करवंदिया रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, युद्ध स्तर पर कार्य जारी
रोहतास : पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर करवंदिया एवं पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की देर रात एक खाली मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे तेंदुआ दुसाधि गांव के पास डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन पर रेलों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया।
इस हादसे के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है तथा रेलवे के माल ढुलाई वाले लाइन पर परिचालन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीती रात एक खाली मालगाड़ी मुगलसराय से गया की ओर जा रही थी। इसी दौरान पहलेजा एवं करवंदिया रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे डीएफसीसी की अप तथा डाउन लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा डीएफसीसी पर रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना का इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि मालगाड़ी के दर्जनों डिब्बे एवं पहिए अन्य रेल पटरियों को भी नुकसान पहुंचाते हुए इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं तथा अप एवं डाउन लाइन के ट्रेक्शन तार सहित कई खंभे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि मालगाड़ी के खाली होने के कारण रेलवे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन फिर भी रेलवे को सामान्य रूप से परिचालन बहाल करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मालगाड़ी के कई डब्बे रेलवे लाइन से बिखर कर आसपास के गेहूं के खेतों में भी बिखर गए है तथा उसके कल पुर्जों के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं इस हादसे के संदर्भ में डीएफसीसी के चीफ जनरल मैनेजर पवन कुमार का कहना है कि इस रेल हादसे में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिनमें से चार डब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में डाउन लाइन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है तथा देर शाम तक किसी तरह दोनों लाइनों पर मालगाड़ी का परिचालन सामान्य रूप से बहाल कर लिया जाएगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 23 2023, 16:26