बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, चीफ इंजीनियर को सौंपा अपना मांग पत्र
रोहतास : जिले के डेहरी स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय पर मौसमी कर्मचारी संघ के भगवानपुर कैमूर शाखा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुए चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव किया गया।
मौसमी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार राज्य सिंचाई विभाग के द्वारा सभी मौसमी कर्मचारियों को साल में 5 से 7 माह तक की कार्य कराया जाता है। जिसमें मजदूरी के तौर पर उन्हें मात्र 350 रुपये ही दी जाती है। इसके साथ ही चार्ज के दौरान किसी दुर्घटना होने पर उन्हें सरकार के द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया जाता।
जबकि उनकी मांग है कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर उन्हें चार लाख रुपये मुआवजा के रूप में परिजनों को दी जाए। इसके साथ ही उन्हें पूरे साल नियमित रूप से कार्य करने की अनुमति दी जाए और प्रतिमाह 21 हज़ार रुपये मानदेय वेतन दिया जाए।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौसमी कर्मचारी के कंधों पर ही किसानों के खेतों तक अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है जिसका पूरी ईमानदारी से मौसमी कर्मचारी निष्पादन करते है। लेकिन बावजूद इसके विभाग और सरकार के द्वारा मौसमी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।
अपनी इन्हीं सभी मांगों को लेकर मौसमी कर्मचारी संघ ने चीफ इंजीनियर अश्विनी कुमार को अपना मांग पत्र सौंपा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी




रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा।


Feb 27 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k