*भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग, गरीबों को भी डिफाल्टर घोषित कर उनका कर्ज माफ करे सरकार
रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ बिहार में सरकार बनी आज उसी जंगलराज के साथ दोस्ती कर बिहार में सरकार चल रही है तथा शपथ ग्रहण के दो-तीन दिन के बाद हीं तोहफे के रुप में सड़कों पर धुआंधार गोलीबारी हुई। तमिलनाडु में केजी से लेकर पीजी तक एक समान फ्री शिक्षा मिलती है तो यह व्यवस्था बिहार में लागू क्यों नहीं हो सकती।बिहार के लोगों को भी एक समान अनिवार्य एवं फ्री शिक्षा देने की जरूरत है।
वही गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम अपनी ताकत बना रहे हैं तथा अगले 7 महीने तक बिहार के सभी 38 जिलों में तैयारी करेंगे। इसके बाद आगामी 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में अपनी गिनती करा कर लोगों से हीं पूछेंगे कि किसके साथ चलें।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सत्ता उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है उनका उद्देश्य है कि वंचित, शोषित एवं कमजोर वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार मिले। पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे और आज अपनी जातियों के नेता बनाकर नेताओं के गुलाम बन गए हैं। सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को डिफाल्टर घोषित कर उनके कर्ज माफ कर देती है तो गरीबों को भी डिफाल्टर घोषित कर सरकार बिजली बिल सहित अन्य कर्ज क्यों नहीं माफ करती।
अंत में उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों को गर्म कर रहे हैं। बिहार में सिर्फ भाजपा, जदयू, कांग्रेस, आरजेडी जैसी पार्टियां हीं दिख रही थी लेकिन अगले सात महीने में भारतीय समाज पार्टी भी आपको दिखने लगेगी।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 27 2023, 17:34