भू अर्जन से संबंधित कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, दिए कई दिशा निर्देश
रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भू अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
जहां भूअर्जन से संबंधित मामलों में मुआवजा भुगतान करने एवं अधियाची पदाधकारियों द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयान आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी।
समीक्षा के पश्चात सभी अधियाची पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयान आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं के निदान हेतु पुलिस बल एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराये जाने के बाद भी संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है तो वैसे मामलों में संबंधित व्यक्तियो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ताकि दुबारा उनके द्वारा निर्माण कार्यों में कोई समस्यायें उत्पन्न नहीं किया जा सके।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिन मामलों में अधियाची पदाधिकारियों द्वारा मुआवजा भुगतान के संबंधित कागजात व साक्ष्य उपलब्ध हैं, वैसे सभी मामलों में नोटिस निर्गत करते हुये संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा जिन मामलों में भुगतान के संबंध में कोई कागजात व साक्ष्य उपलब्ध नहीं है तो वैसे मामलों में अधियाची विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कहा कि वैसे सभी मामलों में जिनमें निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के लिये सभी प्रक्रियायें पूरी कर ली गयी है तथा उसके मुआवजे का भी भुगतान हो चुका है। लेकिन अभी तक अधिग्रहित भूमि पर से निर्माणधीन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है, उसे हटाने हेतु अतिक्रमण वाद दायर कर उसे शीघ्र हटवाते हुए कार्य को प्रारम्भ करवाना सुनिचित करें।
जिला भूअर्जन पदाधिकारी अतिक्रमण से संबंधित मामलों में संबंधित थानाध्यक्षों व अंचल अधिकारियो एवं अधियाची पदाधिकारियो के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई शीघ्र करवाना सुनिचित करेंगे तथा सभी निर्देशों का समयान्तर्गत अनुपालन किया जाय ताकि निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके।
बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक, डीएफसीसी एसएलपीडी के प्रतिनिधि एवं अन्य सभी संबंधित अधियाची विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 27 2023, 18:23