अचानक लगी आग से दर्जनों घर जलकर हुआ राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

मझौलिया : आज शुक्रवार संध्या करीब पांच बजे थाना क्षेत्र के रतन माला पंचायत के 10 नंबर वार्ड के हरिजन टोली में अचानक आग लगने से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन पीड़ित लोगों का अन्न वस्त्र फर्नीचर जेवर कुछ नगदी समेत सब कुछ खाक हो गया। 

इसकी जानकारी रतन माला पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजन कुमार ने देते हुए बताया कि इस आग लगी में चंद्रिका राम बीपत राम दीपक राम रामसूरत राम शिवनाथ राम वापस राम विलास राम आदि लोगों का घर जला है। इसकी सूचना अंचल अधिकारी सूरज कांत को भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि थाना से भी आग बुझाने वाला अग्नि दास्तां टीम पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग की है।

माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के भ्रमण को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुँच सुरक्षा व्यवस्था का लिया गय


कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी व्यक्तियों की डीएफएमडी/ एचएचएमडी द्वारा सही तरीके से फिक्सिंग/चेकिंग कराने का निर्देश।

एरिया डोमिनेशन अंर्तगत समकालीन अभियान, सघन तलाशी छापेमारी आदि की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश।

होटल, सराय आदि की जांच, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की औचक जांच कराने का निर्देश।

बेतिया। श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार का पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत दिनांक 25.02.2023 को लौरिया प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु आज कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। इस समीक्षा बैठक में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौरिया, अंचलाधिकारी, लौरिया, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नरकटियागंज, विशेष शाखा बेतिया के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री भारत सरकार जेड प्लस एवं ए एसएल प्रोटेक्टी हैं तथा उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्राप्त है। माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों द्वारा निर्मित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पधारेंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बेतिया इसका विधिवत जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि इसके निर्माण में किसी प्रकार की त्रुटि किसी भी स्थिति में नहीं रहने पाए।

पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा बेतिया, विशेष शाखा पदाधिकारी, समूह पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर निर्देशित कर देंगे कि माननीय मंत्री के आगमन से 2 घंटे पूर्व हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मेटल डिटेक्टर से एंटी सबोटेज जांच सुनिश्चित कर लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की डीएफएमडी/ एचएचएमडी द्वारा सही तरीके से फिक्सिंग/चेकिंग की जानी है।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कारकेड, स्ट्रिक्ट एक्सेस कंट्रोल, सीपीटी, आज सूचना संग्रह एवं एंटी सबोटेज जाँच, मीडिया कर्मियों की जांच, सीरियल कलर पास, वीवीआइपी प्रोडक्शन, आपात स्थिति के लिए सेफ हाउस और एमएस एस्केप रूट, पार्किंग स्थल की सुरक्षा, आकस्मिक योजना, क्यूआरटी, खाद्य एवं पेय पदार्थों की शुद्धता की जांच,कार्यक्रम स्थल एवं मंच की सुरक्षा व्यवस्था, वितन्तु संचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, रूट लाइटिंग की व्यवस्था, सीमा पर गश्ती की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, अग्निशाम व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के आगमन को लेकर एरिया डोमिनेशन बेहद ही अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आगमन से पूर्व समकालीन अभियान, सघन तलाशी छापेमारी आदि की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। होटल सराय आदि की जांच रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की औचक जांच किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच एवं तलाशी अभियान आवश्यक है ताकि कोई विध्वंस/आपत्तिजनक सामानों से खतरे की आशंका नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व जिनकी गतिविधि संदिग्ध हो एवं वीआईपी के लिए खतरे का कारण बन सकते हो,उनकी सूची संधारित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया की मौजूदगी में हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग तथा अन्य कार्यों का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को ले भिखनाठोरी बॉर्डर पर बढी चौकसी


गौनाहा : लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर इंडो नेपाल सीमा के भीखनाठोरी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए सहोदरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बॉर्डर पार से आने वाले सभी लोगों की गहन जांच कर पूछताछ की जा रही है । 

एसएसबी के जवान भी बॉर्डर पर कड़ी चौकसी बनाए हुए हैं। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर बाइक व चार पहिया वाहन की जांच की जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। 

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि से ही गश्त बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वाले सभी रास्ते व पगडंडियों पर भी पुलिस की पैनी नजर लगी हुई है। ताकि कोई असामाजिक तत्व नेपाल के रास्ते से भारत में प्रवेश नहीं कर सके।

उपविकास आयुक्त ने कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की जांच

मझौलिया : प्रखंड के विशंभर पुर पंचायत के अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की जांच उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने की।

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में सूखे गीले कचरे के रखरखाव को देखकर इससे संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दी। 

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन पंचायत के लिए सराहनीय कार्य है। महादलित बस्ती वार्ड नंबर 5 के जल मिनार एवं चापाकल के खराब होने के शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। 

उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी इंजीनियर को 1 सप्ताह के अंदर बनाने के लिए निर्देश दिया। 

पंचायत के वार्ड नंबर 3 के ग्रामीणों से हारा डस्टबिन व नीला डस्टबिन संबंधित जानकारी प्राप्त की। 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण निकेतन, पंचायत के मुखिया संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

बाईक दुर्घटना में पिता पुत्र सहित तीन जख्मी, तीनों बेहतर इलाज के लिए हुए रेफर

गौनाहा :-गौनाहा नरकटियागंज मुख्य सड़क में हरिजन टोली के समीप गुरुवार को देर शाम सुदामा साह के घर के पास तेज गति से आरहे बाइक ने परसा निवासी अमीन मियां (60) को ठोकर मार दी। जिससे उसका बाया पैर का हड्डी घुटना के नीचे टूट गया। बाइक सवार पिता-पुत्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामप्रवेश राम(42) को उसका पुत्र रोहित कुमार (20)बाईक पर बैठाकर गौनाहा बाजार से अपने घर ले जा रहा था। बाइक की गति इतनी तेज थी कि मुख्य सड़क के किनारे पैदल चल रहे अमीन मियां को उसने ठोकर मार दी। 

तीनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा गौनाहा रेफरल अस्पताल लाया गया। तीनों का इलाज कर रहे डॉक्टर कमरुल जामा ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक थी। इसीलिए तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। 

डॉक्टर ने बताया कि रामप्रवेश राम के बदन व सीना पर गहरा चोट था। जबकि उसके पुत्र रोहित कुमार के शरीर कंधा व सर पर गहरा चोट लगा था।

केंद्रीय गृह मंत्री के जिला अंतर्गत परिदर्शन को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश

बेतिया - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य अति विशिष्ट व्यक्ति दिनांक 25 2023 को जिला अंतर्गत परिदर्शन पर रहेंगे। इस दौरान लौरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों का आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया गया। इस क्रम में कार्यक्रम के आयोजक से की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा हैलीपैड, मंच, बैरिकेडिंग, वीआईपी सिटिंग, इंट्री, एग्जिट, गैलरी, रैम्प, गैंग्वे, राइजर, मीडिया गैलरी, वाहनों हेतु पार्किंग, मीडिया ओभी वैन पार्किंग, सेफ हाउस निर्माण स्थल का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखनी है। किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।

निर्माणाधीन हैलीपैड स्थल का जायजा लेने के क्रम में आयोजक को तेजी के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्धारित मानक के अनुरूप हैलीपैड का निर्माण में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आयोजक को प्रत्येक आने-जाने वाले रास्ते को मिट्टी भराई करते हुए स्मूथ बनवाने को कहा गया। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने वाले लोगों की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय।महिलाओं के लिए कवर्ड फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय। कार्यक्रम स्थल पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस फोर्स अत्यंत ही सतर्कता बरतेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शुद्धता की गारंटी है श्री एस.एस.एम. मसाला-- शंभुशरण मिश्र।

बेतिया,संवाददाता:- पश्चिम चंपारण के बेतिया में लघु उद्योग के अंतर्गत हल्दी पावडर, धनिया पावडर, लालमिर्च पावडर, जीरा पावडर, कालीमिर्च पावडर, गरम मसाला पावडर का व्यवसाय बेतिया के ही शम्भू शरण मिश्र ने प्रारम्भ किया है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनका उद्देश्य है कि चंपारण के साथ साथ पूरे भारत के लोग

उनके द्वारा निर्मित मसाले का स्वाद ले। उन्होंने कहा कि ये मसाले शत प्रतिशत शुद्ध है। कोई मिलावट इसमें नही की गई है। विदित हो कि श्री मिश्र एक सेवानिवृत शिक्षक है। वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया कि सेवानिवृत होने के बाद खाली बैठने से बेहतर था कि कुछ किया जाय, तब उनके मन मे ख्याल आया कि लघु उद्योग के अंतर्गत

स्वदेशी मसाले का व्यवसाय करना उचित होगा। और फिर उन्होंने इस कार्य को करने का बेड़ा उठाया। श्री एस.एस.एम. के डायरेक्टर शम्भू शरण मिश्र ने कहा कि उनके द्वारा जो मसाले बनाई जा रही है

वह शुद्धता की पूर्ण गारंटी देता है। उन्होंने सभी पाठकों व सभी लोगो से आग्रह किया कि सभी लोग एक बार इस मसाले के स्वाद को चखे। इसमें सभी को चंपारणकी देशी खुशबू महसूस होगी।

बेतिया:- जिला बाल संरक्षण की बैठक सम्पन्न।


जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक उप-विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री अभय कुमार द्वारा विगत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बाल संरक्षण के कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी। बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित लंबित डाटा को ई-सुविधा पोर्टल पर अपलोड़ किया जाना है। 

उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र देने हेतु निदेशित किया गया कि लंबित डाटा को यथाशीघ्र पोर्टल पर अपलोड करे। परवरिश योजना की समीक्षा क्रम में सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि कुल 286 नये लाभुकों को जोड़ा गया है। सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में बैठक किया जाता है, ससमय बैठक कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को अध्यक्ष महोदय द्वारा निदेशित किया गया। 

नशामुक्ति एवं अवैध तस्करी के समीक्षा के क्रम में उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन के संबंध में जानकारी ली गयी । बच्चों के अवैध तस्करी रोकने हेतु श्रम अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। ड्राप आउट बच्चों को शत प्रतिशत विधालय से जोड़ने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया। नाबालिग बच्चों को आरकेस्ट्रा, डीजे, रोड लाईट आदि में रोक हेतु श्रम अधीक्षक को निदेशित किया गया साथ ही निदेश दिया गया कि इससे संबंधित संचालको/संघों से नाबालिग बच्चों से कार्य नही लिये जाने का शपथ पत्र लिया जाए। 

चाईल्ड लाईन के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया जाय। गृहों के समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि गृहों में मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है किन्तु बच्चों के खून जाॅच, एमआरआई, अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि कराने में समस्या आ रही है। 

इस संबंध में उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि गृह के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में बताया गया कि चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सीचुऐशन से संबंधित कुल 111 बच्चों को सर्वे कर चिन्हित किया गया है। जिसमें कुल 26 बच्चों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोडने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। 

उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सीचुऐशन से संबंधित बच्चों को योजना से जोडने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजने हेतु निदेशित किया गया। 

उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, किशोर न्याय परिषद् के प्रधान दण्डाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, बेतिया/बगहा के पुलिस पदाधिकारी, अधीक्षक बालगृह/पर्यवेक्षण गृह एवं समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, चाईल्ड लाईन, प्रथम संस्था, प्लान इंडिया एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारी/कर्मी/सदस्य उपस्थित थे।

पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाने का सपना हो रहा साकार : जिलाधिकारी

नये आईडिया के साथ उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को दी जायेगी हर संभव सहायता। 

"इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न।

उद्योग विभाग, पटना से आए सीनियर कंसल्टेंट द्वारा दी गयी विस्तृत जानकारी।

जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम के तहत आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत 65 लाभुकों के बीच लगभग 5.43 करोड़ रुपये तथा पीएमएफई योजना अंतर्गत 14 लाभुकों के बीच 1.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया।

बेतिया। उद्योग विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से "इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इसके साथ ही उद्योग विभाग एवं बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

कार्यशाला तथा मेगा क्रेडिट कैम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे तथा लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम पर एक दिवसीय कार्यशाला अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में पटना से आये हुए एक्सपर्ट आपको प्रत्येक स्टेप्स की जानकारी से अवगत करायेंगे। इसे अच्छे तरीके से समझे और आगे बढ़ें। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उपस्थित उद्यमियों को इस कार्यशाला से लाभ लेकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने की बात कही गयी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला को प्रोडक्शन हब बनाना है। बेतिया जिला सिर्फ मार्केट नहीं बनें बल्कि यह जिला जो प्रोड्यूज करें उसे देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों के लोग भी यूज करें। इस दिशा में जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सभी के प्रयास से प्रोडक्शन हब बनाने का सपना साकार हो रहा है। यहां के प्रोडक्ट्स देश-विदेशों में बिक्री हो रहे हैं तथा उद्यमियों को लगातार ऑर्डर भी मिल रहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न उद्यमों के क्षेत्र में जिले को आत्मनिर्भर बनाना है। बिजनेस की ऑपरच्यूनिटी को समझें और आगे बढ़े, जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। नये टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन को अपनाकर बदलते दुनिया के साथ कदमताल करना होगा। नये आईडिया के साथ युवा आगे आयें, हिम्मत करें और जिले को आत्मनिर्भर बनाएं। 

उन्होंने कहा कि जिले में स्टार्टअप शुरू करने के लिए बेहतरीन ईको सिस्टम तैयार किया गया है, जिसका फायदा सैकड़ो लोगों को हुआ है। वर्ल्ड लेवल के अनुरूप प्रोडक्ट्स को तैयार करें और जिले का नाम रौशन करें। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। 

उद्योग विभाग, पटना से आए सीनियर कंसल्टेंट, श्री रजनीश कुमार पांडेय एवं श्री संजीव सुमन द्वारा इज ऑफ डूइंट बिजनेस, इज ऑफ लिविंग पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सिंगल विडों क्लियरेंस पोर्टल के संचालन से संबंधित डेमो भी दिया गया। इनके द्वारा सिंगल विंडों फीचर एंड प्रोविजन पर विस्तृत जानकारी दी गयी। सारे प्रोसेस/स्टेप्स यथा-प्रोजेक्ट रिपोर्ट, लॉगिन, डैशबोर्ड, प्रोफाइल, पासवर्ड, एकाउट अस, ग्रिवांस, सर्विस एंड स्कीम, इंवेस्टर्स जोन, गाइडलाइन्स, पॉलिसी/एक्ट, क्विक लिंक्स आदि से उद्यमियों को अवगत कराया गया। 

इन्होंने बताया कि उद्योग मित्र के माध्यम से निवेशकों को सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उद्योग विभाग के डेडिकेटेड टॉल फ्री नंबर-18003456214 तथा डेडिकेटेड ई-मेल आईडी sipb.care@bihar.gov.in संचालित किया जा रहा है। वेबसाइट https://swc2.bihar.gov.in पर लॉगिन कर सिंगल विंडों सिस्टम का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 

कार्यशाला में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बीआइपीपी, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई सहित अन्य स्कीमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर का सेशन भी रखा गया जिससे बहुत सारे लोग लाभान्वित हुए।

जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम के तहत आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत 65 लाभुकों के बीच लगभग 5.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं पीएमएफई योजना अंतर्गत 14 लाभुकों के बीच 1.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ो बच्चों का जांच कर दवा दी गई, शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।

नरकटियागंज के इनारवा बाज़ार में प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक डॉ. एम वली के द्वारा लगाया गया इस दौरान अधिकतर बुखार, ऊल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित बच्चे अपनी मां के साथ जांच कराने व दवा

लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डा. एम वली ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है।

इसके अलावा मौसम परिवर्तन का दौर चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं।

 निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। इस दौरान सैकड़ो बच्चों का चिकित्सक ने उपचार कर दवा बांटे हैं जांच कराने पहुंचे महिलाओं ने कहा की यह प्रयास सराहनीय है।

योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। डॉक्टर एम वली ने बताया की समाजहित में शिविर लगाया गया ताकी लाचार व जरूरतमंदो को सही उपचार मिल सकें