सदर एसडीओ की अध्यक्षता मे अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
रोहतास : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान सदस्य पूप्पु सोनी द्वारा राशन कार्ड प्रपत्र ख के संबंध में जानकारी की मांग की गई।
जिसपर एसडीएम ने बताया कि आनलाइन माध्यम से कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड में नाम जोड़ने या सुधार करने हेतु आवेदन कर सकता है।
वहीं वैसे गरीब व्यक्ति जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जाएगा।
बैठक के द्वारा नामित सदस्य राजेन्द्र पासवान ने भी डीलरों के मार्जिन मनी समय से उपलब्ध कराने की बात कही।
साथ हीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण का सतत निरीक्षण करते रहेंगे तथा किसी प्रकार की शिकायत की सूचना मिलती है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र में राशन वितरण करने में गड़बड़ी करने वाले 3 डीलरों की अनुज्ञप्ति पिछले 2 महीनों में रद्द किया जा चुका है तथा शिकायत मिलने पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सदस्य विनय कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह सहित अन्य सदस्य व प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 24 2023, 17:51