कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी: उप जिलाधिकारी
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से, कोतवाली पुलिस के द्वारा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन।
ज्ञातव्य है कि आगामी 7 मार्च को होली एवं शबे बारात एक ही दिन पड़ रहे हैं इसको लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है, त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में आज शनिवार को, पीस कमेटी का आयोजन उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने कहा कि, त्योहारों को शांत पूर्वक संपन्न कराना शासन की प्राथमिकता है, उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी, सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए पुलिस एवं प्रशासन के साथ सहयोग करें, इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहार के मद्देनजर संबंधित समस्याओं और सुझाव की जानकारी ली।
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की और कहा कि, पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए है कोई भी गलत कार्य न करें, क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली प्रभारी ने विशेषकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत पोस्ट ना डालने व शेयर न करने की अपील की, उन्होंने कहा कोई भी घटना हो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर समय तत्पर है। पीस कमेटी में भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
Feb 25 2023, 16:35