लगन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है : जिलाधिकारी

कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर( सीतापुर)।मेहनत और लगन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है, उक्त विचार अनुज सिंह जिलाधिकारी सीतापुर ने खिलाड़ी शिक्षक सुनील पचहरा को सम्मानित करते हुए आज सोमवार को व्यक्त किए। 

ज्ञातव्य है कि शिक्षक सुनील पचहरा ने राष्ट्रीय मास्टर गेम्स 2023 में ऊंची कूद और रिले रेस में दो गोल्ड मेडल हासिल किए थे और उनका साउथ कोरिया में आगामी 12 मई से 20 मई तक आयोजित होने वाले एशियन गेम्स एपीएमजी( एशिया पेशफिक मास्टर गेम) दक्षिण कोरिया में खेलने के लिए चयन किया गया है, सुनील पचहरा वर्तमान समय में उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर लहरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

 जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, डॉक्टर रिजवान आरिफ, डॉक्टर रिजवान जाफर, मोहम्मद सलीम अंसारी उपस्थित थे, सभी लोगों ने एशियन गेम्स के लिए चयनित होने पर शिक्षक सुनील पचहरा को शुभकामनाएं व बधाई दीं।

*आग से घर गृहस्थी का सामान, जेवर व 50000 रुपए की नगदी जलकर राख*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेखनापुर में अज्ञात कारणों से देर रात लगी आग से रामकुमार पुत्र मोतीलाल की घर गृहस्थी का सामान, जेवर व 50000 रुपए की नगदी जलकर राख, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र मोतीलाल के घर कल रविवार देर रात अचानक उस कमरे में आग लग गई जिसमें परिवार लेटा हुआ था और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । 

परिजनों ने आग को देखकर बाहर निकल कर शोर मचाया, शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और अपने निजी साधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, ग्रह स्वामी राम कुमार ने बताया कि आग में ₹50000 की नगदी घर गृहस्थी का सारा सामान, अनाज बर्तन आदि भी जलकर नष्ट हो गया। 

उन्होंने बताया कि कमरे में रखे जेवर भी जल गए हैं। ग्रह स्वामी के अनुसार 50 हजार नगदी एवं लगभग ₹1लाख मूल्य से अधिक का घर गृहस्थी का सामान जल गया है। ग्राम प्रधान राज कुमार गौतम ने आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी है उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

*पूरे राम मिश्र में कथा के पांचवें दिन व्यास ने भगवान राम जन्म के अर्थों को बताया*


भेटुआ / अमेठी। सरूवावा के पूरे राम मिश्र में चल रही नौदिवसीय श्रीराम कथा के पांचवें दिन कथा व्यास ने सती पार्वती द्वारा भगवान शिव से किये गए प्रश्न के उत्तर में भगवान श्री राम जन्म की विस्तार से कथा के साथ अन्य प्रसंग सुनाया। कथा में बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

     

 रविवार को अयोध्या से आये कथा व्यास बाल सन्त मयंक जी महाराज वेदांती ने कहा कि माता सती पार्वती ने भगवान शिव से पूछा कि आखिर भगवान कौन है? व्यास ने बताया कि भगवान शिव ने कहा कि राम जनम के हेतु अनेका,परम् विचित्र एक ते एका।

इस चौपाई के साथ भगवान शिव कहते हैं कि भगवान राम ही विष्णु के अवतार थे उन्होंने ही अयोध्या में राजा दशरथ के यहाँ जन्म लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की। व्यास ने कहा कि भगवान राम का जन्म किसी एक प्रयोजन के लिए नहीं हुआ था, अपितु उनके जन्म के अनेकों प्रयोजन थे जिसे मानव रूप में भगवान ने पूरा भी किया।

व्यास ने कहा कि आज भगवान श्री राम का चरित्र और व्यक्तित्व हम सभी को इस बात की सीख देता है कि हमारा पारिवारिक आपसी सम्बन्ध कैसा हो? हमारा समर्पण कैसा हो ? हमारा आपसी प्रेम कैसा हो? और धर्म के लिए जब युद्ध भी करना पड़ जाय तो हमारा धैर्य और साहस कैसा हो? इन बातों को बताते हुए व्यास ने श्रोताओं को भगवान ने विराट जीवन चरित्र से सीख लेने की बात की।

कथा यजमान हरिशंकर मिश्र व राम लली मिश्र ने बताया कि कथा सुनने से मन को विशेष शांति का अनुभव हो रहा है। इस मौके पर विपिन कुमार मिश्र, आनन्द मिश्र,आदित्य, दुर्गा प्रकाश,राम सहोदर,राम कृपाल मिश्र के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ब्लाक सभागार में चल रहा छः दिवसीय जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण

शाहगढ/अमेठी। जल ही जीवन हैं, हर घर नल हर घर स्वच्छ जल पर सरकार बड़ी ही तेजी कार्य कर रही हैं। जो हर गांव, हर घर तक जल पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पानी मानव जीवन के लिए बहुत ही अहम हैं। पानी का संचय भी जरूरी होता हैं।

दूषित जल पीने से लोगों में तरह तरह की बीमारियां और संक्रमण फैल रहा हैं। इसको गम्भीरता से लेते हुए केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार ने जल जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की देखरेख में योजना चला रही हैं।

मिशन के तहत प्रदेश के चिन्हित जिलों में इस पर कार्य शुरू किया गया, उन जिलों में सफलता मिल जाने पर इसे प्रदेश के बाकी जिलों में लागू कर काम चालू कर दिया गया। गौरतलब हो कि विकास खंड में 39 ग्राम सभाएं हैं। सरकार हर ग्राम सभा में जनता को स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

जिसके तहत हर ग्राम सभा में पानी की टंकी का निर्माण कराने का कार्य कर रही हैं। इसके रखरखाव के लिए 2 पम्प ऑपरेटर, 3 राज मिस्त्री, 2 इलेक्ट्रीशियन, 2 मोटर मैकेनिक, 2 प्लम्बर व 2 फिटर की जरूरत पड़ती हैं। इसमें ग्राम सभा के युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं। यह छः दिवसीय प्रशिक्षण 22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी को समाप्त होगा।

चार ट्रेडो का प्रशिक्षण हो चुका हैं। और प्लम्बर व फिटर का प्रशिक्षण हो रहा हैं। प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र और टूल किट का वितरण किया जाता हैं। प्रशिक्षण में राज्य प्रशिक्षक राम प्रकाश, कॉर्डिनेटर राजकमल सिंह, शिवम सिंह, राघव, आशुतोष, ट्रेनर राकेश कुमार ने दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान हनुमान प्रसाद यादव, राधे प्रधान, शिव दर्शन यादव, राकेश श्रीवास्तव, जसवंत यादव आदि मौजूद रहे।

घर जा रहे शिक्षक पर बदमाशों ने किया हमला

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)।थाना कोतवाली बिसवां अंतर्गत अपने घर जा रहे एक अध्यापक पर बदमाशों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उन्हें उपचार हेतु तत्काल सीएचसी बिसवां ले जाया गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार सरोज नाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय गिरीश नाथ सिंह निवासी खंभापुरवा मजरा जनुवा साइकिल से अपने घर जा रहे थे। 

रास्ते में महमूदाबाद रोड से खम्भापुरवा जाने वाली सड़क पर पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन्हें पुलिया के निकट पीछे से डंडे से वार करके साइकिल से गिरा दिया।

 हमलावरों ने उन्हें जान से मारने के चक्कर में उनकी गर्दन पर तेज आरी से काट दिया। बदमाश अध्यापक के बीच हाथापाई होने लगी। जिससे उनके कान में दोनों हाथों में गंभीर चोट आयी है। 

इस बीच किसी की आहट सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए है घटना पूरे नगर में आग की तरह फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह कस्बा इंचार्ज सहित बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची साथी क्षेत्र विधायक निर्मल वर्मा व अन्य भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे है और घटना को खोलने की सिफारिश की है।

भगवान शंकर की भव्य झांकियों के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय केशरी गंज लहरपुर में आज रविवार को 87 वीं महा शिव जयंती के अवसर पर भगवान शंकर की भव्य झांकियों के साथ एक विशाल शोभायात्रा केशरी गंज से ग्राम नवीनगर तक निकाली गई।

जिसमें भारी संख्या में ब्रह्मकुमारी बहनों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और शिव जयंती के अवसर पर केक काटकर देश में सुख समृद्धि शांति की कामना की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने कहा कि, भगवान शंकर की उपासना से मनुष्य सभी कष्टों से दूर हो जाता है उन्होंने इस अवसर पर भगवान शिव की महिमा पर चर्चा की और विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर पूनम बहन, शिवप्रताप पांडे

 बी के योगी श्री दीदी, शालिग्राम, रामनरेश बीके रश्मि बहन, बीके रेनू बहन, बीके आरती बहन, बीके पूजा बहन धीरज प्रधान आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिन के लिए व्रत उपवास भजन कीर्तन,जागरण करने से क्या आप प्रभु से सच्चा रिश्ता जोड़ सकते हैं।

आज हर मनुष्य आत्मा, डर, चिंता, भय, तनाव से ग्रस्त है जबकि गुरुओं का ज्ञान मंदिर, गुरुद्वारा सभी कुछ उपलब्ध है परंतु फिर भी मनुष्य खुशहाल नहीं है, यही वह समय है कि आप भगवान शिव जो हर आत्मा की पिता है, उनकी शरण में आकर महान भय मृत्यु के पाश से मुक्त हो सकते हैं।

विधानसभा की बैठक की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, भाजपा पिछड़ा मोर्चा कार्य समिति की बैठक संपन्न

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा जिला कार्य समिति की बैठक रविवार को जिला पंचायत के नेहरू हाल में जिला अध्यक्ष राम जीवन जयसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिसमें जिला अध्यक्ष ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संगठन के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।

12 से 27 मार्च तक पिछड़ा मोर्चा की विधानसभा बैठक का कार्यक्रम तैयार किया और कहा कि मोर्चा के सभी विधानसभा प्रभारी अपनी अपनी बैठकों की तैयारी में लग जाएं। कार्यक्रम के समापन पर मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ महेंद्र बंगाली की पत्नी के असमय निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक राठौर, महेंद्र बंगाली, रामनिवास विश्वकर्मा, जगदीश लोधी, अयोध्या प्रसाद, अजय जयसवाल, रामसेवक यादव, राम कुमार जयसवाल, ओम प्रकाश शर्मा, बृजेंद्र कश्यप, बाबूराम विश्वकर्मा, श्याम प्रकाश मौर्य, मनोज प्रजापति, लाल बादशाह, शानू जयसवाल, सुनिधि चौहान, राम लखन कश्यप, आशीष जयसवाल, संतोष कुमार, नरपत लोधी एवं शशि सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नहर कॉलोनी गेस्ट हाउस में आज पूर्व भाजपा विधायक विस्वां महेंद्र सिंह यादव ने की प्रेस वार्ता कर भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित।

आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय नहर कॉलोनी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की, और भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा हम भारतीय जनता पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं।

भाजपा नेतृत्व हमें जो भी दायित्व देता है उसका हम बखूबी पालन करते हैं, पत्रकारों के सवाल कि क्या आप सांसदी का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्होंने स्पष्ट कहा हम सन 2012 से टिकट मांग रहे हैं और हमने अपना जनसंपर्क भी किया था, परंतु केंद्रीय नेतृत्व ने टिकट राजेश वर्मा को दिया था, शीर्ष नेतृत्व का आदेश स्वीकार कर हमने भरपूर मदद कर उन्हें विजई बनाया था।

पत्रकारों के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, आवारा जानवर जैसे ज्वलन्त मुद्दों सहित किसानों को बिजली आदि के सवालों पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मोदी, योगी सरकार जनहित के कार्यों के लिए वचनबद्ध है,देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। जानवरों के लिए गौशालाएं बनाई जा रही है और पशुओं की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है शीघ्र ही छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

किसानों को निशुल्क बिजली व सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बखान किया इस मौके पर, भाजपा के नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, प्रमोद बाजपेई, एडवोकेट देवेंद्र पांडे,मनमोहन गुप्ता, बंशीधर पाठक, योगेश मिश्रा, सहित पत्रकार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुफियान जड़ी-बूटी एवं आयुर्वेद मेडिकल स्टोर का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) ।वर्तमान समय में आयुर्वेदिक चिकित्सा हमें निरोग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, आयुर्वेद और जड़ी बूटियों की तरफ हमें वापस लौटना होगा क्योंकि आयुर्वेदिक चिकित्सा बीमारी को जड़ से खत्म करने में सक्षम है ।

उक्त विचार सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने आज रविवार को नगर के सुफियान जड़ी-बूटी एवं आयुर्वेद मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में इमाम मस्जिद मोहल्ला ताड़तले कारी हाफिज मोहम्मद रईस ने बताया कि यूनानी दवाइयां हमें बेहतर सेहत और स्वास्थ्य तो देती ही हैं साथ ही हमारे शरीर को अन्य चिकित्सा पद्धति के मुकाबले कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

शुभारंभ के बाद दुआ का भी प्रोग्राम किया गया। शुभारंभ के मौके पर मुख्य रुप से सुफियान अहमद, रिजवान अहमद, मोहम्मद अहसान जान, मोहम्मद अरकान अहमद, मोहम्मद अफ्फान, सलीम समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*थाना समाधान दिवस में सुनी गई लोगों की समस्याएं*

सीतापुर- थाना तंबौर परिसर में आज थाना समाधान दिवस तहसीलदार लहरपुर शशि बिंदी द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी सुरेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न। आज चतुर्थ शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में 6 शिकायतकर्ताओं ने राजस्व से संबंधित अपनी अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 

कोतवाली प्रभारी सुरेश पटेल ने बताया कि, शेष चार शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम बनाकर भेजी गई है, उनका शीघ्र ही पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण कर दिया जाएगा।