विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को आरपीएफ ने दबोचा

रोहतास। गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चंबल एक्सप्रेस से विदेशी शराब लेकर सासाराम आ रहे दो शराब तस्करों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सासाराम स्टेशन पर उतरने के दौरान दबोच

लिया। गिरफ्तार शराब तस्करों में सासाराम के आलमगंज निवासी बबलू कुमार केसरी एवं बिक्रमगंज के कृष्णा नगर निवासी चंदन कुमार सोनी शामिल है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों तस्करों को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से हीं आरक्षी कैसर जमाल खान व आरक्षी अभिषेक यादव द्वारा चिन्हित कर निगरानी की जा

रही थी तथा उक्त गाड़ी के सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचते ही आरपीएफ द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। इस दौरान दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के पास से बरामद पिट्ठू बैग व सादा झोला को खुलवाकर जब चेक किया गया तो उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई गईं। बबलू केसरी के कब्जे से 50 अदद ब्लैक डॉग व्हिस्की

प्रत्येक 180एम एल, 04 अदद ब्लैक एंड व्हाइट व्हिस्की प्रत्येक 180एम एल, एक स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल एवं 5000 रूपए नगद बरामद किए गए। जबकि चंदन कुमार सोनी के कब्जे से 131 अदद मैकडॉवेल व्हिस्की प्रत्येक 180एम एल, 02 अदद 8 पीएम व्हिस्की प्रत्येक 180एम एल, एक स्मार्टफोन तथा 190 रूपए नगद

बरामद कर जप्त कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए उक्त शराब तस्करों द्वारा तस्करी में सहयोग करने वाले सहयोगी का भी नाम बताया गया है। जिसके बारे में छानबीन की जा रही है। वहीं उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही वास्ते निरीक्षक मद्य निषेद्य विभाग को लिखित प्राथमिकी के साथ सुपुर्द किया गया है।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, कई अन्य घायल

रोहतास। जिले के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के समीप एक साथ कई शव के पहुंचने से पूरे परिसर में कोहराम मच गया तथा परिजनों के चीख-पुकार से पूरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा रहा।

पहली घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव के समीप की है। जहां बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

मृतक पप्पू बिंद एवं घायल अखिलेश बिंद व सुनील बिंद रंगपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र सासाराम के पुरानी जी टी रोड की बताई जाती है। जहां यामाहा शोरूम के समीप दो बाइक सवार युवक जेसीबी की चपेट में आ गए। जिससे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी निवासी आकाश कुमार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। वहीं अमरी टोला निवासी अनीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र से है। जहां भागीरथा हाई स्कूल के समीप डंपर एवं बाइक की सीधी टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर घर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई।

जिसकी पहचान गारा निवासी मनीष चौबे के 15 वर्षीय पुत्र गोपाल चौबे के रूप में हुई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को स्थानीय चौक पर रखकर मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया।

जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा तथा सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई। हालांकि प्रशासन की पहल पर किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया। जिससे पुनः यातायात को बहाल किया जा सका।

ट्रैक्टर एवं बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

रोहतास। दरिगांव थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव के समीप बुधवार को एक ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि इस घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिनका सासाराम स्थित सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रंगपुर गांव निवासी तीनों युवक अपने बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से सासाराम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बडुई उप स्वास्थ्य केन्द्र के समीप एक बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।

जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को सासाराम के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां एक युवक की इलाज के दौरान हीं मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल परिसर में जुटे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक रंगपुर गांव निवासी नंदू बिंद का पुत्र पप्पू बिंद बताया जाता है। साथ हीं घायलों में रंगपुर निवासी अखिलेश कुमार एवं सुनील बिंद शामिल हैं।

बिहार पुलिस दिवस पर रोहतास पुलिस ने जन सहभागिता रैली का किया आयोजन

रोहतास : बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर मंगलवार को रोहतास पुलिस ने जिला मुख्यालय सासाराम में एक जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया।

इस दौरान प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां लोगों को कानून के संदर्भ में भी कई जानकारियां दी गई।

रैली के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए रोहतास पुलिस ने कहा कि अपनी समस्याओं को पुलिस के समक्ष जरूर रखें। जिससे जनता की समस्याओं का अधिक से अधिक निपटारा किया जा सके।

सड़क दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमरजेंसी आदि के मामले में सहायता प्राप्त करने के लिए तुरंत इमरजेंसी नंबर 112 पर डायल करें। जिससे पीड़ित को जल्द से जल्द पुलिस द्वारा सहायता दिलाई जा सके।

वहीं पुलिस पब्लिक संबंध को प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं को भी उनकी समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखने का आग्रह किया गया।

बता दें कि इन दिनों डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के निर्देश पर पूरे बिहार में बीते दो दिनों से एक जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत पुलिस आम लोगों से मिलकर उनकी समस्या एवं शहर की गतिविधियों के बारे में फीडबैक ले रहे हैं। ताकि लोगों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि बिहार पुलिस उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राजद विधायक का बड़ा दावा, अगले महीने तेजस्वी यादव होंगे बिहार के मुख्यमंत्री

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिनारा से राजद विधायक विजय कुमार मंडल ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। 

राजद विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि अगले महीने डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार की कमान संभालेंगे। 

फागुन महीने के बाद मार्च महीना में सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को प्रभार सौंप देंगे तथा वे देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आएंगे। 

उन्होंने कहा कि 2025 तो अभी दूर है, जबकि हमें पूरी उम्मीद है कि अगले महीने हीं तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस पर उन्हें कोई शक नहीं है और नीतीश कुमार पर भी पूरा भरोसा है। 

सीएम नीतीश कुमार ने वादा भी किया है कि वह आने वाले समय में तेजस्वी को बिहार का प्रभार सौंप देंगे। इसलिए वे अपना वादा जरुर निभाएंगे। 

बता दें कि हाल हीं में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बयान देकर स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में तेजस्वी यादव के सीएम बनने की चर्चा करना अभी उचित नहीं है। उस समय की बात 2025 में हीं होगी। 

वहीं दूसरी ओर राजद विधायक का यह बयान मायने रखता है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा का उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना, कहा-अमित शाह के इशारे पर चल रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास : जिले के डेहरी-ऑन-सोन में पूर्व मंत्री सह जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नई पार्टी के गठन पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं करते। केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी का गठन या गठबंधन करते रहते हैं।

उन्हें जदयू में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद प्राप्त करने के बाद अपने नज़दीकियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित स्थान दिलाने की जरूरत थी। लेकिन उन्होंने भाजपा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर व्यक्तिगत लाभ के लिए जदयू से नाता तोड़ लिया।

राजद और जदयू का गठबंधन आरसीसी सीमेंट का गठजोड़ है कोई कितना भी प्रयास कर ले गठबंधन टूटेगा नही। हाँ यह अलग बात है कि कुछ नेता अपने लाभ के लिए इधर से उधर जा सकते हैं लेकिन गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है।

वही एक सवाल के जवाब पर भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के एकमात्र चेहरा है और कोई दूसरा चेहरा नहीं है। आरसीपी सिंह भी कभी जदयू का दूसरा चेहरा नहीं थे। वे पार्टी में रहकर सिर्फ टिकट बेचने का काम करते थे। जिन्हें अब पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

रोहतास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा दोनों पालियों में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

इसी दौरान सासाराम स्थित रामा जैन बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दुसरे की जगह परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सासाराम स्थित एक परीक्षा केंद्र पर बिक्रमगंज निवासी सरफराज हजम के पुत्र मोहम्मद नुरेज को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि सीसीटीवी कैमरे से लैस सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं डिजिटल फोटोग्राफी कराई जा रही है तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारीयों की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ जूते मोजे उतरवाकर हीं परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

बावजूद इसके परीक्षार्थी नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले के कई आला अधिकारी भी एक परीक्षा केंद्र से दूसरी परीक्षा केंद्र का जायजा ले रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

गैस सिलेंडर मे हुए रिसाव से कई घरो मे लगी भयंकर आग, सामान जलकर हुआ राख

रोहतास : सासाराम प्रखंड अंतर्गत बेलहर गांव में सोमवार की रात आग लगने से काफी संख्या में घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

बताया जाता है कि बेलहर गांव निवासी प्रीत राम के घर में विवाह कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में सामानों की खरीदारी की गई थी।

इसी दौरान घरेलू गैस के रिसाव के कारण घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे विवाह सामग्री, अनाज, नगदी सहित घरेलू कपड़े जलकर राख हो गए।

हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पूर्व हीं आग की लपटों ने प्रीत राम के घर सहित आसपास के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचाया।

गैस रिसाव से लगी आग देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई की आसपास के घरों में रखे समान भी जलकर राख हो गए।

आग लगी की घटना से बेलहर निवासी दिनेश कुमार, लालबाबू, उमेश कुमार, जगन्नाथ कुमार सहित अन्य लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं रात में घटी इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा तथा अग्निशमन टीम सहित स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

जबकि घटना की सूचना पर पहुंचे सासाराम अंचलाधिकारी, दरिगांव थानाध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया सत्येंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका ढांढस बढ़ाते हुए आग लगी में हुए नुकसान का आंकलन भी किया।

घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि रात में गैस लिंकेज से आग लगी की घटना घटी है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई घरों तक आग की लपेटे पहुंच गई। जिससे कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बंद घर देखकर चोरों ने किया हाथ साफ, घर का ताला तोड़ लाखों रुपये के उड़ाए आभूषण

रोहतास : जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोथा पंचायत के संसार डिहरी गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर नौ -दो ग्यारह हो गए। 

जानकारी के मुताबिक संसार-डिहरी गांव के पूर्व सैनिक श्याम कुमार पांडेय के घर में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा बंद दरवाजे का ताला तोड़कर कर श्री पांडेय के घर से लाखों रुपये के आभूषण लेकर भाग गए। 

बताया जाता है कि श्री पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ फिलहाल एक सप्ताह से बिक्रमगंज आवास पर रह रहे थे। 

इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में रखे करीबन ढ़ाई लाख रुपए के आभूषण जिसमें दो सिकड़ी, एक मंगटिका, एक मंगलसूत्र , चार गोल्ड मेडल के साथ कुछ पीतल के वर्तन चुराकर चंपत हो गए । 

सुबह होने के बाद ग्रामीणों ने जब गांव के बधार में टुटा हुआ बक्सा देखा तो उसमें पड़े आधार कार्ड व फोटो से पहचान कर गृह स्वामी को खबर दिया। 

सुचना पाते हीं पीड़ित परिवार ने अपने घर पहुंच सभी कमरों की तलाशी ली। जिसके पश्चात गृह स्वामी के पुत्र आशीष कुमार पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज करने हेतू थाने में लिखित आवेदन दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास मे बेखौफ अपराधियों का तांडव ,चलती ट्रेन में एक यात्री की कर दी गोली मारकर हत्या

रोहतास : जिले मे एकबार फिर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। पटना से चलकर भाया आरा होते हुए सासाराम आ रही एक पैसेंजर ट्रेन में रविवार की रात अपराधियों ने एक यात्री को गोली मारकर हत्या कर दी।

रेल पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने। घटना आरा सासाराम रेल लाइन के नोखा स्टेशन के समीप की बताई जाती है।

मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के घाटनडिहरा गांव निवासी मदन प्रसाद के रूप में हुई है।‌

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हरिनारायण राम ने बताया कि ट्रेन में घटी घटना के बाद फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा रेल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई है।

उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों को फिलहाल स्पष्ट करना जल्दबाजी होगी। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं रेल पुलिस द्वारा इस मामले में कुछ भी खुलासा किया जाएगा।

वहीं इस हत्या से विचलित मृतक के परिजन भी कैमरे के सामने कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पा रहे हैं। जिससे हत्या के पीछे साजिश का अंदेशा लगाना मुश्किल हो रहा है। जबकि 35 वर्षीय युवक की चलती ट्रेन में हत्या के बाद जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है।

बता दें कि घटना उस वक्त घटी जब उक्त युवक अपने पत्नी सहित अन्य परिजनों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ अज्ञात अपराधी युवक को गोली मारकर आराम से निकल गए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी