भगवान शंकर की भव्य झांकियों के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय केशरी गंज लहरपुर में आज रविवार को 87 वीं महा शिव जयंती के अवसर पर भगवान शंकर की भव्य झांकियों के साथ एक विशाल शोभायात्रा केशरी गंज से ग्राम नवीनगर तक निकाली गई।
जिसमें भारी संख्या में ब्रह्मकुमारी बहनों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और शिव जयंती के अवसर पर केक काटकर देश में सुख समृद्धि शांति की कामना की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने कहा कि, भगवान शंकर की उपासना से मनुष्य सभी कष्टों से दूर हो जाता है उन्होंने इस अवसर पर भगवान शिव की महिमा पर चर्चा की और विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर पूनम बहन, शिवप्रताप पांडे
बी के योगी श्री दीदी, शालिग्राम, रामनरेश बीके रश्मि बहन, बीके रेनू बहन, बीके आरती बहन, बीके पूजा बहन धीरज प्रधान आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिन के लिए व्रत उपवास भजन कीर्तन,जागरण करने से क्या आप प्रभु से सच्चा रिश्ता जोड़ सकते हैं।
आज हर मनुष्य आत्मा, डर, चिंता, भय, तनाव से ग्रस्त है जबकि गुरुओं का ज्ञान मंदिर, गुरुद्वारा सभी कुछ उपलब्ध है परंतु फिर भी मनुष्य खुशहाल नहीं है, यही वह समय है कि आप भगवान शिव जो हर आत्मा की पिता है, उनकी शरण में आकर महान भय मृत्यु के पाश से मुक्त हो सकते हैं।
Feb 26 2023, 17:56