लगन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है : जिलाधिकारी
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर( सीतापुर)।मेहनत और लगन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है, उक्त विचार अनुज सिंह जिलाधिकारी सीतापुर ने खिलाड़ी शिक्षक सुनील पचहरा को सम्मानित करते हुए आज सोमवार को व्यक्त किए।
ज्ञातव्य है कि शिक्षक सुनील पचहरा ने राष्ट्रीय मास्टर गेम्स 2023 में ऊंची कूद और रिले रेस में दो गोल्ड मेडल हासिल किए थे और उनका साउथ कोरिया में आगामी 12 मई से 20 मई तक आयोजित होने वाले एशियन गेम्स एपीएमजी( एशिया पेशफिक मास्टर गेम) दक्षिण कोरिया में खेलने के लिए चयन किया गया है, सुनील पचहरा वर्तमान समय में उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर लहरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, डॉक्टर रिजवान आरिफ, डॉक्टर रिजवान जाफर, मोहम्मद सलीम अंसारी उपस्थित थे, सभी लोगों ने एशियन गेम्स के लिए चयनित होने पर शिक्षक सुनील पचहरा को शुभकामनाएं व बधाई दीं।
Feb 27 2023, 17:07