सुफियान जड़ी-बूटी एवं आयुर्वेद मेडिकल स्टोर का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) ।वर्तमान समय में आयुर्वेदिक चिकित्सा हमें निरोग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, आयुर्वेद और जड़ी बूटियों की तरफ हमें वापस लौटना होगा क्योंकि आयुर्वेदिक चिकित्सा बीमारी को जड़ से खत्म करने में सक्षम है ।
उक्त विचार सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने आज रविवार को नगर के सुफियान जड़ी-बूटी एवं आयुर्वेद मेडिकल स्टोर के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में इमाम मस्जिद मोहल्ला ताड़तले कारी हाफिज मोहम्मद रईस ने बताया कि यूनानी दवाइयां हमें बेहतर सेहत और स्वास्थ्य तो देती ही हैं साथ ही हमारे शरीर को अन्य चिकित्सा पद्धति के मुकाबले कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।
शुभारंभ के बाद दुआ का भी प्रोग्राम किया गया। शुभारंभ के मौके पर मुख्य रुप से सुफियान अहमद, रिजवान अहमद, मोहम्मद अहसान जान, मोहम्मद अरकान अहमद, मोहम्मद अफ्फान, सलीम समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Feb 26 2023, 17:37