अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, कई अन्य घायल
रोहतास। जिले के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के समीप एक साथ कई शव के पहुंचने से पूरे परिसर में कोहराम मच गया तथा परिजनों के चीख-पुकार से पूरे दिन मातमी सन्नाटा पसरा रहा।
पहली घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव के समीप की है। जहां बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
मृतक पप्पू बिंद एवं घायल अखिलेश बिंद व सुनील बिंद रंगपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र सासाराम के पुरानी जी टी रोड की बताई जाती है। जहां यामाहा शोरूम के समीप दो बाइक सवार युवक जेसीबी की चपेट में आ गए। जिससे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी निवासी आकाश कुमार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। वहीं अमरी टोला निवासी अनीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र से है। जहां भागीरथा हाई स्कूल के समीप डंपर एवं बाइक की सीधी टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर घर लौट रहे एक युवक की मौत हो गई।
जिसकी पहचान गारा निवासी मनीष चौबे के 15 वर्षीय पुत्र गोपाल चौबे के रूप में हुई है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को स्थानीय चौक पर रखकर मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया।
जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा तथा सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई। हालांकि प्रशासन की पहल पर किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया। जिससे पुनः यातायात को बहाल किया जा सका।
Feb 22 2023, 19:33