"एक अल्पसंख्यक परिवार की बेटी की शादी में सहयोग कर दिया परिवार को सहारा*
लखनऊ। दुबग्गा कैम्पल रोड स्थित एग्जान् स्कूल के पीछे आर्थिक स्थिति से कमजोर एक बहुत ही अल्प आय वर्ग का परिवार रहता है। बेटी की शादी 6 मार्च को है। किराए के एक कमरे के मकान में पूरा परिवार रहता है। पिता रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है।
आज माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा परिवार को शादी के सहयोग में मदद की गई जिसने जरूरत के सामान पंखा, मिक्सर ग्राइंडर, प्रेस, कुकऱ, कपड़े,बैग, डिनर सेट, पुडिंग सेट, कप् सेट, कैसरोल, स्टील ड्रम, स्टील के बर्तन, बाथरूम के सभी सामान मग,टब्,बाल्टी,मग,हैंगर,स्टूल जैसे अन्य सामग्री बेटी की शादी में मदद की गई ।
इसके पहले इसी वर्ष 2023 में इन दोनों संस्थाओं ने मिलकर 5 बेटी की शादियों में आर्थिक मदद व सामान का सहयोग कर चुकी हैं दोनों संस्थाएं समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन राशन,कपड़े, दवाइयां,व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराती रहती हैं।
मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष व संयोजक भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अरुण प्रताप सिंह एवं निशु वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा व सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी एन्जीओ प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर गुंजन वर्मा ने बताया कि दोनो संस्थाओ द्वारा महिलाओ को प्रशिक्षित करने के लिए एक निःशुल्क सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र मयूर रेजिडेंसी में संचालित किया जा रहा है जहां महिलाये बच्चियां प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रही है,इसके साथ साथ संस्था,महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा, शिक्षा व पर्यावरण क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हैं।
संस्था समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित संस्था है जो सतत सभी के सहयोग् के लिए प्रयासरत है।इस सामाजिक कार्य के लिए मो. इमरान ,मो.हातिम ,मनोज सिंह चौहान भैया, प्रियंका सिंह ,पुनिता भटनागर का सहयोग प्राप्त हुआ।इस अवसर पर विशेष उपस्थिति अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा,अतुल सिंह, हेमू चौरसिया, व बेटी के परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Feb 27 2023, 20:24