विभिन्न योजनाओं का सांसद ने किया लोकार्पण

कमलेश मेहरोत्रा

 लहरपुर( सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी में आज शनिवार को खेल मैदान परसेंडी में विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने लोकार्पण किया।

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख परसेंडी राजेश राजवंशी ने की, कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान परसेंडी अनूप सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता पंडित भगवान दीन त्रिवेदी ने किया।

 इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की, उन्होंने अकबरपुर तालगांव मार्ग पर तालगांव पुल से परसेंडी तक अवशेष खंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जोड़ने की घोषणा की, उन्होंने बताया कि परसेंडी ब्लॉक पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा हार गई थी, लेकिन पूर्व विधायक सुनील वर्मा को ही आप लोग अपना विधायक समझे और मेरी अनुपस्थित में वह सारा कार्य जनता का क्षेत्र में करेंगे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजेश वर्मा एवं पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा आगुंतक अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम परसेंडी में लोकार्पण किया।

 इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, प्रमुख क्षेत्र पंचायत लहरपुर उमाशंकर वर्मा, प्रमुख क्षेत्र पंचायत परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बबलू सिंह, संजय वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि परसेंडी, महेश वर्मा उर्फ रामू प्रधान संघ अध्यक्ष लहरपुर, शुभम श्रीवास्तव, आयोजक अनूप कुमार सिंह प्रधान, मनजीत सिंह, पप्पू यादव, उत्तम वर्मा, अनूप श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित थे।

मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दलित मासूम के साथ हुए दुराचार के अभियुक्त को बंदी बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 23 फरवरी कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के एक ग्राम में शादी थी जहां नाच गाना चल रहा था और गांव की एक दलित मासूम 7 वर्षीय शादी समारोह को देखने गई थी, वहीं पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे पापकान का लालच देकर पीछे झाड जंगल में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया, मासूम के द्वारा घटना की जानकारी अपने मां-बाप को दी गई।

परिजनों की तहरीर पर तालगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की, जांच में पता चला की बारात में आए एक व्यक्ति के द्वारा कई बच्चियों को पापकान का लालच दिया गया था, शादी में बनाए जा रहे वीडियो की जांच कर और बच्चों को जिन्हें लालच दिया गया था उस व्यक्ति की पहचान कराई गई।

बच्चों ने एक व्यक्ति की पहचान की और बताया कि इसने उन्हें पाप कान का लालच दिया था, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह सैंगर ने जानकारी हाथ आते ही उस व्यक्ति की तलाश प्रारंभ की और उसे आज शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर चौराहे के निकट बंदी बना लिया।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि, बंदी बनाये गये व्यक्ति की पहचान आनंदन कुमार वर्मा उर्फ बुधई पुत्र लालचंद निवासी ग्राम सलोना बीबीपुर थाना रामपुर कलां के रूप में की गई। पुलिस ने आनन्दन कुमार को धारा 376 ab,6 पोस्को एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया।

कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी: उप जिलाधिकारी

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से, कोतवाली पुलिस के द्वारा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन।

ज्ञातव्य है कि आगामी 7 मार्च को होली एवं शबे बारात एक ही दिन पड़ रहे हैं इसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है, त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में आज शनिवार को, पीस कमेटी का आयोजन उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।

इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने कहा कि, त्योहारों को शांत पूर्वक संपन्न कराना शासन की प्राथमिकता है, उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी, सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए पुलिस एवं प्रशासन के साथ सहयोग करें, इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहार के मद्देनजर संबंधित समस्याओं और सुझाव की जानकारी ली।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की और कहा कि, पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए है कोई भी गलत कार्य न करें, क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली प्रभारी ने विशेषकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत पोस्ट ना डालने व शेयर न करने की अपील की, उन्होंने कहा कोई भी घटना हो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तत्पर है। पीस कमेटी में भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

थाना समाधान दिवस में चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में आज थाना समाधान दिवस उप जिलाधकारी अनुपम मिश्र कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न।

आज चतुर्थ शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना दिवस में 16 शिकायत कर्ताओं ने राजस्व से संबंधित अपनी अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, शेष 12 शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम बनाकर भेजी गई है, उनका शीघ्र ही पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण कर दिया जाएगा।

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानापुर शाहपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मायके में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुल्ताना पुर शाहपुर निवासिनी नगमा 20 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व गांव के ही अमीनुद्दीन पुत्र इसराइल के साथ हुई थी, पति काम करने दिल्ली गया हुआ था और नगमा दो माह से अपने मायके में रही थी, आज शनिवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव दुपट्टे से कमरे में लटका हुआ पाया गयाl

मां साजिदा उर्फ आमीना पत्नी राजू के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई कि उसकी पुत्री नगमा कुछ कम दिमाग की थी और उसका पति काम करने के लिए दिल्ली गया हुआ है आज सुबह 4:00 बजे उसका शव कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मां की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ससुराली एवं परिजनों द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शादी के दौरान सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म

कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम में शादी के दौरान सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में लड़की की शादी थी,कल गुरुवार को गांव में बरात आई हुई थी उसी बीच गांव की एक सात वर्षीय बालिका को पॉपकान देने के बहाने एक अज्ञात युवक ने शादी में खाने के लिए बनाए गए के पंडाल के पीछे झाड झंकाड में ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोश छोड़ कर मौके से फरार हो गया । 

होश आने पर मासूम ने देर रात घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी परिजनों के द्वारा बालिका को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्वा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।परिजनों द्वारा घटना की जानकारी तालगांव पुलिस को दी गई।

 कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया गया है पुलिस द्वारा धारा 376 ए बी एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अपराधी की तलाश की जा रही है।

बुलडोजर चलाकर नवीन परती भूमि को कराया अवैध कब्जे से मुक्त

कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में बुलडोजर चलाकर नवीन परती भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में स्वच्छ पेयजल हेतु ओवरहेड टैंक के लिए प्रस्तावित नवीन परती भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर केले की फसल बो रखी थी जिसके चलते ओवरहेड टैंक का निर्माण नहीं हो पा रहा था, आज नायब तहसीलदार लहरपुर दिलीप कुमार, राजस्व एवं पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अवैध रूप से बोयी गई केले की फसल को हटाकर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया गया। 

ज्ञातव्य है कि गाटा संख्या 308 रकबा0.105 हेक्टेयर जोकि ग्राम मकनपुर में सरकारी अभिलेखों में नवीन परती के रूप में दर्ज थी उस पर गांव के ही लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके केले की फसल को दी गई थी जिसे आज मुक्त करा दिया गया।

मारपीट की घटना में किन्नर समाज ने खोला मोर्चा

कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला चिक्की टोला में हुई एक मारपीट की घटना में किन्नर समाज ने खोला मोर्चा। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चिक्की टोला निवासी शफीक पुत्र जाफर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसे शाहनवाज निवासी मोहल्ला बहलोलपुर बुलाकर ले गया था । जहां फखरुल, साहिदुल, इनामुल व अमन निवासी बहलोलपुर ने पुरानी रंजिश के चलते गंदी गंदी गालियां दी और लात घुसों, डंडों से मारा।

 पुलिस ने मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण कराकर कार्यवाही शुरू की। ज्ञातव्य है कि पीड़ित पक्ष की रिश्तेदारी किन्नर समाज से है उसी के चलते मारपीट की घटना में मामूली धाराओं में कार्यवाही होने से नाराज किन्नरों ने मोर्चा संभाल लिया और मामले में कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।

घटना के संबंध में अपराध निरीक्षक रविंद्र पांडे ने बताया कि, प्रार्थना पत्र में दर्ज सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है कार्रवाई को लेकर किन्नर संतुष्ट हैं।

पक्का तालाब तीर्थ के निकट आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटी, बाल-बाल बचे लोग


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)।तहसील से कैसरीगंज जाने वाले मार्ग पर पक्का तालाब तीर्थ के निकट आज आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से बाल बाल बचे लोग।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह विश्वा तिराहा गेट की तरफ से आ रही आलू से लदी एक तेज ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पक्का तालाब तीर्थ के निकट पलट गई, ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से आलू से लदी बोरियां सड़क पर फैल गई और सड़क पर जा रहे लोग बाल-बाल बच गए।

सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली और आलू से भरी बोरियों के सड़क पर गिर जाने से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया और इस मार्ग पर आने-जाने वाले वाहन संपर्क मार्गों से अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो गए। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कर अन्य लोगों की सहायता से आलू लाद कर मार्ग को खाली कराया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित


आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। गया प्रसाद मेहरोत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां मे परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स, आशा संगिनी व फैमिली प्लानिंग काउंसलर को प्रशस्त पत्र चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अमित कपूर ने देकर सम्मानित किया।

सीएससी बिसवां स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं देने मे हमेशा यहां के चिकित्सक स्टॉप ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने में कुशलता प्राप्त की है। यही कारण है कि इस सीएचसी में सबसे अधिक मरीज दिखाने के लिए आउटडोर मे आते हैं। पिछले दिनों यहां के आर्थोपेडिक चिकित्सक को भी जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया था।