केंद्रीय गृह मंत्री के जिला अंतर्गत परिदर्शन को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश

बेतिया - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य अति विशिष्ट व्यक्ति दिनांक 25 2023 को जिला अंतर्गत परिदर्शन पर रहेंगे। इस दौरान लौरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों का आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया गया। इस क्रम में कार्यक्रम के आयोजक से की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा हैलीपैड, मंच, बैरिकेडिंग, वीआईपी सिटिंग, इंट्री, एग्जिट, गैलरी, रैम्प, गैंग्वे, राइजर, मीडिया गैलरी, वाहनों हेतु पार्किंग, मीडिया ओभी वैन पार्किंग, सेफ हाउस निर्माण स्थल का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखनी है। किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।

निर्माणाधीन हैलीपैड स्थल का जायजा लेने के क्रम में आयोजक को तेजी के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्धारित मानक के अनुरूप हैलीपैड का निर्माण में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आयोजक को प्रत्येक आने-जाने वाले रास्ते को मिट्टी भराई करते हुए स्मूथ बनवाने को कहा गया। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने वाले लोगों की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय।महिलाओं के लिए कवर्ड फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय। कार्यक्रम स्थल पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस फोर्स अत्यंत ही सतर्कता बरतेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, नरकटियागंज, श्री धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शुद्धता की गारंटी है श्री एस.एस.एम. मसाला-- शंभुशरण मिश्र।

बेतिया,संवाददाता:- पश्चिम चंपारण के बेतिया में लघु उद्योग के अंतर्गत हल्दी पावडर, धनिया पावडर, लालमिर्च पावडर, जीरा पावडर, कालीमिर्च पावडर, गरम मसाला पावडर का व्यवसाय बेतिया के ही शम्भू शरण मिश्र ने प्रारम्भ किया है। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनका उद्देश्य है कि चंपारण के साथ साथ पूरे भारत के लोग

उनके द्वारा निर्मित मसाले का स्वाद ले। उन्होंने कहा कि ये मसाले शत प्रतिशत शुद्ध है। कोई मिलावट इसमें नही की गई है। विदित हो कि श्री मिश्र एक सेवानिवृत शिक्षक है। वार्तालाप के दौरान उन्होंने बताया कि सेवानिवृत होने के बाद खाली बैठने से बेहतर था कि कुछ किया जाय, तब उनके मन मे ख्याल आया कि लघु उद्योग के अंतर्गत

स्वदेशी मसाले का व्यवसाय करना उचित होगा। और फिर उन्होंने इस कार्य को करने का बेड़ा उठाया। श्री एस.एस.एम. के डायरेक्टर शम्भू शरण मिश्र ने कहा कि उनके द्वारा जो मसाले बनाई जा रही है

वह शुद्धता की पूर्ण गारंटी देता है। उन्होंने सभी पाठकों व सभी लोगो से आग्रह किया कि सभी लोग एक बार इस मसाले के स्वाद को चखे। इसमें सभी को चंपारणकी देशी खुशबू महसूस होगी।

बेतिया:- जिला बाल संरक्षण की बैठक सम्पन्न।


जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक उप-विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री अभय कुमार द्वारा विगत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बाल संरक्षण के कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गयी। बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित लंबित डाटा को ई-सुविधा पोर्टल पर अपलोड़ किया जाना है। 

उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र देने हेतु निदेशित किया गया कि लंबित डाटा को यथाशीघ्र पोर्टल पर अपलोड करे। परवरिश योजना की समीक्षा क्रम में सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि कुल 286 नये लाभुकों को जोड़ा गया है। सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में बैठक किया जाता है, ससमय बैठक कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को अध्यक्ष महोदय द्वारा निदेशित किया गया। 

नशामुक्ति एवं अवैध तस्करी के समीक्षा के क्रम में उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र के संचालन के संबंध में जानकारी ली गयी । बच्चों के अवैध तस्करी रोकने हेतु श्रम अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। ड्राप आउट बच्चों को शत प्रतिशत विधालय से जोड़ने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया। नाबालिग बच्चों को आरकेस्ट्रा, डीजे, रोड लाईट आदि में रोक हेतु श्रम अधीक्षक को निदेशित किया गया साथ ही निदेश दिया गया कि इससे संबंधित संचालको/संघों से नाबालिग बच्चों से कार्य नही लिये जाने का शपथ पत्र लिया जाए। 

चाईल्ड लाईन के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सभी कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया जाय। गृहों के समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि गृहों में मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है किन्तु बच्चों के खून जाॅच, एमआरआई, अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि कराने में समस्या आ रही है। 

इस संबंध में उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि गृह के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में बताया गया कि चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सीचुऐशन से संबंधित कुल 111 बच्चों को सर्वे कर चिन्हित किया गया है। जिसमें कुल 26 बच्चों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोडने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। 

उप-विकास आयुक्त महोदय द्वारा सभी चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सीचुऐशन से संबंधित बच्चों को योजना से जोडने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजने हेतु निदेशित किया गया। 

उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, किशोर न्याय परिषद् के प्रधान दण्डाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, बेतिया/बगहा के पुलिस पदाधिकारी, अधीक्षक बालगृह/पर्यवेक्षण गृह एवं समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, चाईल्ड लाईन, प्रथम संस्था, प्लान इंडिया एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी पदाधिकारी/कर्मी/सदस्य उपस्थित थे।

पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाने का सपना हो रहा साकार : जिलाधिकारी

नये आईडिया के साथ उद्यम शुरू करने वाले उद्यमियों को दी जायेगी हर संभव सहायता। 

"इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न।

उद्योग विभाग, पटना से आए सीनियर कंसल्टेंट द्वारा दी गयी विस्तृत जानकारी।

जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम के तहत आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत 65 लाभुकों के बीच लगभग 5.43 करोड़ रुपये तथा पीएमएफई योजना अंतर्गत 14 लाभुकों के बीच 1.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया।

बेतिया। उद्योग विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से "इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इसके साथ ही उद्योग विभाग एवं बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

कार्यशाला तथा मेगा क्रेडिट कैम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे तथा लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस एन्ड सिंगल विंडों सिस्टम पर एक दिवसीय कार्यशाला अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में पटना से आये हुए एक्सपर्ट आपको प्रत्येक स्टेप्स की जानकारी से अवगत करायेंगे। इसे अच्छे तरीके से समझे और आगे बढ़ें। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उपस्थित उद्यमियों को इस कार्यशाला से लाभ लेकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने की बात कही गयी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला को प्रोडक्शन हब बनाना है। बेतिया जिला सिर्फ मार्केट नहीं बनें बल्कि यह जिला जो प्रोड्यूज करें उसे देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों के लोग भी यूज करें। इस दिशा में जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। सभी के प्रयास से प्रोडक्शन हब बनाने का सपना साकार हो रहा है। यहां के प्रोडक्ट्स देश-विदेशों में बिक्री हो रहे हैं तथा उद्यमियों को लगातार ऑर्डर भी मिल रहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न उद्यमों के क्षेत्र में जिले को आत्मनिर्भर बनाना है। बिजनेस की ऑपरच्यूनिटी को समझें और आगे बढ़े, जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। नये टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन को अपनाकर बदलते दुनिया के साथ कदमताल करना होगा। नये आईडिया के साथ युवा आगे आयें, हिम्मत करें और जिले को आत्मनिर्भर बनाएं। 

उन्होंने कहा कि जिले में स्टार्टअप शुरू करने के लिए बेहतरीन ईको सिस्टम तैयार किया गया है, जिसका फायदा सैकड़ो लोगों को हुआ है। वर्ल्ड लेवल के अनुरूप प्रोडक्ट्स को तैयार करें और जिले का नाम रौशन करें। आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। 

उद्योग विभाग, पटना से आए सीनियर कंसल्टेंट, श्री रजनीश कुमार पांडेय एवं श्री संजीव सुमन द्वारा इज ऑफ डूइंट बिजनेस, इज ऑफ लिविंग पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सिंगल विडों क्लियरेंस पोर्टल के संचालन से संबंधित डेमो भी दिया गया। इनके द्वारा सिंगल विंडों फीचर एंड प्रोविजन पर विस्तृत जानकारी दी गयी। सारे प्रोसेस/स्टेप्स यथा-प्रोजेक्ट रिपोर्ट, लॉगिन, डैशबोर्ड, प्रोफाइल, पासवर्ड, एकाउट अस, ग्रिवांस, सर्विस एंड स्कीम, इंवेस्टर्स जोन, गाइडलाइन्स, पॉलिसी/एक्ट, क्विक लिंक्स आदि से उद्यमियों को अवगत कराया गया। 

इन्होंने बताया कि उद्योग मित्र के माध्यम से निवेशकों को सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उद्योग विभाग के डेडिकेटेड टॉल फ्री नंबर-18003456214 तथा डेडिकेटेड ई-मेल आईडी sipb.care@bihar.gov.in संचालित किया जा रहा है। वेबसाइट https://swc2.bihar.gov.in पर लॉगिन कर सिंगल विंडों सिस्टम का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 

कार्यशाला में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बीआइपीपी, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई सहित अन्य स्कीमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर का सेशन भी रखा गया जिससे बहुत सारे लोग लाभान्वित हुए।

जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृति/वितरण कार्यक्रम के तहत आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत 65 लाभुकों के बीच लगभग 5.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वहीं पीएमएफई योजना अंतर्गत 14 लाभुकों के बीच 1.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, श्री सुजीत बरनवाल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ो बच्चों का जांच कर दवा दी गई, शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।

नरकटियागंज के इनारवा बाज़ार में प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक डॉ. एम वली के द्वारा लगाया गया इस दौरान अधिकतर बुखार, ऊल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित बच्चे अपनी मां के साथ जांच कराने व दवा

लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डा. एम वली ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है।

इसके अलावा मौसम परिवर्तन का दौर चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं।

 निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। इस दौरान सैकड़ो बच्चों का चिकित्सक ने उपचार कर दवा बांटे हैं जांच कराने पहुंचे महिलाओं ने कहा की यह प्रयास सराहनीय है।

योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। डॉक्टर एम वली ने बताया की समाजहित में शिविर लगाया गया ताकी लाचार व जरूरतमंदो को सही उपचार मिल सकें

सेविका सहायिका और बच्चों ने किया आक्रोश प्रदर्शन

 

मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 123 के चापाकल के पानी गुणवत्ता युक्त नहीं निकलने से सेविका सहायिका एवं बच्चों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सेविका शबनम परवीन ने बताया कि 15 वे वित्त आयोग योजना के तहत वर्ष 2022 -23 में एक लाख दो सौ की प्राकलित राशि में शौचालय का निर्माण व चापाकल गडा गया।

उसके बाद से ही चापाकल के गंदा एवं बदबूदार पानी के निकलने से बच्चों के द्वारा इस पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को पानी पीने के लिए केंद्र से लगभग 500 मीटर की दूरी स्थित विश्वनाथ पडित के घर के पीछे से से लाना पड़ रहा है। जिससे बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चापाकल को 40 फिट गहरा गडा गया है। यहां तक की चापाकल के चलाने वाला हैडिल भी टूट गई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास अधिकारी को पूर्व में दे दिया गया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने लोगों से लौरिया आने की अपील

मझौलिया।25 फरवरी को लौरिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा ने पूरी ताक़त झोंक दिया है।प्रतिदिन कोई न कोई सांसद, मंत्री तथा विद्यायक भीड़ जुटाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रो में नुक्कड़ नाटक तथा जनसंपर्क कर रहे है।इसी की कड़ी में

मझौलिया के चैलाभार तथा व्यापार मंडल में लालगंज के युवा विद्यायक संजय सिंह और बिहार प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भाजपा नेता रूपेश कुमार सिंह के आवास पर बूथ अध्यक्षों के साथ रायसुमारी की।उन्होंने 25 फरवरी को भारी संख्या में लोगों को

शिरकत करने की बात कही।उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को समझाया ।पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि देश ही नही विदेशो में भी मोदी के नाम का डंका बज रहा है

।उन्होंने 3त फरवरी को लौरिया आने का न्योता दिया।मौके पर नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज राम, संजय सिंह, भूलन सिंह, जगत नारायण श्रीवास्तव,मोतीलाल ठाकुर ,मझौलिया प्रखंड अध्यक्ष कमल मुखिया, जय प्रकाश कुमार, हरिशंकर शर्मा भिखारी सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।चैलाभार और मझौलिया के बाद विद्यायक का काफिला रामनगर बनकट के लिए कूच किया।

कोहड़ा व बूढ़ी गंडक नदियों के बीच मझौलिया में बने 62 पुल का होगा जीर्णोद्धार:गरिमा

बेतिया नगर एवं निगम में नव अधिग्रहित पूर्ववर्ती आठों ग्राम पंचायतों की जल निकासी व्यवस्था होगी उत्तम,

नगर निगम के अभियंता व अन्य के साथ मौके पर पहुंचीं महापौर ने दिया डीपीआर बनाने का निर्देश

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि ऐतिहासिक कोहड़ा नदी को सिकरहना अर्थात बूढ़ी गंडक के रास्ते में बने ब्रिटिश कालीन '62 पुल' जल्दी ही जीर्णोद्धार कराया जायेगा।

बेतिया नगर निगम में नव अधिग्रहित पूर्ववर्ती सभी आठों ग्राम पंचायतों और काफी हद तक सघन शहरी क्षेत्र की उत्तम जल निकासी व्यवस्था की दिशा में आवश्यक बताए जा रहे उक्त कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार इस जीर्णोद्धार कार्य डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके लिए नगर निगम प्रशासन गंडक नहर योजना के सक्षम तकनीकी पदाधिकारी से एनओसी प्राप्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि बेतिया शहर एवं पूर्ववर्ती दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी इस सकरी पुल के सकरी होने और पहली बरसात में ही सिल्ट से भर जाने के कारण जल जमाव की समस्या को लेकर दशकों से परेशान रही है। जिस के निदान के लिए मैं कृतसंकल्पित हूँ।

अगामी पुलिस दिवस के अवसर पर निकली जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली

मझौलिया।अगामी बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बुधवार को जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में अलग अलग पंचायतों में निकाली गई।

पुलिस जन जन की ओर बढते कदम अभियान के तहत बाइक रैली कई गांवों का भ्रमण किया।पुलिस अधिकारियों ने गांवों में बैठक आयोजित कर पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित खरने का संदेश दिया।

लोगो की समस्या सुनी गई।उनसे सुझाव भी लिए गए। इसी कड़ी में एस आई संजय कुमार ए एस आई संजय कुमार  भीम यादव दरोगा अनुज कुमार बसंत कुमार राजीव रंजन कुमार ने नौतन खुर्द मझौलिया अहवर कुड़ियां आदि पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से संवाद का आदान प्रदान किया गया।तथा दो पहिया वाहनों का जांच कर मोटरयान नियमों का पालन करने की अपील की वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को खुलकर हमे बतायें।उसका समाधान होगा।

प्रत्येक कार्य दिवस को 11 बजे से एक बजे तक थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक पदाधिकारी जन शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध है। 24 घंटे डायल 112 पर आपराधिक,घटना,दुर्घटना,आगजनी,मेडिकल इमरजेंसी सम्बंधित शिकायत दर्ज कराकर राज्य भर में सहायता प्राप्त कर सकते है।

महिलाएं निःसंकोच थाना में महिला हैल्प डेस्क का सहयोग ले सकती है। प्रत्येक शनिवार को थाना थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी जनता दरबार में भूमि सम्बंधित विवादों का निपटारा करते है। आप इसका लाभ ले सकते है।

फुटबॉल फाइनल मैच मे मदरहनी ने परसौनी को किया परास्त

चम्पारण केसरी 

रामनगर प्रखंड के बगही पंचायत के डुमरी गांव के खेल मैदान में फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।

मदरहनी एवं परसौनी के मध्य खेले गए फाइनल में मदरहनी की टीम ने पेनाल्टी में दो गोल दागकर परसौनी को हराकर शिल्ड पर कब्जा जमाया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आशुतोष हाजरा ने बताया कि यह क्षेत्र फुटबॉल के मामले में काफी उर्वर है। इस क्षेत्र में फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र की अति आवश्यकता है।

अतिथियों में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आशुतोष पासवान, उपप्रमुख प्रतिनिधि जावेद खान, धीरज कुमार देवनाथ, मनोज महतो, राहुल पटेल, रोशन राम, रवि गुप्ता, दीपु साह आदि उपस्थित थे।