मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दलित मासूम के साथ हुए दुराचार के अभियुक्त को बंदी बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 23 फरवरी कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के एक ग्राम में शादी थी जहां नाच गाना चल रहा था और गांव की एक दलित मासूम 7 वर्षीय शादी समारोह को देखने गई थी, वहीं पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे पापकान का लालच देकर पीछे झाड जंगल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया, मासूम के द्वारा घटना की जानकारी अपने मां-बाप को दी गई।
परिजनों की तहरीर पर तालगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की, जांच में पता चला की बारात में आए एक व्यक्ति के द्वारा कई बच्चियों को पापकान का लालच दिया गया था, शादी में बनाए जा रहे वीडियो की जांच कर और बच्चों को जिन्हें लालच दिया गया था उस व्यक्ति की पहचान कराई गई।
बच्चों ने एक व्यक्ति की पहचान की और बताया कि इसने उन्हें पाप कान का लालच दिया था, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह सैंगर ने जानकारी हाथ आते ही उस व्यक्ति की तलाश प्रारंभ की और उसे आज शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर चौराहे के निकट बंदी बना लिया।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि, बंदी बनाये गये व्यक्ति की पहचान आनंदन कुमार वर्मा उर्फ बुधई पुत्र लालचंद निवासी ग्राम सलोना बीबीपुर थाना रामपुर कलां के रूप में की गई। पुलिस ने आनन्दन कुमार को धारा 376 ab,6 पोस्को एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया।
Feb 25 2023, 17:19