ट) पटना में बिहार बागवानी महोत्सव के तहत आयोजित प्रदर्शनी में शिमला मरचा चाइनीज बंधा गोभी के प्रदर्शनी में करमवा पंचायत के प्रगतिशील आत्मनिर्भर युवा किसान आर्यन कुमार ने बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बागवानी मिशन के सेक्रेटरी डॉक्टर एन कुमार श्रवण, डायरेक्टर डॉक्टर नंद किशोर कुमार ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

प्रगतिशील किसान आर्यन कुमार ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के वैज्ञानिको व कृषि विभाग के पदाधिकारीयों के मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है। 

उन्होंने बताया कि बिहार बागवानी महोउत्सव के तहत 24फरवरी से26 फरवरी को वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्ट) में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें बिहार राज्य के सभी जिला के किसानों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 50 किलों से 60 किलो सिमला मिर्च का उत्पादन किया जाता है।

*थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई

मझौलिया : बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर थाना परिसर में पटना में चल रहे पुलिस दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुलिस को सम्मानित करते हुए ऑनलाइन लाइव सभी जनप्रतिनिधियों एवं पैराडाइज इंस्टीट्यूट एवं किड्स स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों के बीच प्रसारित कर दिखाया गया।

साथ ही होली पर्व को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने की। 

उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आपसी सौहार्द भाई चारे के साथ पर्व को मनाने के लिए अपील की। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर शांति का पैगाम दिया। 

मौके पर पैराडाइज इंस्टीट्यूट एन्ड किड्स स्कूल के डायरेक्टर राजू कुमार यादव अपने छात्रों के साथ एवं उपप्रमुख नरेश यादव मझौलिया मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश करमवा मुखिया पति मोहन गुप्ता, जटाशंकर सिंह ,हरिलाल यादव ,सौदागर साह ,सुनील तिवारी, लाल बच्चा यादव आदि जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

बहुरेंगे दिन सोमेश्वर के, सांसद ने किया प्राकृतिक वादियों का भ्रमण

बेतिया: रामनगर वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद सुनिल कुमार कुशवाहा ने वाह्य हिमालय/लघु हिमालय/शिवालिक श्रेणी के गोवर्धना क्षेत्र का भ्रमण किया। वे वन विभाग की सफारी में बैठकर परेवादह तक गए। प्रकृति की सुंदर वादियों को देख सांसद मंत्रमुग्ध हो गए। बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले इन वादियों में पहली बार पहुंचे सांसद ने इस क्षेत्र की पूरी जानकारी ली। 

सोमेश्वर को पर्यटन का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने वाले पर्यावरण प्रेमी शिक्षक दिनेश मुखिया ने सांसद के इस भ्रमण के दौरान खूबसूरत वादियों से अवगत कराया। मुखिया ने सांसद को बताया कि सोमेश्वर की चोटी की ऊंचाई 875 मीटर है जो बिहार की सबसे ऊंची चोटी है। चोटी पर माता कालिका का स्थान है। यह स्थान शक्ति के एक सौ आठ पीठों में से एक है। शृंगार शतक के रचयिता राजा भ्रतृहरि ने इसी चोटी पर तपस्या की थी।

 यहां भ्रतृहरि का बनवाया सोमेश्वर मंदिर तथा उनका गुफा भी है। इस चोटी पर अंग्रेज अभियंता सिली का बनवाया डाकबंगला भी था। उक्त जगह पर अब एस.एस.बी. का कैम्प है। 

मुखिया ने बताया कि इस चोटी पर विराजमान माता कालिका की पूजा सैकड़ों वर्षों से होती आई है। संत नरहरि दास द्वारा स्थापित नवरात्रि मेला तथा यज्ञ चैत्र नवरात्रि में परवान पर रहता है। सांसद ने बताया कि इस खूबसूरत स्थल को पर्यटन का दर्जा दिलाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। 

भ्रमण के दौरान सांसद के साथ नगर के लोकप्रिय समाजसेवी पंकज सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्र, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह सुभाष कुशवाहा, मनीष पांडेय, आशीफ अली, राकेश सिंह राजपूत, मुन्ना गोंड, पप्पू खान आदि थे।