योगी सरकार ने बजट के सहारे भाजपा के सियासी एजेंडे को और उड़ान देने की कोशिश


उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023-24 के बजट के सहारे सबको साधने का काम करते हुए भाजपा के सियासी एजेंडे को और उड़ान देने की कोशिश की है। बजट के सहारे प्रदेश में 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद से अब तक राज्य की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सेहत सुधारकर लोगों की तरक्की, रोजगार, सुरक्षा तथा समृद्धि के लिए किए गए कामों का हवाला देकर भविष्य के लिए भी उनका भरोसा जीतने का प्रयास किया है। कोशिश यूपी की तरक्की और यहां के लोगों की समृद्धि के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली में भाजपा और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत समझाना ही नजर आ रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के बजट का लगभग 6.90 लाख करोड़ रुपये का आकार राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के सापेक्ष काफी बड़ा है । अर्थशास्त्री की माने तो यही तथ्य राज्य की आर्थिक रफ्तार को गति देने की सरकार की मजबूत कोशिशों का संकेत है । केंद्र सरकार के 1 फरवरी को प्रस्तुत बजट की घोषणाओं को उत्तर प्रदेश में जमीन पर उतारने तथा उनका लाभ राज्य को एवं यहां के लोगों को जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा मुहैया कराने की राज्य सरकार की बेकरारी का प्रमाण है ।

यह बेकरारी लोगों के बीच योगी सरकार की साख मजबूत करने के प्रयासों का भी आधार दिखती है। जिसका राजनीतिक लाभ मिलेगा ही। अर्थशास्त्री के मुताबिक जिस तरह बजट में सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूती देने पर जोर दिया है, वह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने के संकल्प पर सरकार के पूरी शिद्दत से काम करने का संदेश देने वाला है।

वित्त मंत्री ने बजट के जरिए सभी को संतुष्ट करने की कोशिश की है। सरकार ने इसके लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर हुए कामों को आधार बनाया गया है। युवाओं को टेबलेट, स्मार्टफोन देने के लिए बजट प्रावधान, गन्ना किसानों के किए गए भुगतान के साथ ग्रामीण युवाओं के लिए एग्रीटेक स्टार्ट अप के लिए बजट प्रावधान, मोटे अनाजों की खेती, प्राकृतिक खेती, जैव ऊर्जा, हरित ऊर्जा के लिए प्रोत्साहन को बजट प्रावधान, कल्याण कारी योजनाओं के लिए धन आवंटन, निर्मित हो रहे एक्सप्रेस वे के निर्माणों के विकास तथा उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए किए जा रहे जैसे कामों एवं गांवों को शहरी सुविधाओं से संपन्न करने के संकल्पों से सबको संतुष्ट करने का प्रयास कर सियासी संतुलन साधने का प्रयास हुआ है ।

वित्त मंत्री ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ का बजट मुरादाबाद व देवीपाटन मण्डल में विश्वविद्यालयों का एलान


उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। जिसमें मुरादाबाद व देवीपाटन मंडल में विश्वविद्यालयों का ऐलान किया गया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु वर्तमान में 19 राज्य विश्वविद्यालय, 01 मुक्त विश्वविद्यालय, 01 डीम्ड विश्वविद्यालय 30 निजी विश्वविद्यालय, 172 राजकीय महाविद्यालय, 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय एवं 7372 स्ववित्त पोषित महाविद्यालय संचालित हैं। नैक रैंकिंग में लखनऊ एवं गोरखपुर विश्वविद्यालयों को ए-डबल प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार के० जी०एम०यू० को भी नैक रैंकिंग में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है।

मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को ए श्रेणी प्राप्त हुई है। भारत में प्रथम बार किसी कृषि विश्वविद्यालय को नैक रैंकिंग प्रदान हुई है और यह श्रेय प्रदेश के कानपुर कृषि विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है। प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में से एमिटी विश्वविद्यालय को ए-श्रेणी तथा शारदा विश्वविद्यालय, गलगोटिया विश्वविद्यालय एवं जी.एल.ए. विश्वविद्यालय को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है।

प्रदेश में प्रथम बार 11 विश्वविद्यालयों द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की तैयारी कर सहभाग लिया है। चार विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय रैंकिंग हेतु क्यू.आई.एस. रैंकिंग में भाग ले रहे हैं। विन्ध्याचल धाम मण्डल में माँ विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है । देवीपाटन मण्डल में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। मुरादाबाद मण्डल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु 300 करोड़ रूपये व्यवस्था प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1,050 करोड़ रुपये का बजट

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बजट भाषण शुरू किया। 2023-24 के बजट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के लिये बजट में 1,050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। पूर्वदशम कक्षाओं (कक्षा 9 एवं 10) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र / छात्राओं हेतु योजनान्तर्गत छात्र / छात्राओं जिनके अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय ऐसे 2.50 लाख रूपये हैं, को अधिकतम रूपये 3000/- वार्षिक की छात्रवृत्ति से लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है । दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र / छात्राओं जिनके अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 2 लाख रूपये तक है। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिये अब तक 24 छात्रावासों एवं 11 विद्यालय भवनों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । वित्तीय वर्ष 2023 2024 में छात्रावास निर्माण / विद्यालय भवन निर्माण हेतु 6 करोड़ 81 लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।

पर्यटन के क्षेत्र में यह हुआ एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विकास के लिये आधारभूत संरचाओं में वृद्धि की गयी है। इससे पर्यटन वृद्धि के राजस्व में वृद्धि होने के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में 24 करोड़ 87 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ 83 लाख एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 04 लाख 10 हजार से अधिक रही है। स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत गोरखपुर- देवीपाटन डुमरियागंज का पर्यटन विकास, स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत जेवर दादरी सिकन्दराबाद नोएडा - खुर्जा बाँदा का समेकित पर्यटन विकास, जनपद मथुरा स्थित गोवर्धन के पर्यटन विकास हेतु स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। प्रयागराज के समेकित विकास हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। बौद्ध परिपथ के समेकित पर्यटन विकास हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। बुन्देलखण्ड का समेकित पर्यटन विकास हेतु 40 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। शुकतीर्थ धाम का समेकित पर्यटन विकास हेतु 10 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। प्रदेश में युवा पर्यटन को बढ़ावा देना हेतु 2 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म, लखनऊ बोर्ड की स्थापना हेतु 2.50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। अन्तराष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर के मेगा इवेन्ट हेतु 5 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद हेतु 2.50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

अन्नपूर्ति योजना हेतु 21,791 करोड़ 25 लाख की व्यवस्था प्रस्तावित

वित्त मंत्री ने बताया कि समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न का प्रतिमाह निशुल्क वितरण माह दिसम्बर 2022 तक कराया गया। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क कुकिंग गैस सिलिण्डर के रीफिल हेतु 3047 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। खाण्डसारी शक्कर योजना हेतु 218 करोड़ 40 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। प्रदेश में अनुपूरक पुष्टाहार से लगभग 1 करोड़ 85 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023 2024 के बजट में 291 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

लड़का पैदा होने पर एकमुश्त रूपये 20,000 व लड़की पैदा होने की स्थिति में 25,000 रूपये

वित्त मंत्री ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु प्रत्येक राजस्व मण्डल में 1000 बालक / बालिकाओं के लिये कक्षा 06 से कक्षा-12 तक अध्ययन हेतु अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन हैं । इन विद्यालयों का संचालन आगामी सत्र 2023 2024 से प्रारम्भ किया जाना है। अवशेष निर्माण कार्य हेतु 63 करोड़ रूपये तथा उपकरण आदि के क्रय हेतु लगभग 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिक के संस्थागत प्रसव की दशा में निर्धारित तीन माह के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि एवं रूपये 1000 को चिकित्सा बोनस तथा पंजीकृत पुरूष कामगारों की पत्नियों को रूपये 6000 एकमुश्त में दिये जाने का प्रावधान है । अधिकतम दो नवजात शिशुओं के पोष्टिक आहार हेतु लड़का पैदा होने पर एकमुश्त रूपये 20,000/- तथा लड़की पैदा होने की स्थिति में रूपये 25,000/- बतौर सावधि जमा जो 18 वर्ष के लिए होगा, भुगतान किया जायेगा। जन्म से दिव्यांग बालिकाओं को रूपये 50,000 बतौर सावधि जमा जो 18 वर्ष के लिए होगा, भुगतान किये जाने का प्रावधान है।

बिजली आपूर्ति को लेकर किए गए एलान

वित्तमंत्री ने कहा कि वर्तमान में जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे तहसील मुख्यालय पर 20 से 22 घण्टे और गांवों को 18 से 20 घण्टे बिजली दिये जाने का रोस्टर निर्धारित है।

01 अप्रैल, 2017 से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में 14:38 घण्टे तहसील क्षेत्र में 16:58 घण्टे तथा शहरी क्षेत्र में 21:08 घण्टे आपूर्ति के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में माह अप्रैल, 2022 से अक्टूबर 2022 तक औसतन ग्रामीण क्षेत्र में 17:26 घण्टे, तहसील क्षेत्र में 20:52 घण्टे तथा शहरी क्षेत्र में 23:26 घण्टे आपूर्ति की गई।

2017 के पूर्व प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, आज यह घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गई : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि देश की GDP में प्रदेश का योगदान 8 फीसदी से अधिक का हैं। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि वर्ष 2021 2022 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो देश की विकास दर से अधिक रही। वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिए GSDP में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गई है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है। वर्ष 2017 के पूर्व प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, आज यह घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गई है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि इस समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रु. से 86,728 करोड़ रु.अधिक है।

हाथरस में मैक्स और ट्रैक्टर में भिड़ंत, चार की मौत, एक दर्जन घायल


उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में लगुन-सगाई कर वापस लौट रहे मैक्स और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई, जिससे मैक्स में सवार चार लोगों की मौत और एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रुहेरी के निकट आधी रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे सैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।जिससे मैक्स सवार नक्से लाल पुत्र डालचंद्र, रिंकू पुत्र बाबूलाल, मिश्री लाल पुत्र जीतराम और बबलू पुत्र देशराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम, एएसपी व सीओ जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल परिसर में मृतकों व घायलों के परिवार के लोगों की भारी भीड़ लग गई।

बजट सत्र का आज दूसरा दिन, सीएम योगी ने कहा- हर मुद्​दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार


आज यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। विधानमंडल के सभी सदस्यों को सदन में सारगर्भित चर्चा कर समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देना चाहिए। सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को सदन के पटल पर रखने और प्रदेश सरकार का ध्यान उन मुद्दों की ओर आकर्षित करने का अवसर मिलेगा।

इसके पहले, सोमवार को सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और और कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत विकास और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह सफल है।

तीन आईएएस और 14 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, जानिये कौन कहां गया


उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार सुबह तीन आईएएस और 14 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार कई जिलों के जिलाधिकारी व कप्तान बदले जा सकते हैं। नौकरशाही में बड़े फेरबदल की संभावना है। गोंडा के सीडीओ पद से हटाए गए आईएएस गौरव कुमार को एलडीए में ओएसडी बनाया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस अनुज मलिक को अपर आयुक्त और आरएफसी गोरखपुर तथा राज्य संपत्ति विभाग में तैनात आईएएस सतीश पाल को एसीईओ नोएडा के पद पर नियुक्ति दी गई है।

एडीएम नमामि गंगे संजय पांडेय को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है। एसडीम रायबरेली अशोक सिंह को एडीएम नमामि गंगे झांसी व सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव विजेता को एडीएम भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम विनय गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव व ओएसडी प्रयागराज प्राधिकरण अभिनव रंजन श्रीवास्तव को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर नियुक्त किया गया है।

एडीएम वित्त एवं राजस्व संत कबीर नगर मनोज सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है। शामली में एसडीएम विशु राजा व गाजियाबाद में एसडीएम हिमांशु वर्मा को ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाया गया है। एसडीएम बाराबंकी प्रिया सिंह को ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है।

एडीएम न्यायिक रामपुर राजनारायण को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर, सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ अमरेश कुमार को अपर नगर आयुक्त मेरठ, एसडीएम हरदोई राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी अमित कुमार राठौर को सीआरओ मऊ व अभय कुमार पांडेय सीआरओ मऊ को अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है।

राज्यपाल आज विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेगी


यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। सोमवार को पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा के मंडप में विधानमंडल के दोनों सत्रों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए अभिभाषण पेश करेगी। योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।

विधानसभा में रविवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 20 फरवरी से शुरू हो रहा विधानमंडल का बजट सत्र को 6 मार्च तक संचालित करने की मंजूरी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को भी सत्र संचालित किया जाएगा। प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन समाप्त करना है इसलिए सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जाएगी।

21 फरवरी को अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कौल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। 22 फरवरी से ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। बैठक में तय किया गया कि तीन दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। उसके बाद 4 दिन बजट पर चर्चा होगी। 6 मार्च तक सदन आहूत किया जाएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय, विधायक लालजी वर्मा, बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह मौजूद थे।

अखिलेश की गैरहाजिरी में चाचा शिवपाल ने संभाली विधायक दल की कमान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक दल के बैठक में आज शिवपाल यादव पहुंचे सपा कार्यालय लिया विधायकों की बैठक। सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव से सम्बन्ध अच्छे होने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर करीब सात साल बाद रविवार को बैठक में पहुंचे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैर हाजिरी में आयोजित विधायक दल की बैठक की चाचा शिवपाल ने अध्यक्षता की। शिवपाल सिंह यादव ने कहा, अब आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए काम करूंगा। हम सबको मिलकर 2024 के लिए मजबूती से मैदान में उतरना है। रामचरित मानस को लेकर चल रहे विवाद पर शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को विराम लगाने की बात कहीं।

उन्होंने कहा, कि इस मामले में किसी भी कार्यकर्ता को कोई बयान नहीं देना है। उन्होंने कहा, सरकार हर मुद्दे पर विफल है, उसके बावजूद भी जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। शिवपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर लक्ष्य भी तय किया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा, हम लोकसभा चुनाव में करीब 40 सीटें जीतेंगे।

आगरा में आग में दो महिलाओं की जलकर मौत


उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति भी झुलस गया। घर में 5 घंटे बाद तिलक समारोह होना था। तभी खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। हलवाई के साथ पूड़ी बेलने के लिए आई दो महिलाएं जिंदा जल गईं। दुर्घटना से घर में चीख पुकार मच गई। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की है।

दरवन कॉलोनी के रहने वाले मदन कुमार के बेटे का रविवार को तिलक समारोह था। घर में सुबह से ही तैयारियां चल रही थीं। शाम को लड़की वालों को तिलक चढ़ाने आना था। समारोह के लिए हलवाई खाना तैयार कर रहे थे। पड़ोसी पंकज के घर में हलवाई खाना बना रहे थे।सुबह साढ़े 11 बजे अचानक सिलेंडर में आग लग गई। उसके बाद आग की तेज लपटें उठने लगीं। जिसकी चपेट में वहां सब्जी काट रहीं दो महिलाएं आ गईं। दोनों महिलाएं हलवाई कैलाशी के साथ आथीं।

ड़ोसी पंकज ने बताया कि वह घर के अंदर थे। अचानक से चीख-पुकार सुनी तो घर के बाहर आए। उन्होंने देखा कि आग लगी हुई है। आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आस-पास के लोग भी आ गए। फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आती ग्रामीणों ने आग पर काबू पर लिया।पंकज ने बताया हलवाई कैलाशी के साथ आईं शीला व मीना जिंदा जल गईं। जबकि हलवाई कैलाशी भी झुलस गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हलवाई को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।ई

सभी दलों को सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहयोग करना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने कहा कि सभी दलों को सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहयोग करना चाहिए। रविवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई।

 मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि वर्ष 2023 का प्रथम सत्र का आयोजन संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि सदन एक सार्थक चर्चा का माध्यम होता है। उन्होंने कहा कि यूपी ने कोराना काल में सदन का संचालन किया है। जिसे देश दुनिया सराहा गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ चर्चा के लिए सभी दल सहयोग करें।

विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी दलों से अभिभाषण के दौरान शांति बनाए रखने का आग्रह किया। महाना ने कहा कि सदस्य सदन में केवल हाजिरी न लगाए बल्कि सदन में उपस्थिति भी रहें जिससे प्रदेश का विकास हो सके। सदन में जनहित में सामूहिक चर्चा करनी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सुशासन के कारण ही सरकार दोबारा चुनकर आई है। उन्होेने कहा कि सदन चलने पर ही सभी समस्याओं का निदान होता है। इस अवसर पर अपना दल के रामनिवास वर्मा, लोकदल के राजपाल बालियान, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अनिल कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस की आराधाना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह मौजूद थे।

आप ने कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही बुलडोजर आहुति यज्ञ किया


फर्रुखाबाद। आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन और पदाधिकारियों ने बुलडोजर आहुति यज्ञ का किया गया l इस दौरान संजीव वर्मा फर्रुखाबाद नगर पालिका के प्रभारी बनाए गए lआम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन जिलाध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन सिन्धी धर्मशाला में किया गया। कार्यकर्ता सम्मलेन में सामजसेवी एव जानेमाने छात्र नेता संजीव वर्मा जी को नगर पालिका फर्रुखाबाद का प्रभारी नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में पत्रकार मौजूद रहे ।पत्रकार सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष व नगरपालिका प्रभारी ने जनप्रथिनिधियों से मुद्दों पर आधारित सबाल भी किये । क्लीनिक की व्यवस्था क्यों नहीं ।इस कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । ठा.कुलदीप सिंह जिला महासचिव, साहब भाई जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, अदनान शाह जिला सह प्रभारी, रमाकांत शाक्य उपाध्यक्ष, अंकित शाक्य आईटी सेल प्रभारी, नदीम शाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय कुमार पाल जिलाध्यक्ष सनिक प्रकोष्ठ,पूर्व डिप्टी एस.पी राजेश सिंह यादव, दिनेश शर्मा जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, फैजान जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, रामकिशन कश्यप, धुव राजपूत उपाध्यक्ष, अनूप वर्मा, एड.विनीत मिश्रा, प्रमोद शाक्य, सैय्यद वसीम अली (उवैस जरी आर्ट), एड.विजय प्रताप सिंह, गौरव मलिक प्रोपर्टी डीलर, रोशन जमा सर, एड.पवन दुबे, राशिदउद्दीन सिद्दीकी (अली इंटरप्राइजेज), मंजेश शाक्य, काशीराम कुशवाहा, पंकज वर्मा, अमित शाक्य आदि लोग मौजूद रहे ।