रोहतास: ट्रक मालिकों के साथ थानाध्यक्ष के झड़प का वीडियो वायरल, पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला
रोहतास: जिले में इन दिनों दिनारा थाना क्षेत्र के भरतगंज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार तथा बालू लदे ट्रक मालिकों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झड़प हो रही हैं। हाथापाई का वीडियो दिनारा थाना क्षेत्र का बताया जाता है।
वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि बालू लदे 20 ट्रक छोड़ने के बदले दस लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। उसी को लेकर विवाद हुआ है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार है। जिसे कुछ ट्रक मालिक तथा बालू कारोबारी घेरकर हाथापाई कर रहे हैं। थानाध्यक्ष को पकड़ कर कुछ लोग कह रहे हैं कि इन्होंने ट्रकों को छोड़ने के लिए दस लाख की डिमांड की है।
इस दौरान दस लाख रुपये की चर्चा भी सुनाई दे रही है। बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो कोचस-बक्सर मार्ग पर भरतगंज के समीप का है। जो रोहतास तथा बक्सर का सीमावर्ती इलाका है।
बता दें कि इन दिनों बालू लदे ट्रकों से वसूली की चर्चा खूब हो रही है।
खासकर सासाराम, बिक्रमगंज एवं डेहरी इलाके से बालू की ओवरलोडिंग ढुलाई होती है। दिनारा थाना क्षेत्र से गुजर कर प्रतिदिन बालू वाले हजारों ट्रक बक्सर की ओर जाते हैं तथा आए दिन बालू माफिया तथा पुलिस की मिलीभगत की सूचना मिलती रहती है।
वहीं इस मामले में पुलिस ने एक इनोवा कार एवं चार ट्रक को जब्त करते हुए एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है तथा 20 अज्ञात व एक नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Feb 26 2023, 19:01