*भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग, गरीबों को भी डिफाल्टर घोषित कर उनका कर्ज माफ करे सरकार

रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ बिहार में सरकार बनी आज उसी जंगलराज के साथ दोस्ती कर बिहार में सरकार चल रही है तथा शपथ ग्रहण के दो-तीन दिन के बाद हीं तोहफे के रुप में सड़कों पर धुआंधार गोलीबारी हुई। तमिलनाडु में केजी से लेकर पीजी तक एक समान फ्री शिक्षा मिलती है तो यह व्यवस्था बिहार में लागू क्यों नहीं हो सकती।बिहार के लोगों को भी एक समान अनिवार्य एवं फ्री शिक्षा देने की जरूरत है। 

वही गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम अपनी ताकत बना रहे हैं तथा अगले 7 महीने तक बिहार के सभी 38 जिलों में तैयारी करेंगे। इसके बाद आगामी 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में अपनी गिनती करा कर लोगों से हीं पूछेंगे कि किसके साथ चलें। 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सत्ता उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है उनका उद्देश्य है कि वंचित, शोषित एवं कमजोर वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार मिले। पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे और आज अपनी जातियों के नेता बनाकर नेताओं के गुलाम बन गए हैं। सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को डिफाल्टर घोषित कर उनके कर्ज माफ कर देती है तो गरीबों को भी डिफाल्टर घोषित कर सरकार बिजली बिल सहित अन्य कर्ज क्यों नहीं माफ करती। 

अंत में उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों को गर्म कर रहे हैं। बिहार में सिर्फ भाजपा, जदयू, कांग्रेस, आरजेडी जैसी पार्टियां हीं दिख रही थी लेकिन अगले सात महीने में भारतीय समाज पार्टी भी आपको दिखने लगेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: ट्रक मालिकों के साथ थानाध्यक्ष के झड़प का वीडियो वायरल, पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला

रोहतास: जिले में इन दिनों दिनारा थाना क्षेत्र के भरतगंज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार तथा बालू लदे ट्रक मालिकों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झड़प हो रही हैं। हाथापाई का वीडियो दिनारा थाना क्षेत्र का बताया जाता है।

 वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि बालू लदे 20 ट्रक छोड़ने के बदले दस लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। उसी को लेकर विवाद हुआ है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार है। जिसे कुछ ट्रक मालिक तथा बालू कारोबारी घेरकर हाथापाई कर रहे हैं। थानाध्यक्ष को पकड़ कर कुछ लोग कह रहे हैं कि इन्होंने ट्रकों को छोड़ने के लिए दस लाख की डिमांड की है।

 इस दौरान दस लाख रुपये की चर्चा भी सुनाई दे रही है। बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो कोचस-बक्सर मार्ग पर भरतगंज के समीप का है। जो रोहतास तथा बक्सर का सीमावर्ती इलाका है। 

बता दें कि इन दिनों बालू लदे ट्रकों से वसूली की चर्चा खूब हो रही है।

 खासकर सासाराम, बिक्रमगंज एवं डेहरी इलाके से बालू की ओवरलोडिंग ढुलाई होती है। दिनारा थाना क्षेत्र से गुजर कर प्रतिदिन बालू वाले हजारों ट्रक बक्सर की ओर जाते हैं तथा आए दिन बालू माफिया तथा पुलिस की मिलीभगत की सूचना मिलती रहती है।

 वहीं इस मामले में पुलिस ने एक इनोवा कार एवं चार ट्रक को जब्त करते हुए एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है तथा 20 अज्ञात व एक नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

*दोहरे हत्याकांड से दहला रोहतास, अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित*


रोहतास: जिले में आज अलग अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या से पूरा रोहतास जिला दहल उठा है। जिससे रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि रोहतास जिले में पहली घटना काराकाट थाना क्षेत्र में घटी। जहां आरा जिले के ट्रक सहचालक अन्नू कुमार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। 

जबकि दूसरी घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से है। जहां चौकीदार के छोटे भाई पिंटू कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रोहतास पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। 

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामले में अलग अलग टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जारी है तथा जल्द हीं हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 गौरतलब हो कि रोहतास जिले में इन दिनों लगातार अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे हैं तथा रोहतास पुलिस की पकड़ से अपराधी काफी दूर है। ऐसे में लोगों का रोहतास पुलिस पर सवाल खड़ा करना लाजिमी हैं।

वहीं रोहतास जिला भीम आर्मी के अध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि रोहतास के एसपी आम जनों का कॉल रिसीव नहीं करते।

 एसपी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं तो लोग आखिर किससे गुहार लगाने जाएं। रोहतास पुलिस की सुरक्षा का दावा पूरी तरह से फेल हो चुका है। जिससे जिलेवासी सुरक्षित नहीं है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश भी है। 

उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में अहले सुबह दो हत्या से जिला सहम गया है तथा चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। जबकि रोहतास पुलिस अपराधियों के आगे बेबस नजर आ रही है।

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से एक महिला शिक्षिका की मौत, एक घायल

रोहतास। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शिक्षिका अपने ड्यूटी से घर लौट रही थी। तभी शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दिया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने घायल शिक्षिका आशा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चलाने वाले व्यक्ति की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। उक्त शिक्षिका शिवसागर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डिहरिया में पदस्थापित थी तथा चेनारी थाना क्षेत्र के मउरा गांव निवासी काशी तिवारी की पत्नी आशा देवी बताई जाती है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवसागर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर अगली कारवाई जारी रखा है।

घटना के बाद शिक्षकों में शोक है तो वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर शिवसागर थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

किराना दुकान मे चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले

रोहतास : जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोराड़ी बाजार पुल पर स्थित हरिओम किराना दुकान से शुक्रवार को एक शातिर चोर उनके गल्ला से लगभग 20 हजार रूपये निकाल कर भाग रहा था कि भागने के क्रम में ही अगल-बगल के लोगों ने देखा तो उसका पीछा करते हुए धर दबोचा । 

उसके उपरांत उसके पास से चुराया हुआ पैसा लगभग 20 हजार रूपये बरामद कर पीड़ित पिंकू पांडेय किराना दुकानदार को ग्रामीणों ने बरामद कर सुपुर्द किया। 

घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर थाना क्षेत्र के बुढ़वल निवासी स्वर्गीय सूर्यदेव बैठा के पुत्र रंजीत कुमार बैठा को पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया। 

थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि उक्त मामले में एक शातिर चोर को पकड़ा गया है। मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

किशोरियों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु ओपीडी शिविर आयोजित

रोहतास। लीड्स संस्था द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही वेलस्पन के सहयोग से शुक्रवार को जिले के बेलहर गांव में स्वास्थ्य जांच हेतु एक ओपीडी शिविर का आयोजन किया गया।

वेलस्पन के सहयोग से चलाई जा रही वेल स्वास्थ्य परियोजनान्तर्गत कुल 2000 प्रत्यक्ष किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य जाँच का लक्ष्य रखा गया है। जहां डॉक्टर एम तिवारी, रक्षक इमरजेंसी हॉस्पिटल की एम. डी डॉक्टर प्रीति पाण्डेय एवं स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति में कई किशोरियों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस दौरान बेलहर के महिला भवन परिसर में कुल 80 महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य जाँच हुआ। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए परियोजना समन्वयक योगेश कुमार ने बताया कि इस तरह के शिविर लगाने का उद्देश्य महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराना हैं। जिससे स्वस्थ बिहार के सपने को साकार किया जा सके।

इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आगे भी लगाए जाएँगे तथा अधिक से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।ओपीडी शिविर को सफल बनाने में ओ.आर.डब्लू मनीष कुमार, सचिन कुमार, सुषमा कुमारी, सविता कुमारी आदि का योगदान सराहनीय रहा।

सदर एसडीओ की अध्यक्षता मे अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

रोहतास : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। 

बैठक के दौरान सदस्य पूप्पु सोनी द्वारा राशन कार्ड प्रपत्र ख के संबंध में जानकारी की मांग की गई। 

जिसपर एसडीएम ने बताया कि आनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड में नाम जोड़ने या सुधार करने हेतु आवेदन कर सकता है। 

वहीं वैसे गरीब व्यक्ति जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जाएगा। 

बैठक के द्वारा नामित सदस्य राजेन्द्र पासवान ने भी डीलरों के मार्जिन मनी समय से उपलब्ध कराने की बात कही। 

साथ हीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण का सतत निरीक्षण करते रहेंगे तथा किसी प्रकार की शिकायत की सूचना मिलती है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र में राशन वितरण करने में गड़‌बड़ी करने वाले 3 डीलरों की अनुज्ञप्ति पिछले 2 महीनों में रद्द किया जा चुका है तथा शिकायत मिलने पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। 

मौके पर सदस्य विनय कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह सहित अन्य सदस्य व प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रेमी संग फरार हुई 6 बच्चों की मां, नगद रुपए एवं जेवरात भी ले गई साथ

रोहतास : जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पडुरी टोला निवासी 48 वर्षीय दीपन राम की पत्नी अपने 6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई है। 

घटना के संदर्भ में पीड़ित दीपन राम ने बताया कि उसकी पत्नी मुन्नी देवी बीते 27 जनवरी से हीं घर से फरार हो गई है। 

वह चेन्नई के एक फैक्ट्री में काम करते है और पत्नी मुन्नी देवी अपने छह बच्चों के साथ पडूरी टोला पर रहती थी। साथ हीं पत्नी और बच्चों के भरण-पोषण एवं बच्ची की शादी के लिए के लिए प्रत्येक माह खाते में पैसा भेज देता था। 

लेकिन पिछले 27 जनवरी को नगद तकरीबन 10 हज़ार रुपये नगद, जेवरात एवं बैंक पासबुक लेकर घर से चली गई। 

जिसके बाद परिजनों द्वारा रिश्तेदार सहित अन्य जगहों पर खोजबीन की गई। लेकिन मुन्नी देवी का कोई अता पता नहीं चल सका। 

उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी दो मोबाइल फोन रखती थी। एक अपने पति और रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए तो दूसरे मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति से हमेशा बात करती थी। 

दीपन राम ने बताया कि उसकी पत्नी मुन्नी देवी का अवैध संबंध किसी अन्य व्यक्ति के साथ था। जिसके साथ वो फरार हो गई है। जिसको लेकर दीपन राम ने नासरीगंज थाने में आवेदन देकर पत्नी द्वारा लेकर भागे गए पैसे और बैंक में जमा पैसे की निकासी पर रोक लगाने की माँग की है। 

दीपन राम ने बताया कि प्रत्येक माह हुआ अपने कमाई का हिस्सा बैंक खाते में भेज रहा था। ताकि अपनी बेटी की शादी कर सके। अभी बैंक खाते में तकरीबन 45 हज़ार रुपये जमा है। इसीलिए दीपन राम ने थाने और बैंक में आवेदन देकर पैसे की निकासी पर रोक लगाने की माँग की है। 

वहीं दीपन राम के बच्चे अपनी भागी हुई मां को वापस लाने की जिद पर अड़े हुए हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

गलत बिजली बिल के खिलाफ लोजपा (रामविलास) का एक दिवसीय महाधरना

रोहतास। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की रोहतास जिला इकाई ने बिहार में बढ़ रही बिजली बिल अनियमितताओं को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में एक दिवसीय महाधरने का आयोजन किया। धरने को संबोधित करते हुए रोहतास जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में बढ़ रही बिजली बिल

अनियमितताओं को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिजली की अनियमिताओं के विरुद्ध अब लोगों को जागरूक करते हुए नागरिक रिपोर्ट कार्ड बनायेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की बिजली कम्पनियों ने 40 प्रतिशत दाम बढ़ाने के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग में पेटिशन फाईल किया है। जिसमें बहुत सारे तथ्य छुपायें गयें है। साथ हीं दूसरे राज्यों की तुलना में यहां महंगी बिजली की खरीद, अत्यधिक ट्रांस्मीशन लॉस तथा सरकारी विभागों

में बकाया है। जिसको देखते हुए लोजपा (रामविलास) बिहार सरकार से बिजली के दामों में 30 प्रतिशत की कटौती करने, बीपीएल परिवारों को प्रति माह 150 यूनिट फ्री बिजली देने, रोजगार के प्रोत्साहन के लिए अंडा देने वाले मुर्गी फार्म के तर्ज पे कोल्ड स्टोरेज,

राईस मिल एवं अन्य एलाईड एग्रीक्लचर उद्योग को कृषि दर पे बिजली देने, अनाप-शनाप बिलिंग पर रोक लगाने एवं हर स्मार्ट प्रिपेड मिटर पर मिटर रिडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से देने की मांग करती है तथा जिन पुराने मिटर्स पे अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है उसे बदलने का अनुरोध करती है। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की मनमानी से राहत मिल सके।

धरने के दौरान राजीव रंजन सिंह उर्फ टुटुल, दशरथ पासवान, विनोद सिंह, प्रेमतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र प्रसाद, वकील पासवान, छोटेलाल पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

झोपड़ी में लगी आग, कई पशु जिंदा जले

रोहतास : नगर थाना क्षेत्र सासाराम के नूरनगंज पानी टंकी के समीप बीती रात एक झोपड़ी में आग लगने से कई पशु जिंदा जलकर राख हो गए। 

घटना के संदर्भ में पीड़ित पशुपालक राजेश कुमार ने बताया कि नूरनगंज पानी टंकी के पास एक झोपड़ी में वह अपने पशुओं के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान मध्य रात्रि में अचानक झोपड़ी में आग लग गई तथा देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयानक हो गई कि सभी पशु जिंदा जल गए। 

पीड़ित का कहना है कि आग लगने पर जब उसकी नींद खुली तो सबसे पहले उसने अपने सोए हुए बच्चे को झोपड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद जानवरों का बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की तेज लपटों के कारण वह उन्हें बाहर नहीं निकाल सका। जिससे लाखों की बकरी, बत्तख एवं मुर्गीयां जिंदा जल गईं। 

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की टीम ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी