*थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई

मझौलिया : बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर थाना परिसर में पटना में चल रहे पुलिस दिवस के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुलिस को सम्मानित करते हुए ऑनलाइन लाइव सभी जनप्रतिनिधियों एवं पैराडाइज इंस्टीट्यूट एवं किड्स स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों के बीच प्रसारित कर दिखाया गया।

साथ ही होली पर्व को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने की। 

उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आपसी सौहार्द भाई चारे के साथ पर्व को मनाने के लिए अपील की। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर शांति का पैगाम दिया। 

मौके पर पैराडाइज इंस्टीट्यूट एन्ड किड्स स्कूल के डायरेक्टर राजू कुमार यादव अपने छात्रों के साथ एवं उपप्रमुख नरेश यादव मझौलिया मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश करमवा मुखिया पति मोहन गुप्ता, जटाशंकर सिंह ,हरिलाल यादव ,सौदागर साह ,सुनील तिवारी, लाल बच्चा यादव आदि जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

बहुरेंगे दिन सोमेश्वर के, सांसद ने किया प्राकृतिक वादियों का भ्रमण

बेतिया: रामनगर वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद सुनिल कुमार कुशवाहा ने वाह्य हिमालय/लघु हिमालय/शिवालिक श्रेणी के गोवर्धना क्षेत्र का भ्रमण किया। वे वन विभाग की सफारी में बैठकर परेवादह तक गए। प्रकृति की सुंदर वादियों को देख सांसद मंत्रमुग्ध हो गए। बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले इन वादियों में पहली बार पहुंचे सांसद ने इस क्षेत्र की पूरी जानकारी ली। 

सोमेश्वर को पर्यटन का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने वाले पर्यावरण प्रेमी शिक्षक दिनेश मुखिया ने सांसद के इस भ्रमण के दौरान खूबसूरत वादियों से अवगत कराया। मुखिया ने सांसद को बताया कि सोमेश्वर की चोटी की ऊंचाई 875 मीटर है जो बिहार की सबसे ऊंची चोटी है। चोटी पर माता कालिका का स्थान है। यह स्थान शक्ति के एक सौ आठ पीठों में से एक है। शृंगार शतक के रचयिता राजा भ्रतृहरि ने इसी चोटी पर तपस्या की थी।

 यहां भ्रतृहरि का बनवाया सोमेश्वर मंदिर तथा उनका गुफा भी है। इस चोटी पर अंग्रेज अभियंता सिली का बनवाया डाकबंगला भी था। उक्त जगह पर अब एस.एस.बी. का कैम्प है। 

मुखिया ने बताया कि इस चोटी पर विराजमान माता कालिका की पूजा सैकड़ों वर्षों से होती आई है। संत नरहरि दास द्वारा स्थापित नवरात्रि मेला तथा यज्ञ चैत्र नवरात्रि में परवान पर रहता है। सांसद ने बताया कि इस खूबसूरत स्थल को पर्यटन का दर्जा दिलाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। 

भ्रमण के दौरान सांसद के साथ नगर के लोकप्रिय समाजसेवी पंकज सिंह उर्फ पिंटू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्र, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह सुभाष कुशवाहा, मनीष पांडेय, आशीफ अली, राकेश सिंह राजपूत, मुन्ना गोंड, पप्पू खान आदि थे।

*बेतिया: पुलिस ने बाइक रैली निकाल पुलिस पब्लिक रिलेशन बनाने का दिया संदेश

बेतिया: रामनगर स्थानीय पुलिस ने बिहार पुलिस दिवस के तत्वावधान में छठे दिन शनिवार को बाइक रैली निकाल नगर क्षेत्र में परिभ्रमण किया। जहां पुलिस पब्लिक संबंधों को और मजबूत करने का संदेश दिया। 

बाइक रैली का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने किया। साथ मे एएसआई संतोष जायसवाल समेत पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। 

इस दौरान नप के सभी वार्डों में पुलिस पब्लिक संबंध को मजबूत करने का संदेश दिया गया। इस दौरान राजहंस पब्लिक स्कूल के बच्चों को पुलिस ने जागरूक किया। इस क्रम में आंबेडकर चौक, रैली बाजार, बेला गोला सहित अन्य नगर क्षेत्रों में परिभ्रमण से होते हुए थाना में पहुंचे। 

नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा, उनसे पुलिस से बिना डरे सीधा संपर्क साधने, बिना हिचक आकर मिलने, किसी प्रकार की गोपनीय सूचना बताने, किसी दलाल के चक्कर मे नहीं पड़ने आदि के बारे में संदेश दिया। जिससे पुलिस पहले से अधिक मुस्तैदी से उनकी समस्याओं को निबटा सके। 

बताते चले कि 20 फरवरी से 26 फरवरी तक बिहार पुलिस दिवस का कार्यक्रम तय है। उसी निर्देश पर थाना परिसर में भी अलग अलग दिन अलग अलग गांवों में परीभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है।

बेतिया: प्रखण्ड के वार्ड सदस्यों की बैठक सम्पन्न

मझौलिया, बेतिया: प्रखंड के वार्ड सदस्यों की एक बैठक वार्ड संघ के बैनर तले स्टेडियम परिसर मझौलिया में शनिवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने की। 

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय पदाधिकारीयो एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयो के द्वारा वार्ड सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है।वार्ड सदस्यों के हक अधिकार से वंचित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

 कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से वार्ड संघ प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए बखरीया पंचायत के वार्ड सदस्य नगीना यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए अलीराज हुसैन,राजन कुमार, सचिव पद के लिए धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश यादव, उपमुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार ठाकुर को मनोनीत किया गया। 

मौके पर सत्यदेव प्रसाद ,जमीर आलम, सांझी देवी,तेतरी देवी, सुबोध ठाकुर,नग्नारायण प्रसाद, राकेश कुमार, हसीना खातून,इंदु देवी, रामेश शाह, प्यारा लाल चौधरी,ज्ञान महतो,तपन सरकार,सुजीत राम ,नंदलाल पासवान ,अशरफ अली आदि उपस्थित थे।

बेतिया: भतीजा ने चाचा को लाठी से पीट पीट कर की हत्या

गौनाहा, बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र के पडरौन गांव मे शुक्रवार की रात्रि में भतीजा ने चाचा को बांस से पीट-पीट कर हत्या कर दिया है । 

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा दिया है। मृत्क की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसके पति कासराम मांझी खाना खा कर हाथ धोने के लिए घर से बाहर निकले तभी उसके पट्टीदार उनको मारने पीटने लगे। जब वे लोग बाहर निकले तो देखा की उसके पति दम तोड़ चुके थे।

 थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना मे शामिल देवनाथ मांझी, सोनिया देवी, सीता देवी, प्रतिमा कुमारी, नीता देवी व अखिलेश मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 आवेदक ने बताया कि देवनाथ माझी से दो तीन फीट अपना जमीन मांगने पर वह झगडा करने के लिए तैयार हो जाता था।

*बेतिया: सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में आगे आए देश की नई पीढ़ी*

   

बेतिया: आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में पृथ्वी मिसाइल का सफल परिक्षेपण की 35 वी वर्षगांठ पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में आगे आने की नई पीढ़ी के युवाओं एवं युवतियों आह्वान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदु चतुर्वेदी एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने आधुनिक अंतरिक्ष विज्ञान के जनक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एवं विभिन्न अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज से 35 साल पहले भारत ने पहली बार स्वदेशी तकनीक से निर्मित पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण कर दुनिया में हलचल मचा दी थी.

पृथ्वी मिसाइल के पहले परीक्षण के बाद भारतीय मिसाइल कार्यक्रम में तेजी आ गई थी. 

पृथ्वी मिसाइल के पहले परीक्षण के बाद भारतीय मिसाइल कार्यक्रम में तेजी आ गई थी।

आज भारत की मिसाइल तकनीक  दुनिया में आधुनिक और उन्नत तो है ही, इसके साथ ही यह आत्मनिर्भर भी है. लेकिन आत्मनिर्भरता का यह सफर बहुत लंबा रहा है. इसमें से एक अहम दिन 25 फरवरी साल 1988 का है, जब भारत ने पहली बार पृथ्वी मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह भारतीय सुरक्षा तंत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी जिसके तरह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल बना कर सामरिक दुनिया में हलचल मचा दी थी.

इस मिसाइल का विकास केवल एक शुरूआत थी और एक छोटा लेकिन बहुत ही अहम कदम था जिसके बाद भारतीय सुरक्षा तकनीकी वैज्ञानिकों ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. लेकिन इस पृथ्वी मिसाइल जिसे बाद में पृथ्वी-1 मिसाइल कहा जाने लगा था, रातों रात विकिसित नहीं हुई. 1983 में इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) की शुरुआत हुई.

इसरो के महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम और तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी

इस कार्यक्रम में भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाला पूर्व राष्ट्रपति डॉ एजीपी अब्दुल कलाम आजाद की प्रमुख भूमिका था. उन्हीं की निगरानी में ही IGMDP कार्यक्रम चल रहा था. इसकी शुरुआत में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस कार्यक्रम को शुरु करवाया और 300 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया गया था।

पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile) का बाद में एक उन्नत संस्करण विकसित किया गया जिसकी जद 600 किलोमीटर तक हो गई.

अलग अलग जगह अमल लाए गए कार्यक्रम के हिस्से

1985 में शुरुआती तौर के परीक्षण सफल हुए लेकिन पृथ्वी मिसाइल का परीक्षण 25 फरवरी 1988 को ही हो सका. जब कार्यक्रम की शुरुआत में कलाम ने इंदिरा गांधी को जून 1987 तक का समय दिया था. जोधपुर यूनिवर्सिटी में इसके एल्गॉरिदम बनाए गए. भारतीय विज्ञान संस्थान और इसरो इसके अलग अलग हिस्सों पर काम कर रहे थे. कलाम तब डीआरडीएल के निदेशक के तौर पर इन सभी में समन्वय का काम कर रहे थे.

 दुनिया के हालात उस दौर में अमेरिका और सोवियत संघ में शीत युद्ध जारी थी, सोवियतसंघ में विघटन की नींव पड़ चुकी थी. वहीं अमेरिका नाटो के जरिए अपना दबदबा बढ़ा रहा था. दक्षिण एशिया में पाकिस्तान अमेरिका खुला समर्थक था जिससे उसे किसी भी तरह का हथियार की पहुंच की कमी नहीं थी, लेकिन भारत एक गुटनिरपेक्ष देश था. सोवियत संघ के ज्यादा करीब था. ऐसे में यह परीक्षण अमेरिका को रास नहीं आया था.

 भारत पर परमाणुओं संपन्न सात देशों ने भारत को मिसाइल तकनीक संबंधी हस्तांतरण पर रोक लगा दी. 

इससे भारत को गाइडेड मिसाइल और उससे जुड़े किसी भी हिस्से या पार्ट्स या उपकरण को खरीदना नामुमकिन हो गया. लेकिन ऐसी घटनाओं ने भारत को अंततः आत्मनिर्भर ही बनाया है. इसके बाद भारत ने देर से सही लेकिन अंततः उन सभी तकनीकों में आत्मनिर्भरता हासिल की जिन पर भारत को प्रतिबंधित किया गया था. 

इसकी सबसे अच्छी मिसाल क्रायोजेनिक इंजन तकनीक है जिसे संपन्न देशों ने यह कहकर नहीं दिया था कि इसका भारत परमाणु हथियार के दिए दुरुपयोग कर सकता है.

IGMDP कार्यक्रम के तहत पृथ्वी के अलावा आकाश, नाग, त्रिशूल और अग्नि मिसाइलों का विकास भी भारत आज सफलता पूर्वक कर चुका है और इस समय भारत अग्नि मिलाइल की जद को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. 

जबकि अग्नि साथ आकाश, नाग, त्रिशूल भारतीय सेनाओं का हिस्सा बन चुके हैं. पृथ्वी की शुरुआती जद या रेंज 150 किलोमीटर ही थी जो साल 2004 में बढ़ा कर 600 किलोमीटर तक की जा चुकी है.

अचानक लगी आग से दर्जनों घर जलकर हुआ राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

मझौलिया : आज शुक्रवार संध्या करीब पांच बजे थाना क्षेत्र के रतन माला पंचायत के 10 नंबर वार्ड के हरिजन टोली में अचानक आग लगने से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन पीड़ित लोगों का अन्न वस्त्र फर्नीचर जेवर कुछ नगदी समेत सब कुछ खाक हो गया। 

इसकी जानकारी रतन माला पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजन कुमार ने देते हुए बताया कि इस आग लगी में चंद्रिका राम बीपत राम दीपक राम रामसूरत राम शिवनाथ राम वापस राम विलास राम आदि लोगों का घर जला है। इसकी सूचना अंचल अधिकारी सूरज कांत को भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि थाना से भी आग बुझाने वाला अग्नि दास्तां टीम पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग की है।

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के भ्रमण को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुँच सुरक्षा व्यवस्था का लिया गय


कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी व्यक्तियों की डीएफएमडी/ एचएचएमडी द्वारा सही तरीके से फिक्सिंग/चेकिंग कराने का निर्देश।

एरिया डोमिनेशन अंर्तगत समकालीन अभियान, सघन तलाशी छापेमारी आदि की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश।

होटल, सराय आदि की जांच, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की औचक जांच कराने का निर्देश।

बेतिया। श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार का पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत दिनांक 25.02.2023 को लौरिया प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु आज कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। इस समीक्षा बैठक में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौरिया, अंचलाधिकारी, लौरिया, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नरकटियागंज, विशेष शाखा बेतिया के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री भारत सरकार जेड प्लस एवं ए एसएल प्रोटेक्टी हैं तथा उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्राप्त है। माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों द्वारा निर्मित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पधारेंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बेतिया इसका विधिवत जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि इसके निर्माण में किसी प्रकार की त्रुटि किसी भी स्थिति में नहीं रहने पाए।

पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा बेतिया, विशेष शाखा पदाधिकारी, समूह पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर निर्देशित कर देंगे कि माननीय मंत्री के आगमन से 2 घंटे पूर्व हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मेटल डिटेक्टर से एंटी सबोटेज जांच सुनिश्चित कर लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की डीएफएमडी/ एचएचएमडी द्वारा सही तरीके से फिक्सिंग/चेकिंग की जानी है।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कारकेड, स्ट्रिक्ट एक्सेस कंट्रोल, सीपीटी, आज सूचना संग्रह एवं एंटी सबोटेज जाँच, मीडिया कर्मियों की जांच, सीरियल कलर पास, वीवीआइपी प्रोडक्शन, आपात स्थिति के लिए सेफ हाउस और एमएस एस्केप रूट, पार्किंग स्थल की सुरक्षा, आकस्मिक योजना, क्यूआरटी, खाद्य एवं पेय पदार्थों की शुद्धता की जांच,कार्यक्रम स्थल एवं मंच की सुरक्षा व्यवस्था, वितन्तु संचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, रूट लाइटिंग की व्यवस्था, सीमा पर गश्ती की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, अग्निशाम व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के आगमन को लेकर एरिया डोमिनेशन बेहद ही अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आगमन से पूर्व समकालीन अभियान, सघन तलाशी छापेमारी आदि की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। होटल सराय आदि की जांच रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की औचक जांच किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच एवं तलाशी अभियान आवश्यक है ताकि कोई विध्वंस/आपत्तिजनक सामानों से खतरे की आशंका नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व जिनकी गतिविधि संदिग्ध हो एवं वीआईपी के लिए खतरे का कारण बन सकते हो,उनकी सूची संधारित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया की मौजूदगी में हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग तथा अन्य कार्यों का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को ले भिखनाठोरी बॉर्डर पर बढी चौकसी


गौनाहा : लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर इंडो नेपाल सीमा के भीखनाठोरी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए सहोदरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बॉर्डर पार से आने वाले सभी लोगों की गहन जांच कर पूछताछ की जा रही है । 

एसएसबी के जवान भी बॉर्डर पर कड़ी चौकसी बनाए हुए हैं। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर बाइक व चार पहिया वाहन की जांच की जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। 

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि से ही गश्त बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वाले सभी रास्ते व पगडंडियों पर भी पुलिस की पैनी नजर लगी हुई है। ताकि कोई असामाजिक तत्व नेपाल के रास्ते से भारत में प्रवेश नहीं कर सके।

उपविकास आयुक्त ने कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की जांच

मझौलिया : प्रखंड के विशंभर पुर पंचायत के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की जांच उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने की।

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में सूखे गीले कचरे के रखरखाव को देखकर इससे संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दी। 

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन पंचायत के लिए सराहनीय कार्य है। महादलित बस्ती वार्ड नंबर 5 के जल मिनार एवं चापाकल के खराब होने के शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। 

उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी इंजीनियर को 1 सप्ताह के अंदर बनाने के लिए निर्देश दिया। 

पंचायत के वार्ड नंबर 3 के ग्रामीणों से हारा डस्टबिन व नीला डस्टबिन संबंधित जानकारी प्राप्त की। 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण निकेतन, पंचायत के मुखिया संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।