खेल खेल में फूड व नूडल्स बनाने का किया गया आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । द मिलेनियम एकेडमी रमना फार्म में आज गुरुवार को खेल खेल में फूड व नूडल्स बनाने का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस आयोजन को मस्ती एवं गतिविधि के रूप में मनाया, जिसमें कक्षा पीजी से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया।

आज की मस्ती और गतिविधि कार्यक्रम में छात्रों को फूड व नूडल्स बनाना सिखाया गया, जिसमें सभी शिक्षकों की सहायता से कार्यक्रम की सभी गतिविधियों को उनकी देखरेख में पूरा किया गया और बच्चों ने नूडल्स बनाना सीखते हुए इनडोर गेम्स, डांस का भी लुत्फ उठाया।

अंत में सभी बच्चों और शिक्षकों ने बनाई हुई सामग्री का आनंद लिया। विद्यालय प्रबंधक तरनजीत सिंह ने बताया कि, इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में उत्साह और क्रियाशीलता का संचार होता है और बच्चे खेल खेल में हर तरह की गतिविधियों में भाग लेते हुए दक्षता प्राप्त करते हैं।

फाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल व साफ-सफाई के बताए तरीके


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में हरगांव ब्लॉक के मंगरूआ गांव के पंचायत भवन में फाइलेरिया को लेकर एक दिवसीय रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता निवारीण (एमएमडीपी) कार्यशाला आयोजित हुई। सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में शिव शक्ति पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के दस नेटवर्क सदस्यों के साथ ही छह नॉन नेटवर्क सदस्यों और सात ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया।

जिला मलेरिया अधिकारी राज कुमार सारस्वत ने बताया कि फाइलेरिया के लक्षण तुरंत नज़र नहीं आते हैं। इसके लक्षण आने में कई साल लग जाते हैं। इसलिए फाइलेरिया से बचाव ही इसका सफल उपचार है। इसके लिए जरूरी है कि आगामी अगस्त माह में चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) में फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन जरूर करें। सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया रोगियों को शारीरिक व्यायाम, लेटने की स्थिति एमएमडीपी किट के प्रयोग और फाइलेरिया ग्रसित अंगों की किस तरह से साफ-सफाई करनी है।

इस संबंध में उन्होंने व्यायाम करने, फाइलेरियाग्रस्त अंगों की साफ-सफाई करने के तरीकों को करके बताया। सहायक मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया कि यह लाइलाज बीमारी है, एक बार बीमारी हो जाने पर जिंदगी भर इसके साथ ही जीना पड़ता है। इसलिए फाइलेरिया के रोगी को हमें मानसिक संबल प्रदान करने की जरूरत है। हरगांव सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि फाइलेरिया से बचने के लिए दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन साल में एक बार जरूर करना है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग शरीर के लटकने वाले अंगों हाथ, पैर, पुरुष जननांग और महिलाओं के स्तन में सूजन के रूप में को प्रभावित करता है।

सीएचसी की डॉ. बुशरा वसीम ने बताया कि जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रस्त अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में उनके प्रभावित अंगों की सफाई बेहद आवश्यक है। इस मौके पर फाइलेरिया मरीजों ने अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं को लेकर कई प्रश्न पूछे, विभागीय अधिकारियों ने उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। कार्यशाला में मलेरिया निरीक्षक अंकित श्रीवास्तव सीएचसी की लैब टैक्नीशियन विनोद कुमार, आशा कार्यकर्ता शीबा परवीन, सीफार संस्था के जिला समंवयक आदिल हुसैन खान, सहायक जिला समंवयक मधुकर पांडेय, ब्लॉक समंवयक अंशू मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।

क्या कहते हैं मरीज

पुष्पा देवी ने बताया कि जब से अपने गांव के मरीजों के समूह से जुड़ा हूं अपने अधिकारों की जानकारी हो रही है। इसके अलावा फाइलेरिया को लेकर नई-नई जानकारियां मिल रहीं हैं, जिससे फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल करने में आसानी रहती है। सिकंदर जहां ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित पैर की साफ-सफाई के बारे में जानकारी मिली है। डॉक्टर के बताए अनुसार रोजना दिन में दो बार अपने पैरों की सफाई करूंगी।

सरवरी ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी से बचने के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। गंदी नालियों में जला हुआ मोबिल ऑयल डालकर मच्छरों से बचाव किया जा सकता है, इसकी जानकारी मुझे आज ही मिली है। अपने घर के सामने की नाली और जल भराव वाली जगहों पर ऐसा करूंगी। शादिया ने बताया कि मच्छरों से बचने के लिए घर के आसपास साफ सफाई रखनी है। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने हैं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना है। इसकी जानकारी ट्रेनिंग में मिली, अब मैं ऐसा ही करूंगी।

जय श्रीराम के उद्घोष के साथ चौरासी कोसी परिक्रमा अपने पहले पड़ाव कोरौना से दूसरे पड़ाव के लिए हुई रवाना


धीरेन्द्र प्रताप सिंह

गोंदलामऊ/ सीतापुर। प्रथम पड़ाव कोरौना मैं डंका बजते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की बोल कडाकड सीताराम भाई सीताराम के उद्घोष के साथ विश्व विख्यात 84 कोसी परिक्रमा दूसरे पड़ाव हरैया के लिए प्रस्थान कर गई। हरैया को पुराणों में हरि क्षेत्र भी कहा जाता है,क्योंकि यहां से कुछ ही दूर पर हत्या हरण तीर्थ स्थित है। जहां पर राम और रावण के युद्ध में रावण के वध के बाद भगवान राम को ब्रह्म हत्या का दोष लगा था,जिस से मुक्ति पाने के लिए श्री राम अपने कोट परिवारी जनों के साथ में हत्या हरण तीर्थ में स्नान करने के लिए गए थे। इसलिए इस क्षेत्र को हरि क्षेत्र अर्थात हरैया कहा जाता है। यहीं पर द्वितीय पड़ाव स्थल है द्वितीय पड़ाव स्थल पर प्रथम पड़ाव की अपेक्षा प्रशासन द्वारा बहुत कम व्यवस्था कराई गई ।

सुदूर देश से आए हुए परिक्रमाथी सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही दूसरे पड़ाव हरैया के लिए प्रस्थान कर गए। रास्ते में ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह भंडारे वह चाय नाश्ते की व्यवस्था परिक्रमा करने वालों के लिए की गई।कहा जाता है कि कोरौना में अश्वमेध यज्ञ कराने के बाद श्री राम जी इसी मार्ग से हरैया गए थे। इसीलिए परिक्रमा को रामादल भी कहा जाता है। रास्ते में चतुर्भुज मंदिर,कैलाश आश्रम आदि पौराणिक स्थलों का भी परिक्रमार्थी दर्शन करते है। हरैया जाते समय बीच में पड़ने वाली आदि माता गोमती नदी में भी स्नान ध्यान किया। इसके बाद हरदोई जनपद के लिए परिक्रमार्थी कूच कर गए।

मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला शिक्षकों ने किया प्रतिभाग


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) प्राथमिक विद्यालय शादीपुर नवीन में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ क्षेत्र के समस्त प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा विद्यालय को निर्धारित समय अवधि में निपुण बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करने की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने शिक्षकों का आवाहन किया कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि जब बच्चा प्रतिदिन विद्यालय आएगा तभी वह लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा, बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए बच्चों से आत्मिक संबंध स्थापित करते हुए अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की शिक्षा पर चर्चा करें। संकुल शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने शिक्षण योजना निर्माण कर प्रस्तुतीकरण किया तथा प्रतिभागियों से चर्चा की। संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पाठ पुस्तकों में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके मोबाइल व प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा शिक्षण करने से बच्चे रुचि पूर्वक एवं सरलता से सीखते हैं।

संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने अभ्यास पत्रक तथा मॉडल निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में शिक्षक विशुन कुमार वर्मा ने रीडिंग कम्पेन, रीड अलागं एप, सहज पुस्तकों की कहानी, तथा बिग बुक की कहानियों की उपयोगिता पर चर्चा की। कार्यशाला में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, दीपक सिंह पटेल, सुरेंद्र कुमार, मोहित शुक्ला, कमलेश कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, 3 अन्य घायल


धीरेन्द्र प्रताप सिंह

गोंदलामऊ (सीतापुर)संदना थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में पिता, पुत्री की मौत हो गई।वहीं पत्नी समेत दो अन्य बच्चे घायल हो गए। मृतक का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के गांगूपुर नेतलवा मार्ग पर मोटरसाइकिल पर पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग सवार थे। सामने से रामगढ़ चीनी मिल से ट्रैक्टर गन्ना खाली करके तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई।

 मोटरसाइकिल सवार विष्णु पुत्र गोबरे उम्र 35 वर्ष निवासी अनिरुद्धखेडा जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमुनिया अपनी ससुराल जा रहे थे। मौके पर मौत हो गई वही दीपांशु उम्र 10 वर्ष, सोभा उम्र 7 वर्ष, ;(पुत्र/पुत्री) विष्णु, रेशमा पत्नी विष्णु उम्र 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सोनम की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम ओदहरा स्थित अजय मुल्लू राम राम सागर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के संस्थापक रामसागर राजवंशी व स्कूल एडवाइजर दिवाकर मिश्रा के द्वारा मंगलवार को किया गया।

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही थे। कारागार मंत्री सुरेश राही के आगमन पर स्कूल के संस्थापक रामसागर राजवंशी ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, कविताएं डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रेरणादायक झलकियां प्रस्तुत की ।

इस अवसर पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनमें हमें अपना बचपन नजर आता है, इन बच्चों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक, ग्रामीण, स्कूल प्रबंधन व अभिभावक गण तथा नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।

युवती को छेड़ख़ानी करने वाले को दबोचा, पुलिस को सौंपा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निकट कॉलेज से वापस घर वापस जा रही दलित छात्राओं के साथ एक विशेष समुदाय के युवक ने छींटाकशी कर की छेड़छाड़। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के किया गया हवाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आज मंगलवार नगर क्षेत्र के एक कॉलेज से उसकी सगी बहन व चाचा की लड़की घर आ रही थी तभी गांव के निकट विशेष समुदाय के एक युवक के द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा,जिसके बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और ग्रामीणों ने उपरोक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 354 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

*एक शातिर अपराधी को 45 ग्राम स्मैक के साथ*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 45 ग्राम स्मैक के साथ बंदी बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर बिसवां मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान आज मंगलवार को सूचना के आधार पर धर्म कांटा के निकट से 45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त बंदी बनाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह व पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर नसीम खां पुत्र शरीफ खां निवासी मोहल्ला ठठेरीटोला को बिसवां रोड धर्मकांटा के पास से बंदी बनाया गया, जिसके कब्जे से 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । ज्ञातव्य है कि बंदी बनाया गये अभियुक्त नसीम खान के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध मादक द्रव्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है।पुलिस ने धारा 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।

चोरो ने विद्यालय में रसोई घर को बनाया निशाना


*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर)। अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय को बनाया निशाना रसोई घर व कक्ष का ताला तोड़कर सामान किया चोरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर के एक कमरे व रसोई का ताला काटकर अज्ञात चोरों ,ने 2 सिलेंडर, एक गैस भट्टी व कुछ बर्तन चोरी कर लिए।

आज मंगलवार को जब सुबह प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा विद्यालय पहुंचे तो उन्हें कक्ष एवं रसोईघर का ताला टूटा हुआ मिला, जांच के दौरान अज्ञात चोर दो गैस सिलेंडर, एक भट्टी एवं कुछ बर्तन चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा  ने चोरी की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी एवं  कोतवाली प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु दे दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मासिक रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं : डॉ. सुधीर



*सीके सिंह(रूपम)*


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया में मंगलवार को मानसिक  स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल से डॉ प्रांशु और उनकी टीम के द्वारा अड़तीस रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर डॉ सुधीर पांडेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया ने बताया कि मासिक रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। मानसिक रोग का पूरा इलाज है। उन्होंने कहा कि सभी को पूरी नींद लेनी चाहिए और अपने आप को बीमार नही समझना चाहिए। इस अवस पर डॉ अमित श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हर्ष विश्वकर्मा, एचईओ विजय कुमार, बीसीपीएम मनोज कुमार वर्मा, आशा बहुएं व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।