*दोहरे हत्याकांड से दहला रोहतास, अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित*
रोहतास: जिले में आज अलग अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या से पूरा रोहतास जिला दहल उठा है। जिससे रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि रोहतास जिले में पहली घटना काराकाट थाना क्षेत्र में घटी। जहां आरा जिले के ट्रक सहचालक अन्नू कुमार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी।
जबकि दूसरी घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से है। जहां चौकीदार के छोटे भाई पिंटू कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रोहतास पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
रोहतास एसपी विनीत कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामले में अलग अलग टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जारी है तथा जल्द हीं हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब हो कि रोहतास जिले में इन दिनों लगातार अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे हैं तथा रोहतास पुलिस की पकड़ से अपराधी काफी दूर है। ऐसे में लोगों का रोहतास पुलिस पर सवाल खड़ा करना लाजिमी हैं।
वहीं रोहतास जिला भीम आर्मी के अध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि रोहतास के एसपी आम जनों का कॉल रिसीव नहीं करते।
एसपी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं तो लोग आखिर किससे गुहार लगाने जाएं। रोहतास पुलिस की सुरक्षा का दावा पूरी तरह से फेल हो चुका है। जिससे जिलेवासी सुरक्षित नहीं है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश भी है।
उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में अहले सुबह दो हत्या से जिला सहम गया है तथा चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। जबकि रोहतास पुलिस अपराधियों के आगे बेबस नजर आ रही है।
Feb 25 2023, 17:25