विपक्ष की मांग के आगे झुके सीएम नीतीश कुमार, सदन में खुद उठकर कही यह बात
डेस्क : बीते 9 फरवरी को मुजफ्फरपुर में कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठे युवक की हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में मंत्री इसरायल मंसूरी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। हत्या का यह पूरा मामला थर्मल के छाई के टेंडर पर कब्जा को लेकर बताई जा रही है।
इधर आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष बीजेपी द्वारा इस मामले को जोरशोर से उठाते हुए जोरदार हंगामा किया गया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसरायल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोप को सदन में उठाया।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के काँटी में हुई हत्या में इसरायल मंसूरी का नाम आया है। उनके खिलाफ इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से सब ओर चर्चा है। लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कागज दिखाते हुए कहा कि नीतीश कुमार आखिर क्यों नहीं अपने आरोपित मंत्री को बर्खास्त कर रहे हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं। उसके बाद भी उनके हत्या आरोपित मंत्री खुले आम घूम रहे हैं। किसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें छू ले। वहीं इस दौरान विजय सिन्हा सहित भाजपा के कई सदस्यों ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ सदन में जमकर आरोप लगाए।
विपक्ष के हंगामे और आरोपों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अंततः खुद सदन में उठकर कहा कि मंत्री के खिलाफ जांच होगी। उन्होंने कहा कि हम कागज पढ़े हैं, हमने जांच करने को कहा है ,जांच होगी।














Feb 28 2023, 16:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
73.3k