घर जा रहे शिक्षक पर बदमाशों ने किया हमला
आरएन सिंह
बिसवां(सीतापुर)।थाना कोतवाली बिसवां अंतर्गत अपने घर जा रहे एक अध्यापक पर बदमाशों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उन्हें उपचार हेतु तत्काल सीएचसी बिसवां ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार सरोज नाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय गिरीश नाथ सिंह निवासी खंभापुरवा मजरा जनुवा साइकिल से अपने घर जा रहे थे।
रास्ते में महमूदाबाद रोड से खम्भापुरवा जाने वाली सड़क पर पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उन्हें पुलिया के निकट पीछे से डंडे से वार करके साइकिल से गिरा दिया।
हमलावरों ने उन्हें जान से मारने के चक्कर में उनकी गर्दन पर तेज आरी से काट दिया। बदमाश अध्यापक के बीच हाथापाई होने लगी। जिससे उनके कान में दोनों हाथों में गंभीर चोट आयी है।
इस बीच किसी की आहट सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए है घटना पूरे नगर में आग की तरह फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह कस्बा इंचार्ज सहित बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची साथी क्षेत्र विधायक निर्मल वर्मा व अन्य भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे है और घटना को खोलने की सिफारिश की है।
Feb 26 2023, 19:08