गैस सिलेंडर मे हुए रिसाव से कई घरो मे लगी भयंकर आग, सामान जलकर हुआ राख
रोहतास : सासाराम प्रखंड अंतर्गत बेलहर गांव में सोमवार की रात आग लगने से काफी संख्या में घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
बताया जाता है कि बेलहर गांव निवासी प्रीत राम के घर में विवाह कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में सामानों की खरीदारी की गई थी।
इसी दौरान घरेलू गैस के रिसाव के कारण घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे विवाह सामग्री, अनाज, नगदी सहित घरेलू कपड़े जलकर राख हो गए।
हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पूर्व हीं आग की लपटों ने प्रीत राम के घर सहित आसपास के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचाया।
गैस रिसाव से लगी आग देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई की आसपास के घरों में रखे समान भी जलकर राख हो गए।
आग लगी की घटना से बेलहर निवासी दिनेश कुमार, लालबाबू, उमेश कुमार, जगन्नाथ कुमार सहित अन्य लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
वहीं रात में घटी इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा तथा अग्निशमन टीम सहित स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
जबकि घटना की सूचना पर पहुंचे सासाराम अंचलाधिकारी, दरिगांव थानाध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया सत्येंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका ढांढस बढ़ाते हुए आग लगी में हुए नुकसान का आंकलन भी किया।
घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि रात में गैस लिंकेज से आग लगी की घटना घटी है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई घरों तक आग की लपेटे पहुंच गई। जिससे कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 23 2023, 16:25